Home SPORTS CRICKET राशिद खान पर BCCI ने की पैसों की बारिश, 4 लाख ले उड़े ऋद्धिमान साहा-गिल, आयुष बडोनी का 1 लाख का छक्का

राशिद खान पर BCCI ने की पैसों की बारिश, 4 लाख ले उड़े ऋद्धिमान साहा-गिल, आयुष बडोनी का 1 लाख का छक्का

0
राशिद खान पर BCCI ने की पैसों की बारिश, 4 लाख ले उड़े ऋद्धिमान साहा-गिल, आयुष बडोनी का 1 लाख का छक्का

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, 51st Match: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मध्य आईपीएल 2023 का 51वां मैच खेला गया। मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमत्रित किया|

गुजरात के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मेजबान टीम को 227/2 के स्कोर तक पहुँचाया। बड़े लक्ष्य के जवाब में LSG निर्धारित 20 ओवर में 171 रन ही बना पाई और मुकाबले को 56 रनों से हार गयी।

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, 51st Match

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े| विकेटकीपर ओपनर साहा ने 43 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली। ऋद्धिमान की आतिशी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

साहा का विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल ने पारी का मोर्चा संभाला और उन्होंने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 7 छक्के और दो चौके जड़ते हुए 94 नाबाद रन बनाये। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 25 रन और डेविड मिलर ने 12 गेंदों पर 21 नाबाद रन बनाये। लखनऊ टीम के लिए आवेश खान और मोहसिन खान के हाथ एक-एक सफलता लगी।

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, 51st Match

228 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तेज की। काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ने 8.2 ओवर में 88 रनों की साझेदारी की। काइल मेयर्स ने 32 गेंदों पर 07 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 48 रन बनायें।

इसके बाद क्विंटन डी कॉक के अलावा कोई और बल्लेबाज चल नहीं सका। डी कॉक ने 41 गेंदों पर 07 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 70 रनों की पारी खेली। अंत में आयुष बदोनी ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाये। गुजरात की तरफ से अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने 4 अहम विकेट अपने नाम किये। अगर मैच लखनऊ जीत जाती तो चेन्नई को एक स्थान नीचे खिसकना पड़ जाता|

Player Of The Match: शुभमन गिल, Shubman Gill (GT) – 94 not out off 51 balls
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: आयुष बडोनी, Ayush Badoni (LSG) – Strike Rate of 190.91
Dream11 Gamechanger Of The Match: शुभमन गिल, Shubman Gill (GT) – 128 fantasy points
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: ऋद्धिमान साहा, Wriddhiman Saha (GT) – 39 MVA points

RuPay On-The-Go 4s: ऋद्धिमान साहा, Wriddhiman Saha (GT) – 10 Fours
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: शुभमन गिल, Shubman Gill (GT) – 96 meters
Herbalife Active Catch Of The Match: राशिद खान, Rashid Khan (GT) – Catch to dismiss Kyle Mayers (LSG)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here