Home Blog

महिला क्रिकेट की ‘शोएब अख्तर’ शबनीम इस्माइल रचा इतिहास, फेंकी इतिहास की सबसे तेज़ गेंद

0

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने महिला क्रिकेट में क्रांति ला दी है. ऐसा उन्होंने WPL की पिच पर सबसे तेज गेंद फेंककर किया. अब आप कहेंगे कि सबसे तेज गेंद फेंकने का क्रांति लाने से क्या मतलब? तो इन दोनों के बीच कनेक्शन हैं, जिसकी हम चर्चा करेंगे लेकिन उससे पहले उस सबसे तेज गेंद की रफ्तार का अंदाजा लगा लेना जरूरी है, जिसके चलते ये पूरी बात छिड़ी है. शबनीम इस्माइल ने जो सबसे गेंद फेंकी उसकी रफ्तार 132.1kmph रिकॉर्ड की गई है.

WPL 2024 में 5 मार्च की शाम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इसी मुकाबले के दौरान शबनीम इस्माइल ने वो गेंद फेंकी, जो कि WPL यानी महिला प्रीमियर लीग ही नही बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास की भी सबसे तेज गेंद आंकी गई. मतलब इतनी तेज गेंद महिलाओं के इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पहले कभी नहीं फेंकी गई.

इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में भी वैसे सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड शबनीम इस्माइल के नाम ही दर्ज है, जो उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128 kmph की रफ्तार से फेंकी थी. लेकिन, इस बार तो उन्होंने 130 kmph का बैरियर तोड़कर क्रांति ही ला दी है, क्योंकि महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 130 किलोमीटर के भी ज्य़ादा की रफ्तार से गेंद डाली है.

अब सवाल है कि मैच में शबनीम इस्माइल ने सबसे तेज गेंद फेंकी कब? तो बता दें कि ये मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद रही. शबनीम की रिकॉर्डतोड़ रफ्तार से सनी इस गेंद को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेग लेनिंग ने खेला. लेनिंग रफ्तार से चूक गई और गेंद सीधा जाकर उनके पैड पर लगी. LBW की जोरदार अपील हुई पर अंपायर ने वो अपील खारिज कर दी.

Pankaj Udhas Networth: जानिए कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक थे पंकज, 51 रूपये थी पहली कमाई

0

Pankaj Udhas Networth: पंकज उधास कैंसर से जंग हार गए और इलाज के दौरान मुंबई में आज उनका निधन हो गया है. वे चार महीने से बीमारी से जूझ रहे थे. अनूप जलोटा ने बताया कि पंकज को पैंक्रियाज का कैंसर था. गजल गायिकी की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली हस्ती ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन जाते-जाते वे अपनी फैमिली के लिए करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं.

गजल गायक पंकज उधास लाइमलाइट से दूर रहते थे लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते थे. अपनी जिंदगी में उन्होंने खूब नाम कमाया और साथ ही पैसा भी कमाया.  उन्हें 2006 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज उधास 24 से 25 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे.

मुंबई में कल होगा अंतिम संस्कार
पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में आज सुबह 11 बजे मुंबई में आखिरी सांस ली. कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे और इसी दौरान उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किए जाने की खबर है.

‘पंकज के निधन के बारे में सुनना अविश्वसनीय’
गजल गायक पंकज उधास के निधन पर फिल्म जगत को गहरा सदमा लगा है. फिल्म प्रेजेंटर मनोज देसाई ने पंकज उधास को याद करते हुए बताया कि वे और उधास एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. वे पंकज उधास के कई शो का भी हिस्सा रहे. अब उधास के निधन पर शोक जाहिर करते हुए मनोज देसाई ने कहा, ‘पंकज जी के निधन के बारे में सुनना बहुत अविश्वसनीय है. उनकी आत्मा को शांति मिलें. उन्होंने कहा, भगवान उनके परिवार को आशीर्वाद दें.’

सरफराज़ से पहले ये बल्लेबाज़ भी हो चुके हैं जडेजा की वजह से रन आउट, लिस्ट में हार्दिक का नाम भी शामिल

0

Sarfaraz Khan Run Out: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे और अपने टेस्ट डेब्यू पर वो ऐसे बैटिंग कर रहे थे मानो उन पर कोई दबाव नहीं है. सरफराज ने सिर्फ 48 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया और इंग्लिश स्पिनर्स को तो सेट ही नहीं होने दिया. ऐसा लग रहा था कि सरफराज़ अपने डेब्यू पर शतक भी लगा देंगे लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

सरफराज को रविंद्र जडेजा ने रनआउट करवाकर ना सिर्फ सरफराज के घरवालों का दिल तोड़ा बल्कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी गुस्सा दिला दिया। सरफराज के 61 रन पर रन आउट होने के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में काफी नाखुश दिखे और उन्होंने गुस्से में अपनी टोपी जमीन पर पटक दी।

सरफराज का रनआउट भारतीय पारी के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला जब जिम्मी एंडरसन की गेंद को जडेजा ने मिडऑन की तरफ खेल दिया और वो शॉट खेलते ही सिंगल के लिए आगे बढ़ गए। सरफराज भी उनकी कॉल का जवाब देते हुए काफी आगे तक चले गए थे लेकिन जडेजा ने जैसे ही देखा कि मार्क वुड गेंद पर काफी तेजी से आ रहे हैं उन्होंने सरफराज को सिंगल के लिए मना कर दिया और वो वापस अपनी क्रीज़ में चले गए लेकिन सरफराज अपनी क्रीज़ पर जब तक पहुंचते उससे पहले ही वुड ने डायरेक्ट हिट लगाकर सरफराज की पारी का अंत कर दिया था।

हैदराबाद टेस्ट में अश्विन को कराया था रन आउट

हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन टी ब्रेक के बाद जब केएस भरत के रूप में भारत को छठा झटका लगा था तो उसके बाद अश्विन बैटिंग करने आए थे। अश्विन ने 10 गेंद खेलने के बाद क्रीज पर पैर जमाए ही थे कि जडेजा की एक गलती ने अश्विन को पवेलियन भेज दिया। जो रूट के ओवर की एक गेंद पर अश्विन ने रन लेने के लिए कॉल किया। अश्विन की कॉल के जवाब में जडेजा ने क्रीज छोड़ दी थी, लेकिन तभी टॉम हार्डली ने गेंद को पकड़ लिया। यह देख जडेजा क्रीज में वापस लौट गए और अश्विन दूसरे छोर पर विकेटकीपर ने अश्विन को रन आउट कर दिया।

7 साल पहले पांड्या हुए थे रन आउट

जडेजा की इस भूल ने फैंस को 7 साल पुराना एक मैच याद दिला दिया है जहां इसी तरह जडेजा से बड़ी गलती हुई थी और उनके कारण हार्दिक पंड्या रन आउट हो गए थे। यह मैच 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 339 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया 158 पर ऑलआउट हो गई थी। इसी मैच में जडेजा की गलती की वजह से हार्दिक पंड्या रन आउट हुए थे। पंड्या जब रन आउट हुए थे तो उस वक्त विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे और 43 गेंद में 76 रन ठोक चुके थे। उनके खेलने के अंदाज से लग रहा था कि वह मैच को भी जिता सकते थे, लेकिन जडेजा की चूक ने हार्दिक को आउट करा दिया था।

जडेजा ने कराया सरफराज़ को रन आउट, तो गुस्से में रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन, रोने लगे सरफराज़, VIDEO

0

Sarfaraz Khan Run Out: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे और अपने टेस्ट डेब्यू पर वो ऐसे बैटिंग कर रहे थे मानो उन पर कोई दबाव नहीं है। सरफराज ने सिर्फ 48 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया और इंग्लिश स्पिनर्स को तो सेट ही नहीं होने दिया।ऐसा लग रहा था कि सरफराज़ अपने डेब्यू पर शतक भी लगा देंगे लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

सरफराज को रविंद्र जडेजा ने रनआउट करवाकर ना सिर्फ सरफराज के घरवालों का दिल तोड़ा बल्कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी गुस्सा दिला दिया। सरफराज के 61 रन पर रन आउट होने के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में काफी नाखुश दिखे और उन्होंने गुस्से में अपनी टोपी जमीन पर पटक दी।

सरफराज का रनआउट भारतीय पारी के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला जब जिम्मी एंडरसन की गेंद को जडेजा ने मिडऑन की तरफ खेल दिया और वो शॉट खेलते ही सिंगल के लिए आगे बढ़ गए। सरफराज भी उनकी कॉल का जवाब देते हुए काफी आगे तक चले गए थे लेकिन जडेजा ने जैसे ही देखा कि मार्क वुड गेंद पर काफी तेजी से आ रहे हैं उन्होंने सरफराज को सिंगल के लिए मना कर दिया और वो वापस अपनी क्रीज़ में चले गए लेकिन सरफराज अपनी क्रीज़ पर जब तक पहुंचते उससे पहले ही वुड ने डायरेक्ट हिट लगाकर सरफराज की पारी का अंत कर दिया था।

इसके बाद सरफराज और उनका परिवार भी काफी दुखी नजर आया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अपना गुस्सा दिखाते हुए कैप फेंक दी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं और फिलहाल क्रीज़ पर जडेजा शतक बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव निभा रहे हैं।

वनडे में बने 720 रन… हारकर भी अफगान लड़ाकों ने इतिहास रचा, टूट गया साउथ अफ्रीका का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

0

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने पथुम निसांका के रिकॉर्ड दोहरे शतक के दम पर पहले वनडे में अफगानिस्तान को हरा दिया. इस मुकाबले में बेशक मेजबान टीम की जीत हुई हो बावजूद इसके अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. हाईस्कोरिंग मुकाबले में 55 रन के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लोट चुकी थी लेकिन इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने तूफानी पारी खेलकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया. दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी कर विश्व कीर्तिमान कायम किया. उमरजई और नबी का नाम अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने श्रीलंका- अफगानिस्तान वनडे मैच में (SL vs AFG) छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 242 रन की साझेदारी निभाई. यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी भी हारने वाली टीम की ओर से किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रन की पार्टनरशिप है. उमरजई और नबी की जोड़ी ने 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा जो साउथ अफ्रीका की ओर से गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स की जोड़ी ने बनाए थे. कर्स्टन और गिब्स की जोड़ी ने साल 2000 में कोच्चि में 235 रन की साझेदारी की थी.

5 विकेट गंवाने के बाद सबसे बड़ा स्कोर
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 5 विकेट गंवाने के बाद किसी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का भी यह रिकॉर्ड है. अफगानिस्तान ने शुरुआती 5 विकेट गिरने के बावजूद 284 रन जोड़े जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था जिसने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 267 रन बनाए थे.

ऐसा रहा मैच का रोमांच
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर पथुम निसांका के नाबाद 210 रन और अविष्का फर्नांडो के 88 रन की मदद से 50 ओवर में 3 विकेट पर 381 रन का स्कोर बनाया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. एक समय अफगानिस्तान को स्कोर 55 रन पर 5 विकेट हो गया था. उसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और मैच में रोमांच पैदा कर दिया. उमरजई ने 115 गेंदों पर नाबाद 149 रन बनाए जबकि नबी ने 130 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट पर 339 रन बनाने में सफल रही. हालांकि उसे 42 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा.

6,6,6,6,6,6,6… आंद्रे रसेल ने मचाया तहलका, T20I में रदरफोर्ड के साथ मिलकर बना दिया World Record

0

Andre Russell Record in T20I: ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI 3rd T20I) के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Records for T20I Matches) बना दिया है. दरअसल, शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर रसेल ने 139 रन की साझेदारी छठे विकेट के लिए की, जो टी-20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड (Highest partnership for the sixth wicket in T20I) है. शेरफेन रदरफोर्ड ने जहां 40 गेंद पर 67 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं रसेल ने 29 गेंद पर 71 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. रसेल ने पहले 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले 4 गेंद में 21 रन बनाए. रसेल के साथ रदरफोर्ड ने अपनी पारी में 40 गेंद का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों के कारनामें को देखकर विश्व क्रिकेट भी हैरान है.

रसेल ने एडम जैम्पा (Andre Russell vs Australia 3rd T20, Adam Zampa) के एक ओवर में 28 रन बनाए. दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में रसेल के सामने जैम्पा गेंदबाजी करने आए. रसेल ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, फिर दूसरी गेंद पर रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर चौका , इसके बाद चौथी गेंद, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 3 गेंद पर 3 छक्का लगाकर जैम्पा की खूब खबर ली. जैम्पा ने 4 ओवर में 65 रन दिए. रसेल और रदरफोर्ड ने मिलकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा आपको बता दें कि रसेल टी-20 क्रिकेट में  8,000  ज्यादा रन और 400 विकेट का डबल पूरा करने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.

कौन है हरजस सिंह? जिन्होने तोड़ा टीम इंडिया का चैम्पियन बनने का सपना, भारत से है खास नाता

0

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. भारत के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया जिसमें हरजस सिंह की अर्धशतकीय पारी अहम रही. भारत के खिलाफ इस मैच में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे.

भारत के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप में 19 साल के हरजस सिंह ने मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 रन की बेहतरीन पारी खेली. 64 बॉल पर 3 चौके और इतने ही छक्के की मदद से इस पारी को खेल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 253 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

हरजस सिंह का परिवार 24 साल पहले चंडीगढ़ से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था. 2014 में पिता इंद्रजीत सिंह ने भारत छोड़कर सिडनी में जाकर बसने का फैसला लिया था. हरजस के पिता ट्रैवल इंडस्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं. हरजस की माता भी खेल से जुड़ी हुई हैं और वह स्टेट लेवल लॉन्ग जंपर रह चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल रहे इस युवा के चाचा भारत में ही रहते हैं. साल 2015 में हरजस आखिरी बार भारत आए थे.

तीसरे टेस्ट में सरफराज़ खान का डेब्यू पक्का! इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को भी मिलेगी टेस्ट कैप

0

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान डेब्यू करने वाले हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के राजकोट टेस्ट से बाहर होने के बाद सरफराज की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय है। सरफराज को सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। सरफराज का यह इंतजार खत्म होने वाला है। सरफराज के साथ-साथ ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है।

सरफराज खान राजकोट में करेंगे डेब्यू

सरफराज खान ने पिछले तीन घरेलू सीजन में लगातार 100 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। उन्हें पहली बार इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया। पहले टेस्ट में सरफराज को जगह नहीं मिली वहीं दूसरे टेस्ट रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला। इंडियन एक्सप्रेस से सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि सरफराज को राजकोट में टेस्ट कैप दी जाएगी।

ध्रुव जुरेल को भी राजकोट में टेस्ट कैप में मिल सकती है। उत्तर प्रदेश के 23 साल के खिलाड़ी को केएस भरत की जगह मौका मिल सकता है। भरत ने सीरीज में विकेटकीपिंग तो अच्छी की है लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर सकता है।

U19WC: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद फूट फूटकर रोने लगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, मुंह छिपाने को हुए मजबूर

0

ऑस्ट्रेलिया ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना भारत से होगा. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई. लो स्कोरिंग सेमीफाइनल में गजब का ड्रामा देखने को मिला. एक समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की 164 रन पर 9 विकेट झटक चुकी थी लेकिन उसके गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं निकाल सके. नतीजतन पाकिस्तान को सेमीफाइनल मुकाबाल गंवाना पड़ा. हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर ही फूट फूटकर रोते नजर आए. कोई बाउंड्री के पास लेटकर रोता दिखाई दिया तो कोई पिच पर ही बैठकर रोने लगा.

साउथ अफ्रीका के बेनोनी शहर में खेले गए अंडर 19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) ने टॉम स्ट्रैकर (Tom Straker) की धारदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 179 रन पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया को आसानी से रन नहीं बनाने दिए. मैच में कभी पलड़ा पाकिस्तान का भारी दिखा तो कभी ऑस्ट्रेलिया का. बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने एक समय 164 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट झटक लिए थे. यहां से लग रहा था कि पाकिस्तान टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी लेकिन आखिरी विकेट के लिए राफ मैकमिलन ने कैलम विडलार के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

उबैद शाह बाउंड्री लाइन पर लेटकर रोने लगे
मैकमिलन ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तानियों का दिल तोड़ दिया. मोहम्मद जीशान की गेंद पर मैकमिलन ने शानदार चौका जड़ा जिसे रोकने के लिए नसीम शाह के छोटे भाई उबैद शाह बाउंड्री के नजदीक तक गए लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन को आसानी से टच कर गई. इसके बाद उबैद बाउंड्री लाइन के नजदीक ही लेटकर मुंह छिपाकर रोने लगे वहीं गेंदबाज जीशान तो क्रीज पर ही बैठकर भावुक हो गए. यही हाल पाकिस्तान के लगभग सभी खिलाड़ियों का रहा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में 11 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल
अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी में खेला जाएगा. भारत की नजर जहां खिताबी सिक्सर पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया चौथी बार चैंपियन बनने की ओर देख रहा है. भारत ने पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से मात देकर नौवीं बार फाइनल में एंट्री मारी है.

भारतीय टीम को U19 वर्ल्डकप जीता चुके हैं ये 5 कप्तान, जानिए कौन अब क्या कर रहा है?

0

रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेला जायेगा. भारतीय टीम 9वींं बार वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है. वह पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उस दौरान टीम की कमान किसके हाथों में थी. बता दें, भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारन के पास काफी बेहतरीन मौका है अपना नाम इस लिस्ट में शामिल करने का.


मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif): भारतीय टीम ने अपना पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप मोहम्मद कैफ की कप्तानी में ही जात था. भारत ने साल 2000 में पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप टाइटल जीता था. फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था, जिसे छह विकेट से जीतकर कैफ की टीम ने ट्रॉफी उठाई थी.

मोहम्मद कैफ

विराट कोहली (Virat Kohli):अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय अंडर-19 टीम की कमान संभाल रहे थे. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरी बार ये टाइटल अपने नाम किया था. फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने जीता था.

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand):  तीसरी बार भारत ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. तब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था भारतीय टीम ने उस मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया था. ऐसा माना जा रहा था कि उन्मुक्त चंद भी विराट की तरह बड़े प्लेयर बनेंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब वह USA के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और इस साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में  USA के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Show): साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद शॉ को टीम इंडिया में भी मौका मिला, मगर वह एक अनलकी प्लेयर साबित हुए. कभी डोपिंग, कभी इंजरी, तो कभी किसी और विवाद के चलते वह एक्शन से दूर रहे. नतीजन, वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं.

यश धुलः (Yash Dhull) भारत ने 5वीं बार यश ढुल की कप्तानी में 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. फाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जिसे जीतकर भारतीय टीम रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनी.