एक, दो, तीन नहीं बल्कि 5 ईनाम व चेक ले उड़े अजिंक्य रहाणे, जडेजा-जेसन रॉय पर BCCI ने की पैसों की बारिश
Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings, 33rd Match: आईपीएल के 33वें मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। दोनों टीमों के मध्य यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जा रहा है।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। मुकाबले में जीत के लिए चेन्नई ने कोलकाता के सामने 236 रन का लक्ष्य रखा। मैच में CSK के हरफनमौला क्रिकेटर शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली और 21 गेंदों में 50 रन बनाए।
अजिंक्य रहाणे-शिवम दुबे ने मचाई तबाही
उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक रहा। इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। यह इस सीजन उनका दूसरा अर्धशतक रहा। चेन्नई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 50 रन बनाए। आखिर में जडेजा ने भी कुछ आकर्षक शॉट्स खेले|
चेन्नई ने रचा इतिहास
यह इस सीजन का सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में ही 228 रन बनाए थे। यह चेन्नई का आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आपको बता दें इससे पहले चेन्नई ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 246 रन और 2008 में पंजाब के खिलाफ 240 रन बनाए थे।
Player Of The Match: अजिंक्य रहाणे, Ajinkya Rahane
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: अजिंक्य रहाणे, Ajinkya Rahane, for scoring 71 runs of 29 balls at the strike rate of 244.83
Herbalife Active Catch Of The Match: रविन्द्र जडेजा, Ravindra Jadeja
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: जेसन रॉय, Jason Roy (92 metres)
RuPay On-The-Go 4s: अजिंक्य रहाणे, Ajinkya Rahane for six fours
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: अजिंक्य रहाणे, Ajinkya Rahane
Dream11 Gamechanger Of The Match: अजिंक्य रहाणे, Ajinkya Rahane