अंतिम दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर इस बल्लेबाज ने जिताया मैच, गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक
शुक्रवार को आईपीएल 2022 का 16वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जिसमें गुजरात ने 6 विकेट से जीत हासिल की. गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाए थे. जिसके बाद गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.
शुभमन गिल शतक से चूके
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 29 गेंदों पर आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा. इस सीजन में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 46 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली थी. नौ ओवर के बाद गुजरात ने एक विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए थे. सुदर्शन ने गिल के साथ 101 रन की साझेदारी निभाई. लेकिन, सुदर्शन गेंदबाज राहुल चाहर के ओवर में मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे. इस दौरान उन्होंने 30 गेंदों में एक छक्का और चार चौके की मदद से 35 रन की पारी खेली.
सुदर्शन के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने गिल के साथ बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला. 18वें ओवर में टीम ने दो विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए थे. 19वें ओवर की पांचवी गेंद में गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लगा. शुभमन गिल अपने पहले आईपीएल शतक से चार रन से चूक गए और 59 गेंदों में एक छक्का और 11 चौके की मदद से 96 रन बनाकर रबाडा के ओवर में मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे.
अंतिम ओवर में रोमांच की हद पार
आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी. कप्तान हार्दिक पांड्या पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए और तभी राहुल तेवतिया ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला और डेविड मिलर के साथ मैच को अंत तक ले गए. आखिरी दो गेंदों में टीम को 12 रन की जरूरत थी, जिसमें राहुल तेवतिया ने शानदार तरीके से 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी. बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 190 रन बना लिए. वहीं, रबाडा ने दो विकेट और राहुल चाहर ने एक विकेट झटका.
लिविंगस्टोन की तूफानी पारी
इससे पहले पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे. लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 64 रन विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा धवन ने 30 और जितेश ने 23 रन बनाए.