Home Blog Page 3

66666.. रसेल के तूफ़ान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, शाहरुख की टीम ने 29 रन से रौंदा, वॉर्नर-होल्डर का तूफ़ान बेकार

0

International League T20, 2024: International League T20, 2024 के 20वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने दुबई कैपिटल्स को 29 रनों से पराजित किया। मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 183 का स्कोर खड़ा किया| शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में पहले खेलते हुए Abu Dhabi Knight Ridersने 183 रन बनाये| जवाब में Dubai Capitals की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 154 रन ही बना सकी|

आंद्रे रसेल ने 16 गेंदों में 03 छक्कों की मदद से 41 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं पेपर ने 32 रन, विली ने 26 रन और इवांस ने 21 रन का योगदान दिया| जवाब में दुबई कैपिटल्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 154/8 का ही स्कोर बना सकी। डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों में 03 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 42 और जेसन होल्डर ने 21 गेंदों में 42 रन बनाये। अबुधाबी नाइटराइडर्स के डेविड विली को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए (18 गेंद 26* और 2/23) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

6666.. 120 किलो के आजम खान ने की छक्कों की बारिश, तूफानी फिफ्टी में 9 गेंद में कूटे 44 रन, अकेले दिलाई जीत

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 19वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से पराजित किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 160/7 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 16.5 ओवर में 161/4 रन का स्कोर बनाकर शानदार जीत दर्ज की। डेजर्ट वाइपर्स के आज़म खान (20 गेंद, 4 छक्के, 50* रन और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Desert Vipers vs Gulf Giants, 19th Match

दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही| टीम के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 31 और जॉर्डन कॉक्स ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं, शिमरोन हेटमायर की भी फॉर्म में वापसी हुई| शिमरोन हेटमायर ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 40 रन बनाये। गेरहार्ड इरास्मस ने भी 10 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम गल्फ जायन्ट्स की टीम 160 के स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। डेजर्ट वाइपर्स के लिए मोहम्मद आमिर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत निराशाजनक रही| डेजर्ट वाइपर्स की टीम को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा| शुरुआती झटके बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान कॉलिन मुनरो ने स्कोर को 77 तक पहुँचाया। सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 30 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।

वहीं, मुनरो ने 6 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 51 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये आज़म खान का धमाका देखने को मिला| आजम खान ने 20 गेंदों में 5 चौके और 04 सिक्स जड़ते हुए ताबड़तोड़ नाबाद 50 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी। गल्फ जायंट्स की तरफ से ज़ुहैब ज़ुबैर ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

WWW.. मोहम्मद आमिर की कातिलाना गेंदबाजी, हेटमायर की आतिशबाजी, मुनरो-हेल्स ने दिलाई शाही जीत

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 19वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से पराजित किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 160/7 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 16.5 ओवर में 161/4 रन का स्कोर बनाकर शानदार जीत दर्ज की। डेजर्ट वाइपर्स के आज़म खान (20 गेंद, 4 छक्के, 50* रन और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Desert Vipers vs Gulf Giants, 19th Match

दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही| टीम के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 31 और जॉर्डन कॉक्स ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं, शिमरोन हेटमायर की भी फॉर्म में वापसी हुई| शिमरोन हेटमायर ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 40 रन बनाये। गेरहार्ड इरास्मस ने भी 10 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम गल्फ जायन्ट्स की टीम 160 के स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। डेजर्ट वाइपर्स के लिए मोहम्मद आमिर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत निराशाजनक रही| डेजर्ट वाइपर्स की टीम को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा| शुरुआती झटके बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान कॉलिन मुनरो ने स्कोर को 77 तक पहुँचाया। सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 30 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।

वहीं, मुनरो ने 6 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 51 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये आज़म खान का धमाका देखने को मिला| आजम खान ने 20 गेंदों में 5 चौके और 04 सिक्स जड़ते हुए ताबड़तोड़ नाबाद 50 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी। गल्फ जायंट्स की तरफ से ज़ुहैब ज़ुबैर ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

‘शोले’ के लिए अमिताब को मिले थे ‘ठाकुर’ से भी कम पैसे! ‘गब्बर’ की फीस जानकर उड़ जायेंगे होश

0

साल 1975 बॉलीवुड के बेहद खास रहा. इस साल सलीम-जावेद की कलम से एक ऐसी कहानी लिखी गई जिसे 49 साल बाद भी लोग भुला नहीं सके हैं. निर्देशक रमेश सिप्पी, निर्माता जीपी सिप्पी के साथ पर्दे पर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्तन की जोड़ी, संजीव कुमार और विलेन के किरदार में नजर आए अमजद खान. सालों पहले बनी इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स के साथ फिल्म के किस्से आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. बात कर रहे हैं रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ की.

बॉलीवुड में जब-जब कल्ट क्लासिक फिल्मों की बात होगी शोले का नाम सबसे पहले लिया जायेगा. इस फिल्म की रिवेंज स्टोरी, जय-वीरू, गब्बर, ठाकुर और बसंती के किरदार, और गाने 5 दशक बीत जाने के बाद भी पुराने नहीं हुए है.  यह फिल्म उस जमाने में 3 करोड़ की लागत के साथ तैयार हुई थी. वैसे इस फिल्म के विषय में एक ऐसा राज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.

3 करोड़ में तैयार हुई थी शोले

70 के दशक में जब एक से बढ़कर एक फिल्में बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही थीं, तब एक फिल्म रिलीज हुई ‘शोले’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौर में ये फिल्म 3 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई थी. 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई ‘शोले’ भारत के 100 से ज्यादा सिनेमाघरों में 25 हफ्तों से ज्यादा टिकी रही थी. देशभर में 25 करोड़ टिकट बिके और सिर्फ भारत में 35 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

जानें किस एक्टर को कितनी फीस मिली थी

क्या आप जानते हैं 3 करोड़ रुपए के बजट वाली फिल्म के एक्टर्स को उस वक्त कितनी फीस मिली थी? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वीरू’ के किरदार को निभाने के लिए धर्मेंद्र को सिर्फ 1 लाख 50 हजार रुपये मिले थे. ‘ठाकुर बलदेव सिंह’ का किरदार निभाने के लिए संजीव कुमार को 1 लाख 25 हजार रुपये मिले थे. 

आप शायद यकीन नहीं कर पाए, लेकिन ‘जय’ के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को संजीव कुमार से भी कम फीस मिली थी. उन्हें इस किरदार के लिए सिर्फ 1 लाख रुपये मिले थे. हेमा मालिनी ने ‘बसंती’ का किरदार निभाकर फिल्म में जान डाल दी थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए सिर्फ 75 हजार रुपये फीस के तौर पर मिले थे. ‘गब्बर सिंह’ यानी अमजद खान को हेमा मालिनी से भी कम फीस मिली थी. उन्हें इस रोल के लिए मात्र 50 हजार रुपये फीस हासिल हुई थी. अगर आप जया भादुड़ी की फीस के बारें में सुनेंगे तो चौंक जाएंगे ‘राधा’ का किरदार निभाने के लिए जया भादुड़ी को सिर्फ 35 हजार रुपये मिले थे.

वहीं, ‘जेलर’ असरानी को केवल 15 हजार रुपये मिले, ‘कालिया’ विजू खोत का फीस के तौर पर 10 हजार रुपये, ‘सांबा’ यानी मैक मोहन को 12 हजार रुपए और ‘रहीम चाचा’ को सिर्फ 8 हजार मेहताना मिला था.

जानिए कौन हैं शोएब बशीर, जिनके सामने रोहित ने टेके घुटने, पाकिस्तान से है गहरा रिश्ता

0

India vs England, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam) में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच (India vs England, 2nd Test) में इंग्लैंड की ओर से एक ऐसे गेंदबाज ने अपना डेब्यू किया, जिसको कुछ समय पहले तक भारत का वीजा तक नहीं मिला था। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान मूल के 20 वर्षीय युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) की। दरअसल युवा स्पिनर बशीर (Shoaib Bashir) को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की खोज माना जाता है।

डेब्यू मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आउट करने के बाद, सभी के मन में सिर्फ एक सवाल है कि आखिर मिस्त्री स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) कौन हैं? दरअसल इंग्लैंड के युवा स्पिनर बशीर (Shoaib Bashir) का तालुक पाकिस्तान से है। शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के माता-पिता पाकिस्तान के रहने वाले हैं। हालांकि बाद में बशीर (Shoaib Bashir) के पेरेंट्स पाकिस्तान से इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए थे। युवा स्पिनर बशीर (Shoaib Bashir) का जन्म 13 अक्टूबर 2003 को इंग्लैंड के सरे में हुआ था। वहीं शोएब बशीर (Shoaib Bashir) काउंटी क्रिकेट में समरसेट की तरफ से खेलते हैं।

इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 मिलाकर कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें बशीर (Shoaib Bashir) ने सिर्फ 17 विकेट लिए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उसकी एक वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं। बशीर (Shoaib Bashir) की ऑफ स्पिन का जवाब इंग्लैंड के 161 टेस्ट मैच खेल चुके हैं एलिस्टर कुक के पास भी नहीं था।

66666.. निकोलस पूरण-वसीम की आतिशबाजी, परेरा का धमाल, मुंबई इंडियंस की 5वीं जीत, पॉइंट टेबल में उलटफेर

0

International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग T20 2024 के 18वें मैच में एमआई अमीरात ने शारजाह वॉरियर्स को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हराया| इसके साथ ही एमआई अमीरात ने सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये मैच में पहले खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 129 का स्कोर बनाया| जवाब में एमआई अमीरात ने 11.1 ओवर में 133/2 का स्कोर बनाकर विजय प्राप्त की। एमआई के वक़ार सलामखिल (3/18) को उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

MI Emirates vs Sharjah Warriors, 18th Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारजाह वॉरियर्स के लिए निरोशन डिकवेला और जॉनसन चार्ल्स की ओपनिंग जोड़ी ने 34 रन जोड़कर अच्छी साझेदारी दिलाई। सलामी बल्लेबाज डिकवेला ने 7 गेंदों में ताबड़तोड़ 17 रनों की पारी खेली| निरोशन पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। मार्क दयाल 9 रन का ही योगदान ही दे सके। वहीं, चार्ल्स ने 31 गेंदों में 29 रनों की बेहद ही धीमी पारी खेली। कप्तान लुईस ग्रेगोरी ने 11 रन बनाये और 14वें ओवर में 83 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। इसी स्कोर पर डेनियल्स सैम्स भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। जेम्स फुलर ने 4 रनों का स्कोर खड़ा किया।

शॉन विलियम्स ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और MI Emirates की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मार्क वाट ने 8 और महीश तीक्षणा ने 9 रनों का योगदान दिया। वहीं क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे। एमआई अमीरात की तरफ से वकार सलामखिल ने सबसे अधिक तीन विकेट, ट्रेंट बोल्ट और अकील होसैन ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई (MI Emirates) की शुरुआत जबरदस्त रही। मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 80 रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई। वसीम ने 13 गेंदों में 4 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाये और छठे ओवर में आउट हुए, जबकि परेरा ने 27 गेंदों में 5 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 47 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद आंद्रे फ्लेचर के साथ मिलकर कप्तान निकोलस पूरन ने 12वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। फ्लेचर ने 18 गेंदों में तेजी से नाबाद 22 और पूरन ने 9 गेंदों में 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 24 रन बनाये। शारजाह वॉरियर्स के लिए जेम्स फुलर और मुहम्मद जवादुल्लाह ने एक-एक विकेट चटकाया।

नासिर हुसैन.. मोईन अली से लेकर शोएब बशीर तक, इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं ये 16 मुस्लिम खिलाड़ी

0

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. दूसरा मैच विशाखापट्नम में जारी है. इस मैच में इंग्लैंड ने 20 वर्षीय राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज़ शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को मौका दिया है. बशीर वीज़ा प्रोब्लम्स के चलते पहला मैच नहीं खेल सके थे.

बशीर उन चुनिंदा मुस्लिम क्रिकेटर में शामिल हैं जिन्हे इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. बशीर समेत कुल 16 मुस्लिम क्रिकेट इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.

1. इफ्तिखार अली खान पटौदी (Ifitikhar Ali Khan Patudi)
इस सूची में पहला नाम इफ्तिखार पटौदी जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए केवल तीन टेस्ट क्रिकेट मैच खेले. इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम में चले गए जहां वह टीम में बतौर कप्तान खेले. और एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो इंडिया और इंग्लैंड दोनों के लिए खेले हैं.

2.नासिर हुसैन (Nasser Hussain)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में सबसे सफल मुस्लिम खिलाड़ी नासिर हुसैन माने जाते हैं. नासिर हुसैन 96 टेस्ट क्रिकेट व 88 वनडे क्रिकेट मुकाबले खेले हैं. वह साल 1999 से 2003 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं. नासिर हुसैन का सम्बन्ध भारत से रहा है.

3. आफताब हबीब (Aftab Habib)
दाएं हाथ के बैटर अफताब 1999 में इंग्लिश टीम का हिस्सा बने थे. हांलकी, वह केवल दो टेस्ट मैच ही खेल सके. इस समय आफताब हॉंगकांग क्रिकेट टीम के कोच हैं.

4. उस्मान अफजल (Usman Afzal)
उस्मान अफज़ाल एक पाकिस्तानी मूल के अंग्रेजी क्रिकेटर थे. जिन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वह बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज और कभी-कभी बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज हैं.

5 .कबीर अली (Kabir Ali)
तेज गेंदबाज कबीर अली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत बहुत ही दमदार अंदाज में की थी. लेकिन चोट की वजह से उनका करियर अधिक नहीं चल सका. उन्होंने एक टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट व 14 वनडे क्रिकेट में 20 विकेट हासिल किए.

6 .ओवैस शाह (Owais Shah)
साल 2001 में डेब्यू करने वाले ऑवेश शाह ने 71 वनडे क्रिकेट और 6 टेस्ट क्रिकेट मुकाबलों में 2000 से ज्यादा रन बनाए है.

7 .साजिद महमूद (Sajid Mahmood)
तेज गेंदबाज साजिद महमूद साल 2011 के वर्ल्डकप में इंग्लिश टीम का हिस्सा थे. उन्होने 26 वनडे क्रिकेट में 30 विकेट और 8 टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट दर्ज किए हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था.

8 .अमजद खान (Amjad Khan)
बतौर तेज गेंदबाज साल 2009 में डेब्यू करने वाले अमजद खान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक टेस्ट क्रिकेट व एक टी-20 मुकाबला खेला है. अमज़द क्रिकेटर के अलावा बैरियस्टर भी हैं.

9 .अज़मल शहज़ाद (Ajmal Shahzad)
शहज़ाद का क्रिकेट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रही. उन्होने साल 2010 में डेब्यू किया था. वह अपने करियर में 10 वनडे व एक टेस्ट मैच में ही इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे.

10 .मोईन अली (Moeen Ali)
मोईन अली वर्तमान समय में विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर में एक माने जाते हैं. वह लगभग 50 टेस्ट क्रिकेट व 82 वनडे क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम 200 से ज्यादा विकेट दर्ज है.

11 .आदिल राशिद (Adil Rashid)
आदिल राशिद पिछले 9 वर्षों से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है. स्पिनर गेंदबाज राशिद 73 मुकाबले में 113 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 10 टेस्ट क्रिकेट में 38 विकेट हासिल किए हैं.

12 .हसीब हमीद (Haseeb Hameed)
बतौर बल्लेबाज साल 2016 में डेब्यू करने वाले हसीब हमीद ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 5 टेस्ट क्रिकेट मुकाबले खेले हैं. वह 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेले थे.

13.ज़फर अंसारी (Zafar Ansari)
बाएं हाथ के बल्लेबाज जफर अंसारी ने साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था. वह केवल एक वनडे क्रिकेट मुकाबले ही खेल पाए. हालांकि उन्होंने तीन टेस्ट क्रिकेट खेले हैं.

14.शाकिब महमूद (Shaqib Mahmood)
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने 9 फरवरी को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. वह साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा वह लैंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए भी खेलते हैं.

15. रेहान अहमद (Rehan Ahmed)
19 साल के रेहान अहमद ने 2022 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. उन्होने अभी तक 2 टेस्ट, 6 वनडे और 7 टी२० मैच खेले हैं. रेहान राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज हैं.

16. शोएब बशीर (Shoaib Bashir)
पाकिस्तान मूल के शोएब बशीर इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले 20वें मु्स्लिम क्रिकेटर हैं. बशीर एक राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 जून 2023 को एसेक्स के खिलाफ समरसेट के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.

इरफान खान से लेकर नर्गिस तक कैंसर ने छीनी इन सितारों की जिंदगी

0

Celebs Died Beacuse Of Cancer: : शुक्रवार को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मॉडल पूनम पांडे के कैंसर से निधन की खबर सामने आई. एक पोस्ट में कहा गया था कि एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है. 32 वर्षीय एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर से फैंस में हड़कप मच गया. कुछ फैंस ने खबर की सत्यता को लेकर भी सवाल किए हैं.

पूनम पांड के बहाने आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन-से सेलेब्स हैं जिन्हे कैंसर के चलते अपनी जान गवांनी पड़ी?


इरफान खान

Irrfan Khan -thefocuslive.com                                                          बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है. इरफान खान का भी इसी गंभीर बीमारी से निधन हुआ था. कोलन कैंसर ने साल 2020 में एक्टर की जान ले ली थी. एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया था और उनके फैंस भी बुरी तरह टूट गए थे. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्हें आज भी याद किया जाता है.


फिरोज खान

Remembering FerozKhan on his 78th birth anniversary. | by BollywooDirect | Mediumहमेशा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता फिरोज खान इस गंभीर बीमारी से पीडित थे. एक्टर को लंग्स कैंसर था और इस बीमारी के चलते 27 अप्रैल 2009 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दें कि फिरोज खान ने अपनी जिंदगी के आखिर पलों को बेंगलुरु में बिताया था. एक्टर के निधन से ना सिर्फ इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था बल्कि फैंस भी सदमे में थे.


नरगिस

Nargis - Biography - IMDbहिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस, जो अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में हमेशा कामयाब हुई, उन्हें भी इस गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा था. बता दें कि नरगिस ने पैनक्रियाटिक कैंसर का सामना किया था और साल 1981 में 3 मई को इसी बीमारी से नरगिस ने दुनिया छोड़ दी थी. एक्ट्रेस का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति था.


आदेश श्रीवास्तव

Aadesh Shrivastava, Abir Goswami, Sushant Singh Rajput: Actors who died youngआदेश श्रीवास्तव का ना भी इस लिस्ट में शामिल है. आदेश हमेशा ही अपने म्यूजिक को लेकर सुर्खियों में रहते थे. आदेश को म्यूजिक इतना शानदार होता था कि लोगों के दिलों की धड़कने थम-सी जाती थी. आदेश को भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा, जिसकी खबर उन्हें साल 2015 में मिली थी. जब उन्हें इसके बारे में पता लगा उसके महज 40 दिन बाद ही एक्टर का निधन हो गया था.


ऋषि कपूर

Rishi Kapoor - IMDbबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से फैंस को झटका लगा था. ऋषि कपूर भी ल्यूकेमिया कैंसर से पीड़ित थे और करीब दो साल तक उन्होंने इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ी. हालांकि इस बीमारी से वो जीन नहीं पाए और उन्होंने दुनिया छोड़ दी. ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग के लिए बहुत मशहूर थे. फैंस को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती थी.


सुजाता कुमार

Sujata Kumar is no more : The Tribune Indiaअभिनेत्री सुजाता कुमार भी मेटास्टिक कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई थी. कई फिल्मों में अभिनय कर लोगों के दिलों में उतरने वाली सुजाता कुमार को चौथी स्टेज पर जाकर इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता लगा था. हालांकि इस बीमारी से उनकी जान नहीं बच सकी और आखिरकार वो भी दुनिया को छोड़कर चली गई.


सिंपल कपाड़िया

Simple Kapadia - Timeless Indian Melodies | Facebookहिंदी फिल्म एक्ट्रेस और कॉस्ट्यूम डिजाइनर सिंपल कपाड़िया का भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निधन हुआ था. बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बहन ने भी इस गंभीर बीमारी से तीन साल तक लड़ाई लड़ी और अपने 51वें जन्मदिन पर वो जिंदगी की जंग हार गई थी. साल 2009 में 10 नवंबर को सिंपल की मौत हो गई थी.

 

मॉडल पूनम पांडे को 32 साल की उम्र में कैंसर से निधन, 3 दिन पहले गोवा के इवेंट में नज़र आईं थीं

0

Poonam Pandey Passed Away: मनोरंजन जगत से एक शॉक‍िंग खबर आ रही है क‍ि बोल्‍ड एक्‍ट्रेस व मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) का कैंसर से न‍िधन हो गया है. उनके इंस्‍टाग्राम अकाउंट से पोस्‍ट क‍िया गया है क‍ि कैंसर के चलते उनका न‍िधन हो गया है. महज 32 साल की उम्र में दुन‍िया को अलव‍िदा कहने की खबर सुनकर फैंस सकते में हैं. पूनम पांडे के मैनेजर ने भी उनके न‍िधन की पुष्‍ट‍ि की है क‍ि वह सर्वाइकल कैंसर से पीड़‍ित थीं. यह शॉक‍िंग खबर खुद उनके अकाउंट से शेयर हुई थी, ज‍िस वजह से यह भी आशंका जताई जा रही थी क‍ि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हुआ है.

बताया जा रहा है क‍ि पूनम पांडे का अंत‍िम संस्‍कार उनके गृह नगर यूपी के कानपुर में होगा. जानकारी के मुताब‍िक पूनम पांडे प‍िछले कुछ द‍िनों से कानपुर में ही थींइस खबर से न सिर्फ फैंस बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है. अचानक ही ये दुखद खबर बाहर आई और हर कोई शॉक्ड रह गया. हैरानी की बात तो ये है कि ये शॉकिंग खबर अभी कुछ देर पहले खुद एक्ट्रेस के ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट से सामने आई है. पूनम पांडे के लेटेस्ट पोस्ट ने अब पूरी दुनिया को एक बड़ा झटका दे दिया है. किसी के लिए भी इस खबर पर पर विश्वास कर पाना मुश्किल है.

यह पोस्ट पूनम के इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर किया गया है।

एक्ट्रेस का पोस्ट

पूनम पांडे का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट देख फैंस टूट गए हैं. इसमें जो नोट शेयर किया गया है उसमें लिखा है– ‘आज की सुबह हम सभी के लिए काफी मुश्किल रही है. आप लोगों को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर की वजह से आज पूनम पांडे को खो दिया है. हर जीवित वस्तु जो भी उनके कांटेक्ट में आई वो प्योर लव और काइंडनेस से मिले हैं. इस दुखद घड़ी में हम आपसे प्राइवेसी की मांग करते हैं. हम उन्हें हमेशा प्यार से याद करेंगे.’

मैनेजर ने किया कंफर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एक्ट्रेस के मैनेजर ने पूनम पांडे के निधन की खबर कंफर्म कर दी है. कुछ हफ्ते पहले ही एक्ट्रेस को पता चला था कि वो कैंसर से पीड़ित हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस को लास्ट स्टेज का कैंसर था. जिसके बाद वो तुरंत इलाज के लिए अपने होम टाउन कानपुर चली गई थीं. वहीं पर एक्ट्रेस का इलाज किया जा रहा था. इसी जगह पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है. अब उनकी अंतिम क्रिया कब की जाएगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि उनका शव मुंबई लाया जाएगा या फिर वो होम टाउन में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रजत पाटीदार का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, सरफराज खान को नहीं मिला मौका, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया XI

0

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव देखने को मिले हैं. दूसरे टेस्ट मैच के लिए मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. पहले मैच में इंजरी होने के बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं. जिसके बाद टीम में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया गया था. लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. रजत पाटीदार पहले से ही टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे अब उनको दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया है.

विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले खबरें सामने आ रही थी कि दूसरे मैच में सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अब तस्वीर साफ हो चुकी है और सरफराज खान को टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के द्वारा डेब्यू कैप मिल चुकी है.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के दौरे पर रजत पाटीदार को टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. रजत पाटीदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है.

सरफराज को नहीं मिला डेब्यू का मौका

सरफराज खान को भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया हैं. जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि सरफराज खान अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. लेकिन अभी सरफराज खान के फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. सरफराज की जगह दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला है. अब उम्मीद है कि सीरीज के आने वाले मैचों में सरफराज खान को भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.