Home SPORTS CRICKET IND-SA:आवेश खान की टीम इंडिया में वापसी, धवन बने कप्तान, रजत पाटीदार-मुकेश का डेब्यू, सिराज-शाहबाज भी शामिल

IND-SA:आवेश खान की टीम इंडिया में वापसी, धवन बने कप्तान, रजत पाटीदार-मुकेश का डेब्यू, सिराज-शाहबाज भी शामिल

0
IND-SA:आवेश खान की टीम इंडिया में वापसी, धवन बने कप्तान, रजत पाटीदार-मुकेश का डेब्यू, सिराज-शाहबाज भी शामिल

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत (Team India) की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की अगुवाई एक बार फिर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है।

Avesh Khan In Team India: IPL के स्टार बॉलर आवेश खान के खराब प्रदर्शन से  बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, लगातार लुटवा रहे रन - avesh khan expensive bowler  for team indiaवहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कोई भी भारतीय खिलाड़ी वनडे स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है

एशिया कप में भारत के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहा है ये क्रिकेटर! विरोधी  टीमें जमकर लूट रही है रन - avesh khan cricketer is creating big trouble for  india inबता दें कि पाटीदार ने हाल ही में न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध तीन 4 दिवसीय मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 2 शतक (109 नाबाद और 176) जमाए थे। इतना ही नहीं पाटीदार ने आईपीएल 2022 में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। जहां वे प्लेऑफ़ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे।

sunil gavaskar on shikhar dhawan cricket career indian cricket | Shikhar  Dhawan जल्द ही क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, दिग्गज ने भी कहा- करियर पूरी तरह  खत्म! | Patrika Newsइसके अलावा मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने भी न्यूजीलैंड ए खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 9 विकेट लिए थे। जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है।

Rajat Patidar ने जमाया सनसनीखेज शतक, लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई कर RCB को  संभाला | TV9 Bharatvarshशिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजु सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

Mohammed Siraj: टीम इंडिया को T20 फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज की जरूरत नहीं,  भारतीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में ढूंढा ठिकाना - India TV Hindi Newsभारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज 4 अक्टूबर को खत्म हो रही है। इसके बाद 6 अक्टूबर को लखनऊ में दोनों टीमों के बीच पहला वनडे खेला जाएगा। दूसरा वनडे 9 अक्टूबर को रांची और तीसरा वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here