जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं खेलमंत्री मनोज तिवारी, पत्नी सुष्मिता का हुस्न है क़यामत
मनोज तिवारी ने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ 102 रनों की शतकीय पारी खेली. अपना शतक पूरा करने के बाद उन्होंने इसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. मनोज तिवारी और सुष्मिता रॉय की लव स्टोरी काफी रोचक है.
सुष्मिता उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और वह वहां के एक ब्राहम्ण परिवार से आती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. मनोज और सुष्मिता की पहली मुलाकात 2006 में हुई थी. इसके करीब 6 साल तक वह दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे. आखिरकार फिर जुलाई 2013 में दोनों ने शादी कर ली. वर्तमान में दोनों के दो बच्चे भी हैं.
ऐसा रहा मनोज तिवारी का क्रिकेट करियर
नोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं. इसके अलावा वह 98 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं. उन्होने साल 2008 में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू किया था जबकि टी20 में पहला मौका उन्हें 2011 में मिला था.
ऐसा हैं राजनीतिक करियर
पहली बार ही विधायक बने मनोज तिवारी ने 43 अन्य नेताओं के साथ 10 मई को मंत्री पद की शपथ ली थी. खेल और युवा राज्य मंत्री का प्रभार मिलने वाले इस क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के साथ चुनाव से ठीक पहले टीएमसी (TMC) का दामन थामा था. हावड़ा के शिबपुर विधानसभा सीट से मनोज तिवारी ने शानदार जीत दर्ज की थी.
मनोज तिवारी की कुल नेटवर्थ
बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी की एर्निंग 2-5 Million है. वहीं इनकी नेटवर्थ 16 करोड़ रूपये से अधिक है. आपको बता दें यह आंकडें 2019-20 के है.