Home SPORTS CRICKET RCBvRR:ईसाई से बना मुस्लिम, अब WWW.. लेकर बैंगलोर को दिलाई जीत, BCCI ने की जमकर पैसों की बारिश

RCBvRR:ईसाई से बना मुस्लिम, अब WWW.. लेकर बैंगलोर को दिलाई जीत, BCCI ने की जमकर पैसों की बारिश

0
RCBvRR:ईसाई से बना मुस्लिम, अब WWW.. लेकर बैंगलोर को दिलाई जीत, BCCI ने की जमकर पैसों की बारिश

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, 60th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में आयोजित इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

मैक्सवेल की फिफ्टी के बाद अनुज रावत का धमाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खाकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए राजस्थान को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 54 रन (5 चौके, 03 छक्के, 33 गेंद, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 रन (44 गेंद, 03 चौके, 2 छक्के और आखिर में अनुज रावत ने 11 बॉल पर तीन चौके औ दो छक्के जड़ते हुए 29 रन बनाए।

कार्तिक-कोहली व ब्रेसवेल हुए फ्लॉप

दिनेश कार्तिक 0 रन, महिपाल 1 रन और ब्रेसवेल 09 रन जबकि कोहली 19 गेंद पर 18 रन फ्लॉप रहे| राजस्थान की तरफ से KM आसिफ ने दो विकेट. जम्पा ने दो विकेट और संदीप ने एक विकेट हासिल किया|

59 रन पर सिमटी राजस्थान रॉयल्स

172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरआर मह 59 रनों पर सिमट गई। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पिनर्स का जलवा दिखा। पूरे मैच में 7 विकेट स्पिनर्स ने निकाले, जबकि 6 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले।

RCB की तरफ से पर्नेल ने तीन, सिराज ने एक ब्रेसवेल और कर्ण ने दो-दो विकेट चटकाए| RR के दस बल्लेबाज सिर्फ 21 रन बना सके| हेटमायर ने 35 और तीन रन एक्स्ट्रा रहे| मैच में PLAYER OF THE MATCH का खिताब Wayne Parnell को दिया गया|

पॉइंट टेबल में RCB की छलांग

राजस्थान के विरुद्ध जीत के बाद आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर आ गई है। यहां से प्लेऑफ के लिए इस टीम ने अपना दावा मजबूत कर लिया है। RR की टीम को हार के बाद नुकसान उठाना पड़ा है|

इसाई से मुस्लिम बने थे वायने पर्नेल

दक्षिण अफ्रीका के फास्ट बॉलर वेन पार्नेल ने साल 2011 में अपने धर्म को इस्लाम धर्म में बदल लिया था। धर्म बदलने से पहले उन्होंने अपनी टीम के साथियों से भी सलाह ली थी। उन्होंने ईसाई धर्म छोड़ इस्लाम अपनाया। गौरतलब है कि पर्नेल ने प्यार को पाने के लिए धर्म परिवर्तन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here