Home SPORTS CRICKET WWWWWWWW..नाथन लियोन ने तहस-नहस की टीम इंडिया, AUS को मिला 75 रन का लक्ष्य, टूटा 12 साल का रिकॉर्ड

WWWWWWWW..नाथन लियोन ने तहस-नहस की टीम इंडिया, AUS को मिला 75 रन का लक्ष्य, टूटा 12 साल का रिकॉर्ड

0
WWWWWWWW..नाथन लियोन ने तहस-नहस की टीम इंडिया, AUS को मिला 75 रन का लक्ष्य, टूटा 12 साल का रिकॉर्ड

Australia tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (India vs Australia, 3rd Test) खेला जा रहा है। मैच (India vs Australia, 3rd Test) पहले दिन स्पिनर्स ने कहर बरपाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई। नाथन (Nathan Lyon) ने रिकॉर्ड 08 विकेट लिए|

India vs Australia, 3rd Test

तीसरे टेस्ट मैच (India vs Australia, 3rd Test) भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा है। India vs Australia, 3rd Test के दूसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई।

मैच में पहले खेलते हुए पहली पारी में भारत ने 109 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे। कंगारुओं को 88 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए और इस तरह 75 रन की बढ़त हासिल की और 76 रन का लक्ष्य रखा।

नाथन लियोन (Nathan Lyon) के सामने इंडिया ने टेके घुटने

मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। इसी के साथ अंपायर ने दूसरे दिन का खेल खत्म करने की भी घोषणा कर दी। अब ऑस्ट्रेलिया को अगले तीन दिन में 76 रन बनाने हैं। टीम इंडिया की तरफ से पुजारा ने 142 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। लियोन ने मैच में दूसरी पारी में रिकॉर्ड आठ विकेट हासिल किये|

Best figures by a visiting bowler in India
10/119 Ajaz Patel Mumbai WS 2021/22
8/50 Nathan Lyon Bengaluru 2016/17
8/64 Lance Klusener Kolkata 1996/97
8/64 Nathan Lyon Indore 2022/23 *

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स

नाथन लायन- 108*
मुथैया मुरलीधरन- 105
लांस गिब्स- 63
डेरेक अंडरवुड- 62

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here