Home SPORTS CRICKET घमंड और दिखावे की जिंदगी से दूर गांव में सादगी से रहते हैं Munaf Patel, ये 10 तस्वीरें उन्हें जमीन से जुड़ा इंसान बनाती हैं

घमंड और दिखावे की जिंदगी से दूर गांव में सादगी से रहते हैं Munaf Patel, ये 10 तस्वीरें उन्हें जमीन से जुड़ा इंसान बनाती हैं

0
घमंड और दिखावे की जिंदगी से दूर गांव में सादगी से रहते हैं Munaf Patel, ये 10 तस्वीरें उन्हें जमीन से जुड़ा इंसान बनाती हैं

पैसा और शोहरत आने बाद अक्सर लोगों के स्वभाव में घमंड आ जाता है. कई लोग दिखावें की जिंदगी में विश्वास करने लगते हैं. मुनाफ पटेल (Munaf Patel)की कहानी.

वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने पैसा और शौहरत कमाने के बाद भी खुद को ज़मीन से जोड़े रखा. और आज भी उसी गांव में सादगी से रहना पसंद करता है जिस में उसका बचपन बेहद मुफलिसी में बीता थी.

हम बात कर रहे हैं 2011 विश्वकप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे तेज़ गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) की. सिर्फ खेल से ही नहीं बल्कि अपने शर्मिले स्वभाव और सादगी भरे जीवन को लेकर वह लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. आज हम उनकी कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखा रहें हैं जिन्हे देखकर आप भी उनके फैन हो जायेंगें.

39 साल के हुए मुनाफ पटेल, आज तक नहीं टूटे उनके ये रिकार्ड्स, पत्नी तसलीमा का हुस्न है कयामत

Munaf Patel की अनदेखी तस्वीरें

1. मुनाफ पटेल के गांव के घर की तस्वीर. मुनाफ चारपाई पर ही सोना पसंद करते हैं.Munaf Patel: A fast bowler and the slow life | Sports News,The Indian Express
2. गांव के लोगों के बीच. गांव की समस्याओं को लेकर बातचीत करते हुए.Munaf Patel: A fast bowler and the slow life  The Focus LIve
3. सेलेब्रेटी होने के बावजूद आम लोगों के बीच जाकर शादी अटेंड करते हैं.Munaf Patel (@munafDinfiniate) | Twitter
4. मुनाफ आज भी बचपन के यारों को नहीं भूले हैं.
Spotted: Munaf Patel in Ankleshwar - Rediff Cricket
5. मुनाफ ने लॉकडाउन में परेशान लोगों की खूब मदद की.
Munaf Patel: 'Ikhar Express' Munaf swings match against virus for village | India News - Times of India
6. अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुनाफ.
WATCH- Munaf Patel asks his village to practice social distancing after 4 positive COVID-19 cases detected
7. महंगे होटलो में खाने के बजाए दोस्तों के साथ किसी भी सस्ते होटल में खाना खा लेते हैं मुनाफ.Spotted: Munaf Patel in a restaurant in Wellington - Rediff Cricket
8. मुनाफ द्वारा अपने गांव के लोगों के लिए बनवाया गया कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर.Munaf Patel Sets up Coronavirus Centre in his Village; Former Teammates Praise Efforts9. आमलोगों के बीच आकर सेल्फी में कोई गुरेज नहीं.
Images for Shristi with Munaf Patel, Photos, Pictures in Tamil
10- बच्चों के साथ मौज मस्ती
Crickettoday - Munaf Patel with his family members! | Facebook
मुनाफ पटेल सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर बहुत कम नजर आते हैं.

39 साल के हुए मुनाफ पटेल, आज तक नहीं टूटे उनके ये रिकार्ड्स, पत्नी तसलीमा का हुस्न है कयामत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here