Home Blog Page 2

रोमांच की हद पार, अंतिम ओवर में हारा पाकिस्तान, भारत-ऑस्ट्रेलिया खेलेंगे U19 वर्ल्डकप फाइनल

0

क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की जंग तय हो गई है. गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दे दी है और अब रविवार यानी 11 फरवरी को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी. यानी जिस तरह सीनियर वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया की फाइनल की जंग होगी, अब जूनियर वर्ल्ड कप में भी वही नज़ारा देखने को मिलेगा.

आखिरी ओवर तक गए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हार मिली है, एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच में पिछड़ गया है, लेकिन आखिरी ओवर्स में खेल हो गया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 180 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली.

अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 179 रन ही बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 3 प्लेयर ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए थे. सेमीफाइनल में अज़ान अवैस ने 52 और अराफत मिन्हास ने 52 रनों की पारी खेली. बाकी सभी बल्लेबाज़ पूरी तरह से फेल साबित हुए, इनके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टॉम स्टार्कर ने 6 विकेट झटककर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. टॉम ने सिर्फ 9.5 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 9 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जाकर हासिल किया. सांसें थमा देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हैरी डिक्सन और ओलिवर पीक ने कमाल की बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक वक्त पर 59 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और अब फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिर में रैफ मैकमिलन ने 19 रनों की पारी खेली, जो मैच जिताऊ पारी साबित हुई.

फॉर्म में लौटे बाबर ने मचाया बवाल, 44 गेंदों पर ठोके 105 रन, जड़े 10 छक्के, टीम ने बना दिए 439 रन

0

Babar century: बाबर हयात (Babar Hayatने बल्‍ले से कोहराम मचा दिया है. बाबर का बल्‍ला गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बरसा. उन्‍होंने 44 गेंदों में नॉटआउट 105 रन ठोक दिए हैं. हॉन्‍गकॉन्‍ग की तरफ से खेलते हुए उन्‍होंने हॉन्‍गकॉन्‍ग ए के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.  हॉन्‍गकॉन्‍ग त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे स्‍थान के प्‍लेऑफ मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरी. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी निजाकत खान की अगुआई वाली हॉन्‍गकॉन्‍ग ने बाबर के तूफान के दम पर 50 ओवर में दो विकेट पर 439 रन ठोक दिए.

खराब शुरुआत के बाद हॉन्‍गकॉन्‍ग की तरफ से अंश, कप्‍तान निजाकत और बाबर तीनों ने सेंचुरी लगाई. अंश ने 135 गेंदों में 169 रन ठोके. कप्‍तान निजाकत और बाबर के बीच जबरदस्‍त साझेदारी हुई और दोनों आखिरी गेंद तक क्रीज पर जमे रहे. कप्‍तान निजाकत 104 गेंदों में 131 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि बाबर 44 गेंदों में 105 रन बनाकर नॉटआउट रहे. बाबर ने अपनी तूफानी पारी में 84 रन तो बाउंड्री से ही जोड़ लिए. उनकी स्‍ट्राइक रेट 238.63 की रही.

बाबर इसी के साथ फॉर्म में भी लौटआए हैं. पिछले कुछ महीनों से वो खराब फॉर्म में जूझ रहे थे. इससे पहले पिछली 10 पारियों में 49 रन की पारी उनकी बेस्‍ट इनिंग रही. जबकि पांच बार तो वो दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए थे. हॉन्‍गकॉन्‍ग ए के गेंदबाज अनस खान को महज एकमात्र सफलता मिली. उन्‍होंने अंश को 169 रन पर आउट किया था, जबकि सलामी बल्लेबाज मार्टिन रन आउट हो गए थे.

जेल की हवा खा चुकी हैं ये 10 फिल्मी सितारे, जानिए वजह

0

बॉलीवुड सेलेब्स लगातार कई वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं. वे सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि और भी कई चीजों के लिए खबरों में रहते हैं. सितारों से जुड़ी कोई भी चीज सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगती. सितारे फिल्मों की तरह विवादों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कई सितारों का नाम विवाद या घोटाले में भी आ चुका है. कई बार तो इन सितारों के जेल की हवा भी खानी पड़ी है आज हम ऐसे कुछ फिल्मी सितारों की बात कर रहे हैं जिन्हे जेल की हवा खानी पड़ी है.

सलमान खानः साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. इसी मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था. जोधपुर कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी जिसके चलते उन्हें कुछ वक्त के लिए जेल में रहना पड़ा था. बाद में उन्हें कुछ ही घंटों में बेल मिल गई थी.

अक्षय कुमारः साल 2009 ‘लैक्मे फैशन वीक’ के दौरान अक्षय कुमार रैंप वॉक कर रहे थे. अचानक वे रैंप वॉक छोड़कर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पास गए और जींस के बटन खोलने को कहा. ट्विंकल ने ऐसा ही किया. इस मामले को लेकर बहुता विवाद हुआ और दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया. जिसके चलते अक्षय को जेल जाना पड़ा था हालांकि उन्हें तुरंत बेल मिल गई थी.

संजय दत्तः संजय दत्त से जुड़ा विवाद तो सभी जानते हैं. साल 1993 में हुए मुंबई हमले में उन्हें अवैध हथियारों रखने का दोषी पाया गया था और पांच साल की सजा सुनाई गई थी. इस केस में संजय दत्त लंबे समय तक जेल में रहे थे. संजय दत्त की जिंदगी का ये हिस्सा फिल्म ‘संजू’ में भी देखने को मिला था.

जॉन अब्राहमः जॉन अब्राहम भी जेल जा चुके हैं. साल 2006 में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को 15 दिन जेल की सजा सुनाई गई थी. जॉन ने दो लोगों को अपनी बाइक से टक्कर मारी थी लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था. जॉन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप था. हालांकि उन्हें कुछ वक्त बाद ही जमानत मिल गई थी.

सैफ अली खानः सैफ अली खान अपने गुस्से के कारण जेल गए थे. हुआ कुछ ऐसा था कि मुंबई के ताज होटल में सैफ अली खान करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ डिनर करने गए थे. इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स से उनकी लड़ाई हो गई थी और सैफ ने उसकी नाक तोड़ डाली थी. इस मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था.

शाइनी अहूजाः अभिनेता शाइनी अहूजा से जुड़ा ये मामला न सिर्फ उन्हें जेल तक ले गया बल्कि उनकी जिंदगी काफी हद तक बर्बाद करके छोड़ी. उनके करियर पर ब्रेक लग गया और काफी बदनामी भी झेलनी पड़ी. उनकी नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद शाइनी को 7 साल की जेल सजा सुनाई गई और उन्होंने करीब 3 महीने जेल में बिताए.

शाहरुख खानः बॉलीवुड के किंग खान भी एक बार जेल जा चुके हैं. अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन (David Letterman) के चैट शो पर शाहरुख ने इसका खुलासा खुद ही कर सबको चौंका दिया था. करियर के शुरुआती दिनों में एक मैग्जीन में उनके बारे में कुछ उल्टा-पुल्टा लिखा दिया था. जिसके बाद शाहरुख ने गुस्से में मैग्जीन के संपादक के साथ बदसलूकी कर दी थी. शाहरुख ने आगे कहा था ‘इसके बाद एक दिन मैं शूटिंग कर रहा था,कुछ पुलिस ऑफिसर आए और बड़े ही प्यार से मुझसे कहा कि हमें आपसे कुछ सवाल-जवाब करने हैं. मैं जेल पहुंच गया, वो जगह काफी गंदी और छोटी थी, वहां लोग भी बुरे थे’.

सोनाली ब्रेंदेः साल 1998 में कपड़ों के एक ब्रांड के फोटोशूट की वजह से सोनाली को जेल जाना पड़ गया था. दरअसल, इस फोटो शूट में उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था. जिसकी वजह से 2001 में उन्हे फोटोग्राफर और ड्रेस डिजाइनर के साथ जेल जाना पड़ा था.

क्रिकेट के 7 ऐसे खिलाड़ी जिन्होने करियर की शुरुआत बॉलर के तौर पर की लेकिन बन गए बल्लेबाज़

0

वर्ल्ड क्रिकेट में सभी खिलाड़ी अपनी स्पेशलिटी के लिए जाने जाते हैं. बहुत सारे खिलाड़ी अपना मनपसंद फील्ड चुनना पसंद करते हैं. अपनी मनपसंद खेल चुनने के साथ ही कोई खिलाड़ी एक अच्छा गेंदबाज बन जाते हैं, तो कोई एक अच्छा बल्लेबाज, वहीं कोई एक अच्छा विकेटकीपर. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ियों की नाम बताएंगे, जो बनने आए थे गेंदबाज लेकिन बने अच्छे बल्लेबाज.

स्टीव स्मिथ (Steve Smith), ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजबूत बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम आज के समय में वर्ल्ड क्रिकेट में सभी लोग जानते हैं. स्टीव स्मिथ बतौर गेंदबाज अपने कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. इस मैच में स्मिथ आठवे क्रम पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्मिथ को केवल बल्लेबाजी करने की सलाह दी, और स्मिथ उनकी बात माने और बल्लेबाजी करनी शुरू कर दिए. पोंटिंग की सलाह के बाद स्मिथ की बल्लेबाजी में और निखार आया और स्मिथ ढेरों सारे रिकॉर्ड बनाए.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), भारत

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के बारे में यह बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उन्होने अपने कैरियर की शुरुआत एक स्पिन गेंदबाज के साथ की थी. लेकिन उनको उंगली में इंजरी होने के बाद वह ज्यादा बल्लेबाजी पर फोकस करने लगे, और आज वर्ल्ड क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 बार दो 200 से ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), भारत

सचिन तेंदुलकर ने भी बतौर लेग स्पिनर अपने कैरियर की शुरुआत की थी. लेकिन बाद में किसी क्रिकेट एक्सपर्ट की मदद से सचिन गेंदबाजी के साथसाथ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना शुरू कर दिए. अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए हैं.

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya), श्रीलंका

पूर्व श्रीलंकन बाएं हाथ के बल्लेबाज सनत जयसूर्या का नाम अभी के समय में सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं. जयसूर्या श्रीलंका की टीम में अपने कैरियर की शुरुआत बतौर स्पिन गेंदबाज किए थे. लेकिन बाद में जयसूर्या अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना शुरू किए और श्रीलंकन टीम के लिए एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज बन गए.

केविन पीरटरसन (Kevin Pietersen), इंग्लैंड

केपी के नाम से मशहूर क्रिकेट का धमाकेदार बल्लेबाज केविन पीटरसन इंग्लैंड की टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले. केविन पीटरसन ने भी अपने कैरियर की शुरुआत एक लेग स्पिन गेंदबाज के रूप में की थी. लेकिन ढलती कैरियर के साथ केविन पीटरसन अपनी बल्लेबाजी से फोकस की और इंग्लैंड की टीम के लिए एक धमाकेदार विस्फोटक बल्लेबाज बन गए.

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी लंबीलंबी छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. शाहिद अफरीदी अपने कैरियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिन गेंदबाज के रूप में किए थे. लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते, शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज बन गए और वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाया. उनका यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने तोड़ा था.

शोएब मलिक (Shoaib Malik), पाकिस्तान

अक्‍टूबर 1999 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले पाकिस्‍तान के शोएब मलिक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. शोएब टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं लेकिन ODI और टी20I से रिटायर नहीं हुए हैं. उन्‍हें इसी वर्ष के टी20 वर्ल्‍डकप की पाक टीम में प्रवेश का दावेदार माना जा रहा है. 17 साल की उम्र में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्‍यू करने वाले शोएब ऑफ ब्रेक बॉलिंग करते थे. वे निचले क्रम पर बैटिंग करते थे. जल्‍द ही बैटिंग में सुधार करते हुए उन्‍होंने ऑलराउंडर के तौर पर पहचान बनाई.

भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड को 106 रन से हराया, बुमराह-जायसवाल का धमाल, इसे मिला मैन

0

हैदराबाद की हार के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड पर करारा पलटवार किया है. रोहित शर्मा की टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत थी लेकिन चौथी पारी में बेन स्टोक्स की टीम नाकाम रही. आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 106 रनों से मैच जीत लिया. अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाएगा.

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया ने 396 रन बनाए. जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली. ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक है. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 253 रन बना सकी. जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए. इस बार शतक शुभमन गिल के बल्ले से निकला.

इंग्लैंड की दूसरी पारी स्पिनर्स के जाल में फंसी. अश्विन ने बेन डकेट को आउट किया और उसके बाद अक्षर ने दूसरे दिन रेहान अहमद को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. ऑली पोप का बड़ा विकेट अश्विन के हाथों में लगा, वो 23 रन बना पाए. जो रूट भी 16 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए. इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे जैक क्राउली ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन ये खिलाड़ी कुलदीप यादव का शिकार हो गया. कुलदीप ने क्राउली को LBW आउट किया.

 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना विकेट टीम इंडिया को गिफ्ट मे दिया. वो श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए. वो आसानी से एक रन पूरा कर सकते थे लेकिन उन्होंने तेज रनिंग नहीं की, नतीजा इंग्लैंड के कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा. अंत में बुमराह ने बेयरस्टो, हार्टली और शोएब बशीर को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी.

जसप्रीत बुमराह ने भी जीत में गजब योगदान दिया. इस तेज गेंदबाज ने मैच में 9 विकेट हासिल किए. बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए और इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच हासिल हुआ

फिर अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए मैथ्यूज़, व्हाइट बॉल पर जड़ा चौका… अंपायर ने भेजा पवेलियन

0

क्रिकेट में कोई खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. कोई अपनी गेंदबाजी की कला में निपुण है. तो कोई फील्डिंग में अपनी चुस्ती और फुर्ती के लिए जाना जाता है. लेकिन, लगता है श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज (angelo mathews) अजीबोगरीब तरीके से अपना विकेट गंवाने को लेकर वर्ल्ड फेमस होना चाहते हैं. एक बार फिर वो हैरतअंगेज तरीके से विकेट फेंककर चर्चा में आ गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट के दूसरे दिन कोलंबो की पिच पर चौका लगाने के चक्कर में मैथ्यूज चारो खाने चित्त हो गए.

सवाल है ऐसा कब और कैसे हुआ? तो ऐसा तब हुआ जब श्रीलंका-अफगानिस्तान टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में 17 गेंदों का खेल बचा था. श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 410 रन था और एंजलो मैथ्यूज 141 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी कैश मोहम्मद नाम के अफगानी गेंदबाज की गेंद पर जो हुआ, उसने मैथ्यूज के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में घटी टाइम आउट वाली घटना की याद फिर से ताजा कर दी.

अजीबो-गरीब तरीके सा आउट हुए मैथ्यूज़

पूरा मामला क्या था और वो हुआ कैसे, अब जरा वो भी जान लीजिए. कैश मोहम्मद के ओवर की दूसरी गेंद पर 141 रन बनाकर खेल रहे एंजलो मैथ्यूज ने शॉट खेला. इस शॉट के जरिए उन्होंने गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजना चाहा. अपनी इस मंशा में वो कामयाब भी हुए लेकिन बाउंड्री के वो 4 रन ना तो उनके स्कोर में जुड़ सके और ना ही टीम के स्कोर बोर्ड में. ऐसा इसलिए क्योंकि उस चौके को लगाने के चक्कर में एंजलो मैथ्यूज हिट विकेट हो गए. मतलब अपने बल्ले को विकेट पर मार बैठे.

एंजलो मैथ्यूज 259 गेंदों पर 141 रन बनाकर हिट विकेट हुए. इसी के साथ अजीबोगरीब तरीके से आउट होने का उन्होंने एक और नया रिकॉर्ड बनाया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने के बाद हिट विकेट होने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए. इससे पहले पिछले साल भारत में खेले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एंजलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.

कभी Preity Zinta से शादी करना चाहता थे सलमान खान? बताया था परफेक्ट वाइफ

0

मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बीते 31 जनवरी को अपना 48वां जन्मदिन मनाया. 1998 में मणिरत्नम की फिल्मदिल से’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने कई सुपरहिट फिल्में की है. फिल्म ‘सोल्जर’ से प्रीति के करियर ने उड़ान भरी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. इसके बाद चोरी-चोरी चुपके-चुपके, दिल चाहता है, वीर ज़ारा, कल हो ना हो जैसी शानदार फिल्में उनके हिस्से में आईं. प्रीति जिंटा को उनके कोएक्टर्स खूब पसंद करते हैं. तमाम अभिनेताओं ने उनके काम को सराहा है. अमिताभ बच्चन ने उन्हें ईमानदार एक्ट्रेस बताया था और सलमान खान को वह परफेक्ट वाइफ मटेरियल लगती थीं.

सलमान खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी बड़े पर्दे पर हिट रही है. दोनों ने एक साथ फिल्महर दिल जो प्यार करेगा’, ‘चोरीचोरी चुपकेचुपके’, ‘दिल ने जिसे अपना कहामें काम किया है. जब दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही थी उसी दौरान दोनों वेकेशन के लिए विदेश गए थे.

उस वक्त उन्हें लेकर कई तरह की बातें हुई थी. एक इंटरव्यू में सलमान से सवाल किया गया था कि उन्हें शादी के लिए किस तरह की लड़की पसंद है. सलमान ने इस सवाल पर कहा था कि उन्हें शादी के लिए प्रीति जिंटा परफेक्ट लगती हैं. सलमान के इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

भारतीय सिनेमा के महानायक नए कलाकारों को काफी प्रोत्साहित करते रहते हैं. प्रीति जिंटा ने अमिताभ बच्चन के साथ  ‘लक्ष्य’, ‘झूम बराबर झूम’, ‘कभी अलविदा ना कहनाजैसी कई फिल्मों में काम किया है. प्रीति जिंटा के बारे में वह कहते हैं, ‘एक अकेली लड़की ने बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपने काम के प्रति ईमानदार हैं, उनकी इच्छाशक्ति और साहस की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.’

आपको बता दें कि साल 2016 में प्रीति जिंटा ने खुद 10 साल छोटे जीन गुडइनफ से सीक्रेट वेडिंग की थी. जीन अमेरिकन हैं और दोनों ने जुड़वा बच्चे भी हैं. प्रीति अपने पति और बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं.

30 साल पहले ‘डर’ के सेट पर हुआ था कुछ ऐसा, सनी और शाहरुख ने 16 साल तक नहीं कि एक दूसरे से बात

0
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रही हैं जिसमें विलेन के किरदार ने ऐसी छाप छोड़ी है कि फिल्म के हीरो का किरदार पानी भरता नज़र आया है. ऐसी ही एक फिल्म रिलिज़ हुई थी 1993 में. हम बात कर रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डर’ की. जिसमें शाहरुख खान ने ऐसा नेगेटिव रोल निभाया था जिसमें सनी देओल का किरदार भी दब गया था. इसकी वजह से सनी देओल काफी अपसेट भी हुए थे. इसके बाद सनी देओल ने ना सिर्फ यश चोपड़ा से कहा था कि उनको धोखा दिया गया है बल्कि करीब 16 साल से उन्होंने शाहरुख खान से बात तक भी नहीं की. इन दिनों दोनों स्टार्स का ये कोल्ड वॉर बॉलीवुड टाउन में काफी चर्चा में रहा था.
वहीं इंडिया टीवी को दिए अपने पुराने इंटरव्यू में सनी देओल ने इसे लेकर बात भी की थी. सनी देओल ने कहा था कि इस फिल्म को लेकर मेरी एक ही दिक्कत थी कि मुझे बताया ही नहीं गया था कि फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन को अहमियत दी जानी थी. मैं हमेशा खुले दिल से काम करता हूं और सामने वाले पर भरोसा भी करता हूं.
सनी देओल ने कहा था कि मैं भरोसे के साथ काम करने में विश्वास रखता हूं. लेकिन बहुत से ऐसे एक्टर्स और स्टार्स हैं जो ऐसा नहीं करते. शायद यही तरीका है जिसके जरिए वो स्टारडम हासिल करना चाहते हैं. वहीं सनी देओल ने कहा था कि मैं कभी यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करुंगा. वो जुबान के पक्के इंसान नहीं हैं. मेरे उनके साथ अच्छा अनुभव नहीं रहा है. मैंने उनपर भरोसा किया और उन्होंने मुझे धोखा दिया.
शाहरुख खान से 16 साल तक बात नहीं करने के सवाल पर सनी देओल ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि मैं बात नहीं करता. पर मैं ज्यादा सोशलाइज नहीं होता. ऐसे में हम कभी मिले भी नहीं तो बात करने की बात ही नहीं उठती.
बता दें कि सनी देओल अब बहुत जल्द फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाले हैं. जिसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

VIDEO: 47 साल के शाहिद अफरीदी ने की छक्के-चौकों की बौछार, 66664444.. गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा ठोकी फिफ्टी

0

Sahibzada Mohammad Shahid Khan Afridi: क्रिकेट से संन्यास ले चुके बूम-बूम अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान में खेली जा रहा सिंध प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. हाल ही में सिंध लीग में विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का दर्शकों को वही पुराना और ताबड़तोड़ अंदाज़ देखने को मिला. लीग में दायें हाथ के विस्फोटक बैटर अफरीदी बेनजीराबाद लाल्स के लिए खेल रहे हैं.

टूर्नामेंट में मीरपुरखास टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लाला के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी पुराना अंदाज दिखाते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लाला की इस पारी में 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. शाहिद अफरीदी ने अपनी इस पारी से फैंस को अपना पुराना अंदाज़ याद दिला दिया.

कई सालों तक फील्ड पर अपने प्रदर्शन से लोगों को दीवाना बनाने वाले शाहिद अफरीदी ने अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 31 मई, 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. आपको बता दें शाहिद अफरीदी ने ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की तरफ से खेला था. हालाँकि शाहिद अफरीदी इसके बाद कई अन्य लीगों में खेलते हुए नजर आये.

ऐसा रहा शाहिद अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय करियर

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले क्रिकेटर थे. शाहिद अफरीदी ने 1996 से 2018 के बीच पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. लाला अफरीदी ने अपने करियर में 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 48 पारियों में शाहिद अफरीदी ने 1716 रन बनाए और 47 पारियों में 48 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे की 369 पारियों में शाहिद अफरीदी ने कुल 8064 बनाये और 372 पारियों में 395 विकेट अपने नाम किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 91 पारियों में उन्होंने 1416 रन बनाने के साथ-साथ 98 विकेट भी चटकाए.

6666.. पोलार्ड के छक्कों की आतिशबाजी, अफ़्रीकी बैटर ने आखिर में पलटा पासा, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर

0

केपटाउन (Newlands, Cape Town) में खेले गये SA20 के 28वें मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केपटाउन को रोमांचक तरीके से 4 विकेट से हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की धुआंधार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टार्गेट को 19.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर अर्जित कर लिया।

MI Cape Town vs Pretoria Capitals, 28th Match

मुकाबले में एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पोलार्ड के निर्णय के अनुरूप ही टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। रेसी वेन डर डुसेन और रेयान रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सात ओवरों में ताबड़तोड़ 62 रनों की साझेदारी की। रिकेल्टन ने 24 गेंद पर 3 चौके, 2 छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाए|

वहीं वेन डर डुसेन ने 46 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि इसके बाद कप्तान किरोन पोलार्ड के अलावा बाकी अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कप्तान पोलार्ड ने 16 गेंद पर 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 33 रन बनाये। प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान वेन पर्नेल ने 4 ओवरों में 33 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही| टीम ने सिर्फ 11 रन तक ही अपने शुरुआती 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद काइले वेरेना ने 22 गेंद पर 34 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर पारी को गति प्रदान की। हालांकि इसके बावजूद 78 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गयी। यहां से थ्युइनस डी ब्रुयन और सेनुरन मुथुसैमी की जोड़ी ने मिलकरपारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। ब्रुयन ने 33 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए, जबकि मुथुसैमी (Senuran Muthusamy) ने 18 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। Senuran Muthusamy ने सैम करन के खिलाफ 18वें ओवर में दो लगातार छक्के लगाकर मैच का रुख कैपिटल्स की तरफ मुड़ दिया था।