Home Blog Page 4

666.. शाहीन अफरीदी बल्ले से मचाया धमाल, आखिरी गेंद पर MI के जबड़े से छीनी जीत, टिम डेविड की पारी बेकार

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 15वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की और एमआई अमीरात को 2 विकेट से पराजित किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में पहले खेलते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 149/9 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 150/8 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर को घातक गेंदबाजी (3/26) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Desert Vipers vs MI Emirates, 15th Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई अमीरात की शुरुआत खराब रही| मैच में पारी की दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम 19 और आंद्रे फ्लेचर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 रनों का योगदान दिया| आठवें ओवर में 58 के स्कोर पर MI Emirates को चौथा झटका लगा।

विंडीज स्पिनर अकील होसैन ने 24 और अम्बाती रायडू ने 30 गेंदों पर महज 23 रन बनाय| इन सभी की पारियों की मदद से MI Emirates 100 रन के पार पहुँचा। आखिरी में टिम डेविड ने 14 गेंदों में 2 छक्के जड़ते हुए 28 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 10 रन बनाये। इस तरह MI Emirates की टीम पूरे ओवर खेलकर 149 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही| Desert Vipers की टीम ने 28 के स्कोर तक अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए| Desert Vipers के ओपनर रोहन मुस्तफा ने 18 रन बनाये। आज़म खान ने 20 और वानिन्दु हसरंगा ने 26 रनों की पारी खेली। अली नसीर ने 14 रन बनाये और सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।

शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में तेजी से 35 रन बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया। आखिर में शाहीन अफरीदी ने उपयोगी योगदान देकर मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया| Desert Vipers को आखिरी ओवर में10 रन चाहिए थे। पहली पांच गेंदों पर 7 रन आये और अंतिम गेंद पर 3 रन आ गए, जिसकी वजह से डेजर्ट वाइपर्स ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। शाहीन ने चौका जड़ते हुए नाबाद 17 और ल्यूक वुड ने नाबाद 6 रन बनाये। एमआई अमीरात के मुहम्मद रोहिद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

अंबाती रायडू की टूक-टूक बल्लेबाजी, आखिरी गेंद पर हारी मुंबई इंडियंस, WWW.. मोहम्मद आमिर का टूटा कहर

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 15वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की और एमआई अमीरात को 2 विकेट से पराजित किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में पहले खेलते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 149/9 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 150/8 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर को घातक गेंदबाजी (3/26) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Desert Vipers vs MI Emirates, 15th Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई अमीरात की शुरुआत खराब रही| मैच में पारी की दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम 19 और आंद्रे फ्लेचर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 रनों का योगदान दिया| आठवें ओवर में 58 के स्कोर पर MI Emirates को चौथा झटका लगा।

विंडीज स्पिनर अकील होसैन ने 24 और अम्बाती रायडू ने 30 गेंदों पर महज 23 रन बनाय| इन सभी की पारियों की मदद से MI Emirates 100 रन के पार पहुँचा। आखिरी में टिम डेविड ने 14 गेंदों में 2 छक्के जड़ते हुए 28 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 10 रन बनाये। इस तरह MI Emirates की टीम पूरे ओवर खेलकर 149 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही| Desert Vipers की टीम ने 28 के स्कोर तक अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए| Desert Vipers के ओपनर रोहन मुस्तफा ने 18 रन बनाये। आज़म खान ने 20 और वानिन्दु हसरंगा ने 26 रनों की पारी खेली। अली नसीर ने 14 रन बनाये और सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।

शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में तेजी से 35 रन बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया। आखिर में शाहीन अफरीदी ने उपयोगी योगदान देकर मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया| Desert Vipers को आखिरी ओवर में10 रन चाहिए थे। पहली पांच गेंदों पर 7 रन आये और अंतिम गेंद पर 3 रन आ गए, जिसकी वजह से डेजर्ट वाइपर्स ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। शाहीन ने चौका जड़ते हुए नाबाद 17 और ल्यूक वुड ने नाबाद 6 रन बनाये। एमआई अमीरात के मुहम्मद रोहिद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

मोहम्मद आमिर की मेहनत पर शाहीन अफरीदी ने फेरा पानी, 3 ओवर में पॉवेल-होल्डर ने जबड़े से छीनी जीत

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 17वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स (Dubai Capitals vs Desert Vipers) को आखिरी गेंद पर हराकर 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। दुबई के स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 169/6 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 170/6 का स्कोर बनाकर आखिऋ गेंद पर मैच जीता। दुबई कैपिटल्स के बेन डंक (30 गेंद 59) को ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Dubai Capitals vs Desert Vipers, 17th Match

दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया| दुबई का यह गलत साबित हुआ। डेजर्ट वाइपर्स के लिए रोहन मुस्तफा और एलेक्स हेल्स की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 81 रन की साझेदारी की। पहले खेलते हुए वाइपर्स को पहला झटका नौवें ओवर में लगा| सलामी बल्लेबाज मुस्तफा 33 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद हेल्स भी अर्धशतक पूरा किये बिना ही 49 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये।

यहाँ से डेजर्ट वाइपर्स के विकेटों का पतन शुरू हुआ। विकेटकीपर आज़म खान और शेरफेन रदरफोर्ड खाता खोले बिना ही आउट हो गए| वहीं कप्तान कॉलिन मुनरो ने 16 रन का योगदान दिया। आखिरी में एडम होस ने 17 गेंदों में 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 35 और वानिन्दु हसरंगा ने 7 गेंदों में चौका जड़ते हुए नाबाद 12 रन बनाकर स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। दुबई कैपिटल्स की तरफ से होल्डर, रजा, आकिफ, चमीरा और Kuggeleijn ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर महज 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। बेन डंक ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। बिलिंग्स ने 6 रन बनाये। डंक ने अर्धशतक जड़ने के बाद 30 गेंदों में 59 रन बनाकर 10वें ओवर में मुस्तुफा की गेंद पर 80 के स्कोर पर आउट हुए। सिकंदर रजा 22 और राहुल चोपड़ा ने 4 रन का योगदान दिया।

6 विकेट गिरने के बाद विंडीज जोड़ी रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर ने मोर्चा संभाला। आखिरी तीन ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 24 रन चाहिए थे। मोहम्मद आमिर ने 18वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए|अब आखिरी में 12 गेंदों में 19 रन पर पहुँच गया था। पारी का 19वां ओवर करने आये पाक पैस गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 15 रन लुटा दिए। आखिरी ओवर में लंका के जूनियर मलिंगा मथीशा पथिराना ने 4 रनों का अच्छा बचाव किया लेकिन अंतिम गेंद पर अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए। पॉवेल ने नाबाद 3 चौके और एक छक्के की मदद से 40 और होल्डर ने 12 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाये।

उस्मान ख्वाजा बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, मार्श-कमिंस, पैरी-लियोन को भी बड़ा अवार्ड

0

Cricket Australia Awards: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने एलन बॉर्डर मेडल जीता. वहीं, एश्ले गार्डेनर को बेलिंदा क्लार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पिछले एशेज सीरीज से मिचेल मार्श से ने वापसी की थी. इस सीरीज में इस ऑलराउंडर ने 118 रनों की पारी शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श का जलवा देखने को मिला. इस वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर ने 49 की एवरेज से रन बनाए. साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ 177 रनों की नाबाद पारी खेली थी.


उस्मान ख्वाजा बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में उस्मान ख्वाजा को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स के विजेताओं का चयन अंपायर्स, खिलाड़ियों और मीडिया के वोटिंग के आधार पर किया जाता है. मिचेल मार्श को 223 वोट मिले. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को 144 वोट मिले, वह दूसरे स्थान पर रहे. स्टीव स्मिथ को 141 वोट मिले. इसके बाद क्रमशः मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड रहे.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स 2024 के विनर-

  • शेन वार्न पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: नाथन लियोन
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी-20 महिला खिलाड़ी: एलिसे पेरी
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला खिलाड़ी: एलिसे पेरी
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष खिलाड़ी: मिचेल मार्श
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 पुरुष खिलाड़ी: जेसन बेहरेनडॉर्फ
  • वर्ष की महिला घरेलू खिलाड़ी: एलिसे विलानी और सोफी डे
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष घरेलू खिलाड़ी: कैमरून बैनक्रॉफ्ट
  • BBL13 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: मैट शॉर्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स)
  • WBBL9 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: चमारी अटापट्टू (सिडनी थंडर)

सरफराज़ के भाई मुशीर ने तूफानी शतक ठोक रचा इतिहास, बाबर-धवन की बराबरी की, बने नम्बर 1

0

Sarfaraz Khan brother Musheer Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC Under 19 World Cup 2024) में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. एक ओर जहां सरफराज को टेस्ट टीम के लिए टीम इंडिया में चुना गया तो वहीं दूसरी ओर उनक भाई Musheer Khan अंडर 19 वर्ल्डकप में अपनी बल्लेबाजी से विश्व किकेट को हैरान कर रहे हैं. अब मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स मैच  में शानदार बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया है. मुशीर ने कमाल करते हुए 109 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया. U19 वर्ल्ड कप में मुशीर का यह दूसरा शतक है.


मुशीर खान ने रचा इतिहास

मुशीर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक बनाकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. मुशीर अब अंडर-19 अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण  दो शतक लगाने के मामले में बाबर आजम और शिखर धवन की बराबरी करने में सफल हो गए हैं.  
अंडर-19 वर्ल्ड  कप के एक संस्करण  कप के एक संस्करण में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज

  • मुशीर खान – 2*
  • शिखर धवन- 2
  • बाबर आजम- 2

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन 

बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मुशीर ने पाकिस्तान के शाहज़ेब खान (Shahzaib Khan) को  पीछे छोड़ दिया है. शाहज़ेब खान ने अबतक 3 मैच खेलकर कुल 223 रन बनाए हैं. वहीं, मुशीर अब शाहज़ेब से काफी आगे निकल गए हैं.  वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर Jewel Andrew (एंड्रयू) हैं जिनके नाम 3 मैच में 196 न दर्ज है.  वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सुपर सिक्स का मुकाबला खेला जा रहा है.

पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा बैन हटा, आतिफ असलम 7 साल बाद करेंगे बॉलीवुड में कमबैक

0

आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा को तमाम सुपरहिट म्यूजिक दिए हैं. भले ही कुछ सालों के लिए उन्हें बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था. लेकिन, उनके गाने लोगों के जहन में आज भी बने हुए हैं. आतिफ असलम की फैन फॉलोइंग बड़ी लंबी चौड़ी है. अब हाल ही में उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. दरअसल, सिंगर एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. वो एक अपकमिंग फिल्म के लिए गाना गाने वाले हैं.

पाकिस्तान कलाकारों के भारत में काम करने पर कुछ साल पहले बैन लगा दिया गया था. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भारत में बैन वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद बॉलीवुड ने भी उनके लिए अपने सभी दरवाजे खोल दिए हैं. ऐसे में आतिफ असलम का इस लिस्ट में पहला नाम है जो सालों बाद बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं. आतिफ 7 सालों के ब्रेक के बाद कमबैक कर रहे हैं. अमित कसारिया की फिल्म लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज के साथ आतिफ वापसी कर रहे हैं.

बैन लगने के बाद हिंदी सिनेमा से आतिफ असलम गायब हो गए थे. मगर, अब उन्होंने फिर से हिंदी सिनेमा में गाना गाने का फैसला लिया है. आतिफ ने साल 2002 में जल नाम के बैंड से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का वो लम्हे गाना लोगों ने खूब पसंद किया था. यही वो गाना था जिसने आतिफ असलम को पॉपुलैरिटी का स्वाद चखाया. इसके बाद उन्होंने तमाम हिट गाने गाए, जो अब भी लोगों ने अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ कर रखे हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में कई गाने गाए हैं, जैसे- तू जाने ना, पहली नजर में, तेरा होने लगा हूं, बदलापुर का गाना “जीना जीना’. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है का गाना ‘दिल दिया गल्लां’, जो लोगों ने खूब पसंद किया.

आतिफ असलम के अलावा भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें बैन का शिकार होना पड़ा. ये सितारे भी आतिफ की तरह भारत में काम कर चुके हैं. यही नही, ये हिंदी सिनेमा में आगे भी काम करना चाहते हैं. पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने भी कुछ समय पहले हिंदी सिनेमा में काम करने की इच्छा जताई थी. फवाद ने पाकिस्तान के कई शोज जैसे ‘दास्तान’, ‘जिंदगी गुलजार है’ में काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. सोनम कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों संग फवाद ने स्क्रीन शेयर किया है.

6666666.. शिवम दुबे के शतक पर फिरा पानी, भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी, धोनी के चेले ने मुंबई से छीनी जीत

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के अंतिम दिन 11 मुकाबलों में से कुछ का नतीजा सामने आया| चौथे राउंड के चौथे दिन कुछ मुकाबले ड्रॉ भी रहे। दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबलों में आखिर में जीत दर्ज की। चौथे राउंड के चौथे दिन प्रमुख खिलाड़ियों में विदर्भ के उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-

Mumbai vs Uttar Pradesh, Elite Group B

एक अन्य मैच में मुंबई को उत्तर प्रदेश ने रोमांचक टक्कर में 2 विकेट से हराया। मुंबई की दूसरी पारी शिवम दुबे के शतक के बाद 320 पर सिमटी और उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 195 का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम ने 195/8 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। यूपी के विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने 76 और करण शर्मा ने नाबाद 67 रन बनाये। मुंबई की तरफ से तनुष कोटियन ने पांच विकेट लिए। यूपी के कप्तान नितीश राणा (106) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भुवी ने मुकाबले में 6 विकेट चटकाए|

Jharkhand vs Vidarbha, Elite Group A

विदर्भ ने झारखंड को चौथे दिन 308 रनों के विशाल अंतर से हराया। चौथे दिन 429 के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम महज 120 का स्कोर बनाकर सिमट गई। विदर्भ के अथर्व तायडे (59 और 138) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विदर्भ की तरफ से दूसरी पारी में उमेश ने 4 जबकि मैच में कुल 6 विकेट चटकाए| झारखंड के विराट सिंह फ्लॉप रहे|

Services vs Saurashtra, Elite Group A

रोहिल्ला (153 रन), एल एस कुमार (161 रन) और अर्जुन 101 रन की मदद से सर्विसेज ने 536/7 रन बनाये| जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 462 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। सर्विसेज के सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला (153) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सर्विसेज की तरफ से विश्वराज जडेजा ने 88 रन जबकि पुजारा ने 91 रन की पारी खेली|

WWWWWW… विराट की टीम पर टूटा उमेश यादव का कहर, शतक से चूके पुजारा, जडेजा ने की धुआंधार पारी

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के अंतिम दिन 11 मुकाबलों में से कुछ का नतीजा सामने आया| चौथे राउंड के चौथे दिन कुछ मुकाबले ड्रॉ भी रहे। दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबलों में आखिर में जीत दर्ज की। चौथे राउंड के चौथे दिन प्रमुख खिलाड़ियों में विदर्भ के उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-

Jharkhand vs Vidarbha, Elite Group A

विदर्भ ने झारखंड को चौथे दिन 308 रनों के विशाल अंतर से हराया। चौथे दिन 429 के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम महज 120 का स्कोर बनाकर सिमट गई। विदर्भ के अथर्व तायडे (59 और 138) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विदर्भ की तरफ से दूसरी पारी में उमेश ने 4 जबकि मैच में कुल 6 विकेट चटकाए| झारखंड के विराट सिंह फ्लॉप रहे|

Services vs Saurashtra, Elite Group A

रोहिल्ला (153 रन), एल एस कुमार (161 रन) और अर्जुन 101 रन की मदद से सर्विसेज ने 536/7 रन बनाये| जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 462 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। सर्विसेज के सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला (153) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सर्विसेज की तरफ से विश्वराज जडेजा ने 88 रन जबकि पुजारा ने 91 रन की पारी खेली|

कभी जंगल में काटता था लकड़ी, सिक्योरिटी गार्ड से बना क्रिकेटर, 27 साल बाद वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

0

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत हासिल की. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कंगारूओं को आठ रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने लगभग 21 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले कंगारुओं के विरुद्ध वेस्टइंडीज की आखिरी जीत साल 2003 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में आई थी. यही नहीं ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 27 साल बाद वेस्टइंडीज ने टेस्ट में विजय प्राप्त की. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीजन दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.

वेस्टइंडीज की जीत में 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का अहम रोल रहा. शमर जोसेफ ने दूसरी पारी में 68 रन देकर सात विकेट चटकाए. शमर के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक-एक करके धराशायी होते चले गए. शमर की कहर बरपाती गेंदों का तोड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास था ही नहीं. केवल ओपनर स्टीव स्मिथ ही टिक पाए और वह 91 रन बनाकर नाबाद लौटे.

शमर की गाबा तक की यात्रा आसाना नहीं रही है. कैरेबियाई देश गुयाना के एक छोटे से कस्बे बाराकारा में जन्मे शमर जोसेफ ने बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. शमर गरीब परिवार से आते थे, ऐसे में वह प्रैक्टिस के लिए क्रिकेट नहीं होती थी. शमर फलों (अमरूद, सेव, केले आदि) और प्लास्टिक को पिघलाकर उससे गेंद बनाकर प्रैक्टिस करते थे. पारंपरिक ईसाई परिवार से होने के चलते शमर को शनिवार और रविवार को क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं रहती थी. शनिवार और रविवार को पूरा परिवार चर्च में प्रार्थनाओं में व्यस्त रहता था.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की, लकड़ी भी काटीं

शुरुआती दिनों में शमर जोसेफ जंगल से लकड़ियां काटकर लाते थे क्योंकि उनका परिवार फर्नीचर व्यवसाय से जुड़ा हुआ था. आगे चलकर शमर ने सिक्योरिटी गार्ड की भी नौकरी की. पिछले साल ही अपनी प्रेमिका जनवरी में शमर ने यह नौकरी छोड़ी थी क्योंकि वह क्रिकेट पर पूरा फोकस करना चाहते थे. शमर की मंगेतर ट्रिश ने भी उनके इस फैसले का सपोर्ट किया.

सिक्योरिटी गार्ड की जॉब छोड़ने के बाद शमर की गुयाना टीम में जगह मिली. शमर ने पिछले ही साल फरवरी में गुयाना के लिए अपना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. फिर सितंबर 2023 उन्हें  गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेलने का मौका मिला. फर्स्ट क्लास के शुरुआती पांच मैचों में ही शमर ने 21 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया.

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर शमर जोसेफ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुना गया. एडिलेड ओवल में अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शमर ने पांच विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं. शमर ने स्टीव स्मिथ को जिस तरह से आउट किया, वो वाकई लाजवाब था. शमर ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 13 विकेट लिए. इसके अलावा शमर ने 57 रन भी बनाए. शमर जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. जोसेफ ने 7 फर्स्ट-क्लास, 2 लिस्ट-ए और इतने ही टी 20 मैच खेले हैं.

साई किशोर ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, KKR के बैटर ने ठोका तिहरा शतक, तमिलनाडु की धांसू जीत

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के तीसरे दिन शेष 18 मुकाबलों का खेल हुआ, जिसमें से 8 मैचों में नतीजा सामना आया। चौथे राउंड में कई प्रमुख खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, मुंबई के शिवम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। आइये एक नजर डाले प्रमुख मैचों पर-

Tamil Nadu vs Chandigarh, Elite Group C

कोयम्बटूर (SNR College Cricket Ground, Coimbatore) में खेले गये मैच में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को एक पारी और 293 रनों के विशाल अंतर से हराया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में चंडीगढ़ 206 रन बनाकर ढेर हो गई और तमिलनाडु की विशाल बढ़त को खत्म नहीं कर पाई। तमिलनाडु की तरफ से तिहरा शतक जड़ने वाले नारायण जगदीसन (321) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में साईं किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) ने सबसे अधिक 8 विकेट चटकाए|

Mizoram vs Meghalaya, Plate

Lal Bahadur Shastri Stadium, Vallabh Vidyanagar, Anand स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मिजोरम के 359 के जवाब में मेघालय ने 281 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में मिजोरम ने 237/9 का स्कोर बनाकर 315 की बढ़त बना ली थी। ’12th Fail’ फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने सीजन का पांचवां शतक बनाया। अग्नि चोपड़ा ने पहली पारी में 105 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 101 रनों की पारी खेली।

1 Agni Chopra, 4 मैच, 8 पारी, 767 रन, 95.88 औसत, 111.81 स्ट्राइक रेट, 101 चौके, 19 छक्के|