WORLD

5 पीएचडी, 18 भाषाओं का ज्ञान… मिलिए अब्दुल करीम से जो दुनिया के सबसे पढ़े लिखे इंसान हैं!

Most Educated Man: क्या आपको दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा व्यक्ति कौन है? ये व्यक्ति अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे देशों से नहीं है, जहां दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं. बल्कि ये व्यक्ति अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से है. यहां के डॉ अब्दुल करीम बांगुरा को दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा व्यक्ति माना जाता है.

Dr. Abdul Karim Bangura लेखक, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्चर और साइंटिस्ट हैं. उनके पास कुल मिलाकर पांच विषयों में पीएचडी है.डॉ अब्दुल करीम का जन्म 26 अगस्त, 1953 को सिएरा लियोन के बो प्रांत में हुआ. उनके पिता का नाम अली कुंडा बांगुरा था, जो उत्तरी सिएरा लियोन में स्थित पोर्ट लोको शहर के बांगुरा प्रमुखों के वंशज थे. अब्दुल करीम के पिता पेशे से एक इंजीनियर थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह अपने पिता से काफी प्रभावित हैं.

अगर अब्दुल करीम के पीएचडी डिग्री की बात करें, तो उनके पास पीएचडी इन पॉलिटिकल साइंस, पीएचडी इन डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, पीएचडी इन लिंग्विस्टिक, पीएचडी इन कंप्यूटर साइंस और पीएचडी इन मैथमैटिक्स है. इसके अलावा बीए इन इंटरनेशनल स्टडीज, एमए इन इंटरनेशनल अफेयर्स और एमएस इन लिंग्विस्टिक की डिग्री भी है.

डॉ अब्दुल करीम ने 35 किताबों और 250 स्कॉलर्ली आर्टिकल्स को लिखा या एडिट किया. वह कुल मिलाकर 18 भाषाओं को बोल सकते हैं. इसमें इंग्लिश, टेमने, मेंडे, करियो, फुला, कोनो, लिंबा, शेर्बो, स्वाहिली, स्पेनिश, इटालियन, फ्रेंच, अरबी, हिब्रू, जर्मन और स्वीडिश शामिल हैं.

अब्दुल करीम ने अपनी शुरुआती शिक्षा सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन इंडिपेंडेंस प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल से की. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. आगे उन्होंने अमेरिका की नागरिकता भी ले ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *