Home SPORTS CRICKET WWWWWW..मोहम्मद आमिर-रजा के तूफ़ान से दहली उंमुक्त चंद की टीम, रनों को तरसे बैटर, जीती इमाद वसीम की टीम

WWWWWW..मोहम्मद आमिर-रजा के तूफ़ान से दहली उंमुक्त चंद की टीम, रनों को तरसे बैटर, जीती इमाद वसीम की टीम

0
WWWWWW..मोहम्मद आमिर-रजा के तूफ़ान से दहली उंमुक्त चंद की टीम, रनों को तरसे बैटर, जीती इमाद वसीम की टीम

बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का आगाज हो गया है। बीबीएल के पहले दिन दो मैच खेले गए। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले दिन के चटगांव चैलेंजर्स को पहले मैच (Chattogram Challengers vs Sylhet Strikers, 1st Match) में सिलहट स्ट्राइकर्स ने शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में रंगपुर राइडर्स ने कोमिला विक्टोरियंस को पराजित किया।

चटगांव चैलेंजर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के पहले मैच (Chattogram Challengers vs Sylhet Strikers, 1st Match) में पहले बैटिंग चटगांव ने की। Chattogram Challengers vs Sylhet Strikers, 1st Match में चटगांव चैलेंजर्स उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

चटगांव के शुरू से लेकर अंत तक बल्लेबाज आउट होते रहे। Chattogram Challengers vs Sylhet Strikers, 1st Match में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अफीफ होसैन थे। अफीफ हुसैन ने 25 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन बना पाई।

सिलहट के लिए रजौर रहमान ने रजा ने 4 विकेट जबकि मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिलहट ने एकरमैन का विकेट जल्दी गंवाया। Chattogram Challengers vs Sylhet Strikers, 1st Match में वह 1 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद दूसरे बल्लेबाज जाकिर हसन भी 27 रन बनाकर चलते बने। नजमुल हसन 43 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद रहे। सिलहट स्ट्राइकर्स ने 2 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच (Chattogram Challengers vs Sylhet Strikers, 1st Match) अपने नाम कर लिया।

चैटोग्राम चैलेंजर्स स्क्वॉड- अफिफ हुसैन, उस्मान खान (wk), मृत्युंजय चौधरी, मलिंडा पुष्पकुमारा, शुवागता होम (c), दरवेश रसूली, मेहेदी मारुफ, उन्मुक्त चंद, अल-अमीन, निहादुज्जमां, मेहदी हसन राणा.

सिलहट स्ट्राइकर्स स्क्वाड- नजमुल हुसैन शान्तो, कॉलिन एकरमैन, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हिरदोय, अकबर अली, थिसारा परेरा, इमाद वसीम, मशरफे मुर्तजा (c), मोहम्मद आमिर, रेजौर रहमान राजा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here