Home Blog Page 6

6666.. बेबी डीविलियर्स-पोलार्ड का धमाल, आखिरी ओवर में हारी मुंबई इंडियंस, मार्करम ने खेली ताबड़तोड़ पारी

0

Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town, 20th Match: SA20 के 20वें मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एमआई केपटाउन को आखिरी ओवर में अद्भुत तरीके से चार रन से शिकस्त दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की नेतृत्व वाली एमआई केपटाउन निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई। टॉम अबेल (60 रन, 44 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town, 20th Match

मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि पहले खेलते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही| टीम को सिर्फ 10 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। शुरुआती झटके के बाद डेविड मलान और टॉम अबेल ने पारी को संभाला| दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। डेविड मलान ने 18 रन बनाए और अबेल ने 44 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली।

वहीं टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने भी 32 गेंद पर ताबड़तोड़ 54 रन बनाए| आखिर में त्रिस्तन स्टब्स ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए। एमआई की तरफ से कगिसो रबाडा ने सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई की टीम की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। लियाम लिविंगस्टोन ने 26 और सैम करन ने 30 रन का योगदान दिया।

कप्तान किरोन पोलार्ड ने 24 गेंद पर 30 और डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने 19 गेंद पर 03 छक्कों की मदद से 26 रन की आतिशी पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद मैच रोमांचक हो गया था| एमआई को आखिरी 4 गेंद पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लेकिन किरोन पोलार्ड के रन आउट होने से मैच (Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town, 20th Match) हाथ से निकल गया।

मुनरो-शाहीन अफरीदी की मेहनत बेकार, 6666.. आलीशान ने नाइटराइडर्स को दिलाई जीत, आंद्रे रसेल का धमाल

0

International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग T20 2024 के 10वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 16 गेंद शेष रहते 6 विकेट से पराजित किया। मुकाबले में पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 154/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। नाइटराइडर्स के अलिशान शरफू (47 गेंद, 4 छक्के, 82* रन) प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किये गये।

Abu Dhabi Knight Riders vs Desert Vipers, 10th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को शुरुआत खराब रही| टीम को शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर झटके लगे जिससे देखते ही देखते 90 के स्कोर तक टीम के 5 विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स अपना खाता नहीं खोल पाए। वहीं, वानिन्दु हसरंगा 14 और शादाब खान 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कप्तान कॉलिन मुनरो ने 44 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। शेरफेरन रदरफोर्ड ने 21 गेंद पर 28 और शाहीन अफरीदी ने 10 गेंद पर 15 रन बनाये। इस तरह टीम 20 ओवेर्स में 150 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। अबुधाबी नाइटराइडर्स की तरफ से इमाद वसीम और आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही|

टीम अबुधाबी ने 34 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहाँ से अलिशान शरफू ने इमाद वसीम (25) के साथ मिलकर टीम को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 113 तक पहुँचाया। इसके बाद शरफू और आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। शरफू ने 47 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, रसेल ने भी 10 गेंदों में 03 छक्के जड़कर नाबाद 24 रन बनाये।

666.. आंद्रे रसेल के छक्कों से दहला दुबई, शाहरुख खान की टीम को दिलाई जीत, मुनरो की तूफानी पारी बेकार

0

International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग T20 2024 के 10वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 16 गेंद शेष रहते 6 विकेट से पराजित किया। मुकाबले में पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 154/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। नाइटराइडर्स के अलिशान शरफू (47 गेंद, 4 छक्के, 82* रन) प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किये गये।

Abu Dhabi Knight Riders vs Desert Vipers, 10th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को शुरुआत खराब रही| टीम को शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर झटके लगे जिससे देखते ही देखते 90 के स्कोर तक टीम के 5 विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स अपना खाता नहीं खोल पाए। वहीं, वानिन्दु हसरंगा 14 और शादाब खान 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कप्तान कॉलिन मुनरो ने 44 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। शेरफेरन रदरफोर्ड ने 21 गेंद पर 28 और शाहीन अफरीदी ने 10 गेंद पर 15 रन बनाये। इस तरह टीम 20 ओवेर्स में 150 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। अबुधाबी नाइटराइडर्स की तरफ से इमाद वसीम और आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही|

टीम अबुधाबी ने 34 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहाँ से अलिशान शरफू ने इमाद वसीम (25) के साथ मिलकर टीम को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 113 तक पहुँचाया। इसके बाद शरफू और आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। शरफू ने 47 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, रसेल ने भी 10 गेंदों में 03 छक्के जड़कर नाबाद 24 रन बनाये।

रोहित की गलती से टीम इंडिया हार की कगार पर, तीसरे दिन इंग्लैंड ने दिखाया आईना, पोप ने तोड़ा 92 साल का रिकॉर्ड

0

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) का आज तीसरा दिन है। सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हुई। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त हासिल की।

टीम इंडिया की तरफ हरफनमौला रवींद्र जडेजा शतक से चूक गए। जडेजा 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, केएल राहुल ने 86 रन की पारी खेली। आपको बता दें इंग्लैंड के लिए सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए। इंग्लैंड की तरफ से पार्ट टाइम गेंदबाज जो रूट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। रूट का टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग स्पेल है। इससे पहले 2021 में उन्होंने अहमदाबाद में टीम इंडिया के खिलाफ ही आठ रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।

दूसरी पारी में इंग्लिश टीम आक्रामक बल्लेबाजी करती नजर आई। टीम इंडिया को पहली सफलता अश्विन ने जैक क्राउली को रोहित के हाथों कैच कराकर दिलाई। जैक 33 गेंद में 31 रन बना सके। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज डकेट 52 गेंद पर 47 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अनुभवी बल्लेबाज रूट सिर्फ दो रन ही बना पाए। जडेजा की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो 24 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6 रन के निजी स्कोर पर अश्विन ने कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया।

मैच के तीसरे दिन तीसरे सेशन में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने 154 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके की मदद से सेंचुरी पूरी की। ओली पोप ने खुलकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि भारतीय लेफ्टी स्पिनर अक्षर पटेल ने फोक्स के विकेट के साथ इस साझेदारी को तोड़ा। बेन फोक्स 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पोप का टीम इंडिया के विरुद्ध पहला टेस्ट शतक है।

रोहित से हो गयी चूक
रोहित अपने गेंदबाजों का सही प्रयोग नहीं कर सके| सिराज से रोहित ने सिर्फ तीन ओवर कराए| इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के समक्ष रोहित बतौर कप्तान रक्षात्मक रवैया अपनाते हुए नजर आये|

पोप ने शतक ठोक टीम इंडिया के जबड़े से छीनी जीत, 68 ओवर तक टीम इंडिया को तरसाया, टूटा 92 साल का रिकॉर्ड

0

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) का आज तीसरा दिन है। सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हुई। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त हासिल की।

टीम इंडिया की तरफ हरफनमौला रवींद्र जडेजा शतक से चूक गए। जडेजा 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, केएल राहुल ने 86 रन की पारी खेली। आपको बता दें इंग्लैंड के लिए सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए। इंग्लैंड की तरफ से पार्ट टाइम गेंदबाज जो रूट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। रूट का टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग स्पेल है। इससे पहले 2021 में उन्होंने अहमदाबाद में टीम इंडिया के खिलाफ ही आठ रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।

दूसरी पारी में इंग्लिश टीम आक्रामक बल्लेबाजी करती नजर आई। टीम इंडिया को पहली सफलता अश्विन ने जैक क्राउली को रोहित के हाथों कैच कराकर दिलाई। जैक 33 गेंद में 31 रन बना सके। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज डकेट 52 गेंद पर 47 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अनुभवी बल्लेबाज रूट सिर्फ दो रन ही बना पाए। जडेजा की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो 24 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6 रन के निजी स्कोर पर अश्विन ने कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया।

मैच के तीसरे दिन तीसरे सेशन में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने 154 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके की मदद से सेंचुरी पूरी की। ओली पोप ने खुलकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि भारतीय लेफ्टी स्पिनर अक्षर पटेल ने फोक्स के विकेट के साथ इस साझेदारी को तोड़ा। बेन फोक्स 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पोप का टीम इंडिया के विरुद्ध पहला टेस्ट शतक है।

85 छक्के-चौके, 48 ओवर में 529 रन, एक तिहरा शतक-एक शतक, टूटे 90 साल के रिकॉर्ड, रणजी में टेस्ट का बना मजाक

0

Ranji Trophy 2023-24: हैदराबाद (NexGen Cricket Ground, Hyderabad) में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले (Hyderabad vs Arunachal Pradesh, Plate) में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने बल्ले से ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अपने बल्ले से तिहरा शतक ठोक कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हैदराबाद के ओपनर तन्मय अग्रवाल ने बल्ले से तहलका मचा दिया। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने महज 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाए। मुकाबले के पहले दिन तन्मय अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। इस मैच में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने रिकॉर्ड 147 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) के द्वारा लगाया गया यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) भारत के ओर से सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 119 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी में अब तक 21 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) से पहले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में इतने ज्यादा छक्के कभी किसी ने नहीं लगाये थे।

Imageतन्मय अग्रवाल मैच के दूसरे दिन अपने बल्ले से और भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देख हर कोई दंग रह गया। अपनी बल्लेबाजी में अभी तक तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) 54 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा चुके हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) की पारी के दमपर हैदराबाद ने अब तक महज 48 ओवर में 1 विकेट के नुकसान 529 रन का स्कोर बना लिया हैं। इस मैच में तन्मय के अलावा कप्तान राहुल सिंह ने भी 185 रनों की शतकीय पारी खेली।

21 छक्के-33 चौके, भारतीय बल्लेबाज ने 147 गेंद पर ठोका तिहरा शतक, ध्वस्त 90 साल के 5 रिकॉर्ड

0

Ranji Trophy 2023-24: हैदराबाद (NexGen Cricket Ground, Hyderabad) में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले (Hyderabad vs Arunachal Pradesh, Plate) में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने बल्ले से ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अपने बल्ले से तिहरा शतक ठोक कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हैदराबाद के ओपनर तन्मय अग्रवाल ने बल्ले से तहलका मचा दिया। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने महज 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाए। मुकाबले के पहले दिन तन्मय अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। इस मैच में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने रिकॉर्ड 147 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) के द्वारा लगाया गया यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) भारत के ओर से सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 119 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी में अब तक 21 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) से पहले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में इतने ज्यादा छक्के कभी किसी ने नहीं लगाये थे।

तन्मय अग्रवाल मैच के दूसरे दिन अपने बल्ले से और भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देख हर कोई दंग रह गया। अपनी बल्लेबाजी में अभी तक तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) 54 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा चुके हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) की पारी के दमपर हैदराबाद ने अब तक 1 विकेट के नुकसान 529 रन का स्कोर बना लिया हैं। इस मैच में तन्मय के अलावा कप्तान राहुल सिंह ने भी 185 रनों की शतकीय पारी खेली।

6666… दासुन शनाका के तूफ़ान में उड़ी बाबर की टीम, WWWW.. गेंद से भी काटा बवाल, नबी की धुआंधार पारी बेकार

0

Bangladesh Premier League 2024: Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet में खेले गये बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 के नौवें मैच (Khulna Tigers vs Rangpur Riders, 9th Match) में खुलना टाइगर्स ने रंगपुर राइडर्स को 28 रनों से हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में 160/6 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में रंगपुर राइडर्स की टीम 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 131 का ही स्कोर बना सकी। खुलना टाइगर्स के दसुन शनाका को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए (33 गेंद 40 और 4/16) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Khulna Tigers vs Rangpur Riders, 9th Match

टूर्नामेंट के नौवें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खुलना टाइगर्स की शुरुआत खराब रही| टीम के कप्तान अनामुल हक़ 7 गेंदें खेलने के बावजूद खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। मोहम्मद हसन जॉय और अफीफ होसैन ने क्रमशः 7 और 4 का योगदान दिया। एविन लुईस ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेलकर 10वें ओवर में 64 के स्कोर पर आउट हुए।

यहाँ से श्रीलंका का कप्तान दसुन शनाका और मोहम्मद नवाज़ ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई| दोनों मिलकर स्कोर को 140 के पार ले गए। शनाका ने 33 गेंदों 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वहीं नवाज़ ने 34 गेंदों में 5 चौके और 03 छक्कों की मदद से 55 रन बनाये। रंगपुर राइडर्स की तरफ से हसन महमूद ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स की शुरुआत भी खराब रही| टीम ने सबसे पहले बाबर आज़म का विकेट गंवाया, जो सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ओवर में चलते बने। इसके बाद विंडीज बैटर ब्रैंडन किंग ने 1 और रोनी तालुकदार ने 15 रन का स्कोर खड़ा किया। शमीम होसैन ने 30 रनों की पारी खेली और 61 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

यहाँ से विकेटों का सिलसिला जारी रहा और इनके बीच मोहम्मद नबी ने 30 गेंदों में 4 चौके और 03 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर जीत दिलाने का असफल प्रयास किया। खुलना टाइगर्स की तरफ से दसुन शनाका ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।

सरफराज़ और मुशीर ने मचाया तहलका, एक ही दिन अलग-अलग मैचों में जड़े शतक

0

Sarfaraz Khan and Musheer Khan: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन काफी व्यस्त है। एक तरफ भारत सीनियर टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन का खेल खेला गया तो दूसरी ओर भारत ए ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं भारतीय अंडर-19 टीम इस समय आयरलैंड के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेल रही है। इन मैचों के दौरान भारत के लिए दो भाइयों ने शतकीय पारियां खेली हैं।

25 जनवरी का दिन भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान और मुशीर खान की भाइयों की जोड़ी के नाम रहा। सरफराज खान ने भारत ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ एक शतकीय पारी खेली। वहीं, दूसरी ओर अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलते हुए मुशीर खान ने भी एक शानदार शतक जड़ा। बता दें ये दोनों सगे भाई हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन सरफराज खान के बल्ले से एक शानदार पारी खेली। सरफराज खान ने 161 रनों की पारी खेली। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका 14वां शतक है। इस पारी के दौरान सिर्फ 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 160 गेंदों की अपनी पारी में सरफराज ने 18 चौके और 5 छक्के भी जड़े।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली। इस मैच में मुशीर खान भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। इस मैच में मुशीर खान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेली। मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान उदय के साथ 156 रन की अहम साझेदारी भी की, जिसके चलते भारतीय टीम बोर्ड में 301 रन लगाने में कामयाब रही।

जानिए कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं सानिया मिर्जा, जीती हैं आलीशान जिंदगी

0

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा का जन्म 15 नवम्बर 1986 को मुंबई में हुआ. सानिया मिर्जा की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के एन ए एस आर स्कूल में हुई. तत्पश्चात सानिया ने हैदराबाद के ही सेंट मैरी कॉलेज से स्नातक किया. सानिया मिर्जा ने 11 दिसम्बर 2008 को चेन्नई में एम जी आर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त हुई.

टेनिस खिलाड़ी सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा एक खेल संवाददाता थे तथा माँ नसीमा मुंबई में प्रिंटिंग व्यवसाय से जुड़ी एक कंपनी में काम करती थीं. कुछ समय के बाद उन्हें और छोटी बहन ‘अनम’ को हैदराबाद जाना पड़ा जहां एक पारंपरिक शिया खानदान के रूप सानिया का बचपन गुजरा.

पिता के सहयोग और अपने दृढ़ संकल्प के सहारे वह आगे बढ़ती चली गई. हैदराबाद के निज़ाम क्लब में सानिया ने महज 6 वर्ष की उम्र से टेनिस खेलना शुरु कर दिया था.

भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति लगभग 184 करोड़ भारतीय रुपये है. टेनिस के आलावा सानिया मिर्जा की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और विभिन्न परियोजनाओं में व्यक्तिगत निवेश से आता है.

शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा सालाना 3 करोड़ से ज्यादा स्पोर्ट्स से और 25 करोड़ विज्ञापनों के एंडोर्समेंट से कमाती हैं. टेनिस स्टार ‘सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी’ नाम से एक अकादमी भी चलाती हैं. इनकी इस टेनिस अकादमी में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण ग्रास रूट स्तर से विश्व चैम्पियनशिप स्तर तक विश्व स्तरीय सुविधाए प्रदान की जाती हैं

Sania Mirza Wiki, Height, Age, Boyfriend, Husband, Children, Family, Biography & More – WikiBioटेनिस सनसनी सानिया मिर्जा भारत के हैदराबाद में एक लग्जरी घर में रहती हैं. टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने साल 2012 में एक घर खरीदा था और इसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रूपए हैं.

सानिया मिर्जा का दुबई में एक खूबसूरत आलीशान बंगला भी है. सानिया मिर्जा का एक बंगला द्वीप पर स्थित है और इसके अपने निजी समुद्र तट पर हैं.