Home SPORTS CRICKET 666666.. हिटमैन रोहित ने ठोका हाहाकारी शतक, ध्वस्त किये 10 रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग व कोहली को पछाड़ा

666666.. हिटमैन रोहित ने ठोका हाहाकारी शतक, ध्वस्त किये 10 रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग व कोहली को पछाड़ा

0
666666.. हिटमैन रोहित ने ठोका हाहाकारी शतक, ध्वस्त किये 10 रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग व कोहली को पछाड़ा

India vs Afghanistan, 9th Match:  मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवेर्स में आठ विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये सबसे बड़ा स्कोर है. अफगानिस्तान की तरफ से India vs Afghanistan, 9th Match में सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने दिया.

वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन की बेहतरीन और आकर्षक पारी खेली. इन दोनों के अलावा कई अन्य अफगानी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. 22 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. राशिद और मुजीब ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को दो, शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. मोहम्मद सिराज इस मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में कोई विकेट लिए बिना 76 रन लूटा दिए.

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धांसू रही. रोहित और इशान की जोड़ी ने पहले विकेट के शतकीय साझेदारी निभाई. कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए. अपनी तबाड़तोड़ पारी से रोहित ने कई कीर्तिमान स्थापित किये-

1- रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.
2- रोहित ने विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है. इससे पहले कपिल ने 72 गेंदों में विश्व कप में शतक जड़ा था. रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया.

3- कप्तान रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने छक्के के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 553 छक्के लगाए.

4- वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन
19 Inngs – Rohit Sharma*
19 Inngs – David Warner
20 Inngs – Sachin Tendulkar

5- पहले ओवर से दसवे ओवर के मध्य अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
Sachin Tendulkar v PAK (2003)
Rohit Sharma v AFG (2023)*

6- वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी
26b – Sachin Tendulkar vs Ber (2007)
30b – Rohit Sharma vs AFG (2023)*
32b – Sandeep Patil vs Eng (1983)

7- वनडे में पॉवरप्ले के दौरान सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर-
76 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 vs AFG (2023)*
70 – Uthappa vs WI (2007)
60 – Sachin vs PAK (2003)

8- वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
63b – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 v AFG (2023)*
81b – Virender Sehwag v BER (2007)
83b – Virat Kohli v BAN (2011)

9- एक पारी में 5 से अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
32 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁*
10 – Sehwag

10- रोहित शर्मा ने 7 शतक लगाने के लिए 19 मैच खेले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here