Home SPORTS CRICKET 29 साल की हुई इरफ़ान पठान की 10 साल छोटी पत्नी, चांदनी रात में किया किस, तस्वीरें व video वायरल

29 साल की हुई इरफ़ान पठान की 10 साल छोटी पत्नी, चांदनी रात में किया किस, तस्वीरें व video वायरल

0
29 साल की हुई इरफ़ान पठान की 10 साल छोटी पत्नी, चांदनी रात में किया किस, तस्वीरें व video वायरल

इरफान पठान (Irfan Pathan) wife सफा बेग (Safa Baig): भारतीय (Indian Cricket Team) टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने क्रिकेट जगत में अपनी स्विंग गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने करियर के दौरान कई मौकों पर गेंद और बल्ले से टीम इंडिया को को मैच जिताए।

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जनवरी 2020 में अलविदा कह दिया था| मौजूदा समय में बाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) कमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट के साथ जुड़े हुए है।

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सेलिब्रेट किया पत्नी का जन्मदिन

इस बीच पठान ने अपनी पत्नी सफा बेग (Safa Baig) का जन्मदिन रोमांटिक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इरफान पठान (Irfan Pathan) की पत्नी हुई 29 बरस की

बता दें कि, बीते दिन (28 फरवरी) सफा ने अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर इरफान पठान ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में सफा को सरप्राइज दिया और मिलकर साथ में केक काटा। इस वाकये का वीडियो इरफान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सन्देश भी लिखा।

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने लिखी रोमांटिक पोस्ट

तू चांद सी रोशनी ले कर मेरी जिंदगी में आई, तुझे पा कर ही तो मैंने अपनी दुनिया चमकाई। तू खुश रहे, रोशन रहे यही दुआ तेरे जन्मदिन पर। आई लव यू टू द मून एंड बैक।

फैंस भी हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) के दीवाने

पठान का यह रोमांटिक अंदाज़ उनके फैंस भी काफी पसंद आ रहा है और वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं। गौरतबल है कि, इरफान ने सफा से फरवरी, 2016 में निकाह किया था और इस कपल के दो बेटे हैं।

इरफान पठान (Irfan Pathan) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

38 वर्षीय बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने भारत के लिए क्रमश: 29 टेस्ट, 120 वनडे, 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 31.57 की औसत से 1105 रन बनाये जिसमें एक शतक और छह अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

वनडे में पठान ने 23.39 की औसत से 1544 रन बनाये जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 में 172 रन बनाये। तीनों प्रारूपों में बाएं हाथ के गेंदबाज ने गेंदबाजी करते हुए 301 विकेट भी चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here