Home Blog Page 456

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे, पाकिस्तान की 40 साल में सबसे बड़ी हार

0

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 88 रन से बड़ी शिकस्त दी. यह पाकिस्तान टीम की घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी हार है. ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के आक्रामक शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 313 रन अच्छा स्कोर बनाया था. जवाब में पाकिस्तान की टीम 225 रन बनाकर सिमट गई. इसके साथ कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले उसने टेस्ट सीरीज पर भी 1-0 से कब्जा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को घर में लगातार 5वें वनडे मैच में हराया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी. टीम का स्कोर एक समय एक विकेट पर 120 रन था. इसके बाद अगले 105 रन बनाने में टीम ने 9 विकेट गंवा दिए. ओपनर बल्लेबाज फखर जमां 18 गेंद पर 18 रन बनाकर सीन एबांट की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े. बाबर 72 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका लगाया. उन्हें लेग स्पिनर स्विप्सन ने आउट किया. उनके वनडे में 4 हजार रन भी पूरे हो गए हैं.

लेग स्पिनर एडम जंपा ने मिडिल के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करके पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया. ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक एक ओर से टिके रहे. लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. इमाम ने 96 गेंद पर 103 रन बनाए. 6 चौका और 3 छक्का जड़ा. 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. पूरी टीम 45.2 ओवर में 225 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. जंपा ने 10 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके. स्विप्सन और ट्रेविस हेड को 2-2 विकेट मिले.

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अच्छी दिलाई. उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान एरॉन फिंच के साथ शतकीय साझेदारी की. हेड ने 72 गेंद पर 101 रन बनाए. 12 और 3 छक्का लगाया. फिंच ने 23 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे बेन मैक्डरमॉट ने 70 गेंद पर 55 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली. अंतिम के ओवरों में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 30 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाकर स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया.

मजहब के लिए छोड़ी ग्लैमर की दुनिया, अब बुर्के में जिम करती नजर आई महजबी सिद्दीकी

बिग बॉस फेम महजबी सिद्दीकी ने हाल ही में ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहा था. महजबी सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह अब अल्लाह के नाम अपनी पूरी जिंदगी करने वाली हैं और ऐसा करके वह खुद को अपनी पुरानी गलतियों को सुधारने का मौका दे रही हैं. उनके इस फैसले पर लोगों ने मिला-जुला रिएक्शन दिया था. ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहने के बाद महजबी सिद्दीकी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बुर्का पहने ही जिम में कसरत करती हुई नजर आ रही हैं. महजबी के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है.

बुर्का पहनकर महजबी ने उठाए डंबल
सामने आए इस वीडियो में महजबी सिद्दीकी ने बुर्का पहने हुए हैं और हाथ में डंबल लिए हुए वह डंबल कर्ल एक्सरसाइज कर रही हैं. महजबी सिद्दीकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कई लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी गलतियों को गिनना भी शुरू कर दिया है. एक शख्स ने लिखा है, ‘शायद नेल पेंट लगाना सही नहीं…इसलिए मेरी बहन नेल पेंट लगाने से परहेज कीजिए प्लीज….’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आपने यह नेल पेंट लगाया है या फिर यह हिना है?’
यह भी पढ़ें- बिग बॉस फेम महजबी सिद्दीकी बोलीं- हमेशा पहनूंगी हिजाब, अल्लाह गुनाह माफ करे.

https://www.instagram.com/reel/Cbl0Pn0A5ui/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो से ट्रोल हो चुकी हैं महजबी
जिम का वीडियो शेयर करने से पहले महजबी ने सोशल मीडिया पर अपना एक और वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह टर्की स्टाइल से आइसक्रीम खरीदती हुई नजर आई थी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन पर खूब भड़के थे. कई लोगों ने उनसे कहा कि वह इस तरह के मस्ती मजाक वाले काम करके बुर्के को बदनाम ना करें और ऐसे काम वह बुर्के के बिना ही करें.

जानें कौन है मोहसिन खान?, जिसने LSG के लिए किया IPL में डेब्यू, पिता रह चुके हैं यूपी पुलिस में …

0

आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से मात दे दी. 159 रनों के टारगेट को गुजरात ने दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. टाइटंस की जीत के हीरो राहुल तेवतिया रहे, जिन्होंने नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से मोहसिन खान को भी मौका मिला. हालांकि मोहसिन के लिए आईपीएल डेब्यू यादगार नहीं रहा और उन्होंने 2 ओवर्स में 18 रन लुटा दिए. मोहसिन उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के शनिचरा पूर्वी गांव के रहने वाले हैं.
मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का हिस्सा रह चुके थे. हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

23 साल के मोहसिन खान का बचपन से क्रिकेट के प्रति लगाव रहा है. मोहसिन के पिता मुल्तान खान यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए. मुल्तान खान अपने बेटे के लखनऊ टीम में चयन होने से काफी खुश हैं. उन्हें विश्वास है कि मोहसिन अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

मोहसिन बाएं हाथ के फास्ट बॉलर हैं. वह 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. मोहसिन खान ने जनवरी 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की थी.

इसके बाद 27 जनवरी 2020 को मोहसिन ने उत्तर प्रदेश की ओर से अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया. 2018 की आईपीएल नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था. फिर 2020 की आईपीएल नीलामी में भी उन्हें मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से खरीदा था.

6664444… लखनऊ को मिल गया ‘डीविलियर्स’ जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, पहले मैच में ही उड़ाया गर्दा

0

आईपीएल 2022 में सोमवार यानी 28 मार्च का दिन बेहद रोमांचक रहा. मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी और राहुत तेवतिया की विस्फोटक पारी से गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से शिकस्त दी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये लेकिन गुजरात की टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात को आखिरी ओवरों में तेवतिया को डेविड मिलर (30) और नये खिलाड़ी अभिनव मनोहर (नाबाद 15) का अच्छा साथ मिला जिससे टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बटोर कर मैच अपने नाम कर लिया.

राहुल तेवतिया ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये जबकि मिलर ने 21 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया. दोनों ने 60 रन की साझेदारी कर मैच का रुख गुजरात की ओर कर दिया. मनोहर ने सात गेंद की नाबाद पारी में तीन शानदार चौके जड़े. इससे पहले डेब्यू कर रहे आयुष बदोनी (54) और दीपक हुड्डा (55) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रन की शानदार साझेदारी के दम पर लखनऊ ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हुड्डा ने 41 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके जड़े तो वहीं बदोनी ने इतनी ही गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाये.

केएल राहुल ने आयुष बदोनी को कहा-बेबी एबी
आयुष बदोनी की पारी से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बेहद खुश है. उन्होंने कहा, ”आयुष बदोनी हमारे लिए बेबी एबी (डिविलियर्स) हैं. वह पहले दिन से शानदार रहा. एक नए खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं था. वह चारों तरफ (360 डिग्री) शॉट खेलता है. मैं उसके लिए बहुत खुश हैं क्योंकि उसने मौके को भुनाया. चार विकेट गिरने के बाद ऐसी पारी खेलना आसान नहीं था लेकिन उसने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है.”

जानिए कौन है मुम्बई को धूल चटाने वाला दिल्ली का ये बल्लेबाज, 2 बार जड़ चुका है 6 बॉल में 6 छक्के

0

आईपीएल 2022 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 गेंद रहते 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में दिल्ली ने हारी हुई बाज़ी को जीत में तब्दील कर दिया. दिल्ली के लिए इस मैच के हीरो रहे 25 साल के ललित यादव बने जिन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर मुंबई को हार का कड़वा घूंट पीने पर मज़बूर कर दिया.

ललित यादव ने 38 गेंदों में 48 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने के बाद अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने इस पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े. इस मैच में शानदार पारी खेलने के बाद ललित यादव एकदम से लाइमलाइट में आ गए और हर कोई ललित की तारीफ करता नज़र आ रहा है. ऐसे में आप सब भी जानना चाहेंगे कि आखिरकार ललित यादव कौन हैं.

दिल्ली के नज़फगढ़ से ताल्लुक रखने वाले ललित यादव मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ ऑफ स्पिनर भी हैं. ललित यादव घरेलू टूर्नामेंट में बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं और इतना ही नहीं वो दो बार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं. ललित ने ये कारनामा नजफगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए एक टी20 मुकाबले में किया था.

तब ललित ने 46 गेंदों में 130 रनों की आतिशी पारी खेली थी और एकदम से सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा उन्होंने अंडर-14 के 40 ओवर मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था और मज़ेदार बात ये है कि ललित नजफगढ़ के रहने वाले हैं और भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ही उनके आइडल हैं. ललित यादव ने पिछले आईपीएल सीज़न में ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था. दिल्ली ने नीलामी में 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर उन्हें खरीदा था जबकि इस बार ललित को दिल्ली ने 65 लाख रुपए में खरीदा था.

भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना बैन हो सकता है आपका व्हाट्सएप अकांउट

0

व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. इस तरह के मैसेजिंग ऐप ने जहां दुनिया भर के लोगों से जुड़ने में हमारे जीवन को आसान बना दिया है, वहीं यह आसानी से फेक न्यूज फैलाने का माध्यम भी बन गया है. जबकि कंपनी ने झूठी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं. अब तक, कंपनी ने विभिन्न कारणों से लाखों व्हाट्सएप यूजर को या तो बैन या ब्लॉक कर दिया है. उनमें से एक निश्चित रूप से एक फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल करके फर्जी खबरें फैला रहा है.
व्हाट्सएप का कहना है कि यूजर को उन संपर्कों से नहीं जुड़ना चाहिए जो आपको उन्हें टेक्स्ट करना बंद करने के लिए कहते हैं. यदि कोई व्यक्ति ऐसा करना जारी रखता है, तो कंपनी द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, उन्हें प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया जाएगा.

किसी को व्हाट्सएप का उपयोग करके बल्क मैसेज, आटोमेटिक या ऑटो-डायल नहीं भेजना चाहिए. कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा, “व्हाट्सएप मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी और यूजर्स की रिपोर्ट दोनों का इस्तेमाल उन अकाउंट्स का पता लगाने और उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए करता है जो आटोमेटिक जेनरेटेड मैसेज भेजते हैं.”

लोगों को “अनधिकृत या आटोमेटिक तरीके” से अकाउंट या ग्रुप बनाने से बचना चाहिए और यहां तक कि व्हाट्सएप के मॉडिफाई वर्जन का उपयोग करने से भी बचना चाहिए.
किसी को भी सहमति के बिना फोन नंबर साझा करने या डेटा का उपयोग करने से बचना चाहिए – अवैध स्रोतों से प्राप्त व्हाट्सएप पर यूजर को मैसेज भेजने या उन्हें ग्रुप में जोड़ने पर आप बैन हो सकते है.

व्हाट्सएप चेतावनी दे रहा है कि ब्रॉडकास्ट मैसेज के लगातार उपयोग से लोग आपके मैसेजों की रिपोर्ट कर सकते हैं, इसलिए यदि शिकायत कई बार दर्ज की जाती है तो यह आपके अकाउंट को बैन कर सकता है.

किसी को भी सहमति के बिना फोन नंबर साझा करने या डेटा का उपयोग करने से बचना चाहिए – अवैध स्रोतों से प्राप्त व्हाट्सएप पर यूजर को मैसेज भेजने या उन्हें ग्रुप में जोड़ने पर आप बैन हो सकते है.

व्हाट्सएप चेतावनी दे रहा है कि ब्रॉडकास्ट मैसेज के लगातार उपयोग से लोग आपके मैसेजों की रिपोर्ट कर सकते हैं, इसलिए यदि शिकायत कई बार दर्ज की जाती है तो यह आपके अकाउंट को बैन कर सकता है.

बड़े पर्दे पर फिर होगा धमाल, इस फिल्म के जरिए एक बार फिर साथ नज़र आयेंगे शाहरूख और सलमान

बॉलीवुड के किंग खान अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ली में शाहरुख खान ने अपना पहला लुक रिवील किया था, जिसमें उनकी बॉडी और लुक देखकर सभी हैरान रह गए थे. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ही सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ की शूटिंग करेंगे. इतने सालों बाद सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ फिर से बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

शाहरुख खान ‘टाइगर 3’ में तो सलमान ‘पठान’ में केमियो करते नजर आएंगे. दोनों के बाच कई सालों की दुश्मनी को खत्म करने का ये अनोखा तरीका है. सलमान खान ‘पठान’ में टाइगर के रूप में अपने केमियो की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. वहीं, अब शाहरुख की बारी है कि वह ‘टाइगर 3’ की अपनी शूटिंग को पूरा करे.

फिलहाल शाहरुख स्पेन में फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त हैं. इसके बाद अप्रैल में वह राजकुमार हिरानी के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त हो जाएंगे. वहीं, सलामान भी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में जून में दोनों अपने कामों से ब्रेक लेकर ‘टाइगर 3’ के लिए शूटिंग करेंगे.

‘पठान’ के साथ किंग खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं. ‘पठान’ में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. वहीं, ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ कटरीना और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.

सबसे कम उम्र में IPL खेलने वाले खिलाड़ी नूर अहमद, अगर आज मिला मौका तो बनेगा इतिहास

0

आइपीएल में अगर बल्लेबाजी में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के नाम हैं तो वहीं गेंदबाजी में राशिद खान, सुनील नारायण और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों का दबदबा रहा है. इस बार पहली बार खेल रही गुजरात की टीम में एक ऐसा ही गेंदबाज है जो न केवल आइपीएल आक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में बिका है बल्कि टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

हम बात कर रहे हैं गुजरात की टीम में शामिल किए गए 17 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद की जिन्हें गुजरात टाइटंस ने आक्शन में 30 लाख की कीमत पर खरीदा है. नूर राशिद के बाद गुजरात की टीम में दूसरे अफगानिस्तानी क्रिकेटर हैं. वे पहली बार आइपीएल खेलने वाले हैं. क्रिकेट फैंस को उनसे उतनी ही उम्मीदें हैं जितनी राशिद खान से रहती है. गुजरात टाइटंस के ट्विटर हैंडल से उनके बारे में लिखा गया है और फैंस से उन्हें प्यार देने की अपील की गई है.

नूर अहमद के लिए आइपीएल का यह सीजन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि ये क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच माना जाता है. इस मंच पर यदि वो अच्छा कर पाते हैं तो उनका क्रिकेटिंग करियर काफी ऊपर जा सकता है और हो सकता है कि उन्हें अफगानिस्तान की नेशनल टीम में खेलने का मौका मिल जाए.

उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 37 मैच खेले हैं और उनके नाम 35 विकेट हैं. अफगानिस्तान के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके नूर के लिए आइपीएल में खेलना किसी लाटरी से कम नहीं है. यहां न केवल उन्हें राशिद खान से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा बल्कि वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके उनके गेंदबाजी में भी निखार आएगा.

IPL 2022 के दूसरे दिन ही हो गया तगड़ा बवाल, केकेआर को बैन करने की हो रही है मांग!

0

आईपीएल 2022 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. लीग के पहले ही मैच में सीएसके को केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी. लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग बात को लेकर बवाल मच गया है. बता दें कि ट्विटर पर कुछ क्रिकेट फैंस एक टीम को बैन करने की बात कह रहे हैं.

इस टीम को बैन करने की उठी मांग
ट्विटर पर कुछ फैंस कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार बैन करने की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण अगर आप लोगों को पता चलेगा तो आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल केकेआर पर बैन की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज को सालों तक बेंच पर बैठा कर रखा और फिर उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया. फैंस का ये रिएक्शन उस वक्त आया जब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कुलदीप यादव ने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की. जहां एक तरफ फैंस कुलदीप और दिल्ली कैपिटल्स की तारीफ कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ केकेआर को ट्रोल भी बराबर किया जा रहा है.

https://twitter.com/_goodonestaken/status/1508035744580788225?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1508035744580788225%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fipl-2022-cricket-fans-demand-to-ban-kkr-as-they-dropped-kuldeep-yadav-from-the-team-delhi-capitals-mi%2F1136265

मुंबई के खिलाफ दिखाया जलवा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव का प्रदर्शन कमाल का रहा. कुलदीप ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके. इसमें सबसे बड़ा विकेट कप्तान रोहित शर्मा का था. एक समय कुलदीप यादव को केकेआर ने पूरे सीजन बाहर बैठा कर रखा था, लेकिन पंत की कप्तानी में ये खिलाड़ी फिर से चमक उठा है. अब कुलदीप को फिर से टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

KGF 2 का दूसरा ट्रेलर रिलिज़, दमदार किरदार में दिखे संजय दत्त

साल 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक ‘केजीएफ 2’ का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म तो 14 अप्रेल को रिलीज़ होगी उससे पहले मेकर्स ने इसका एक और ट्रेलर जारी किया है. ट्रेलर में संजय दत्त का खूंखार अंदाज़ दिखाया गया है तो वहीं रवीन टंडन का भी दमदार रूप दिखाया गया है. आपको याद होगा केजीएफ की कहानी गरुणा की मौत के साथ खत्म होती जो यश यानी रॉकी भाई के हाथों मारा जाता है. अब ये कहानी उसकी मौत से ही शुरू होगी. 

ट्रेलर की शुरुआत में एक वॉयस ओवर सुनाई दे रहा है जिसमें एक सवाल किया जा रहा है. सवाल है कि ‘केजीएफ में गरुणा की मौत के बाद क्या हुआ आप पढ़ेंगे?’ इसके बाद फिल्म की एक झलक दिखाई गई है. केजीएफ में संजय दत्त गरुणा के भाई अधीरा का रोल निभा रहे हैं. वहीं रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री के किरदार में दिखाई देंगी. इनके अलावा प्रकाश राज, अनंत नाग, श्रीनिधि शेट्टी और अन्य पीरियड एक्शन ड्रामा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

केजीएफ का ट्रेलर


आपको बता दें यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच दीवानगी का आलम ये है कि लोग तीन साल से इसके दूसरे पार्ट के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी समेत कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को पहले 16 जुलाई 2021 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोविड को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट को टाल दिया गया.