कोहली-रोहित व द्रविड़ की गलती से हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज, टूटा 49 साल का रिकॉर्ड
Australia tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला (India vs Australia, 3rd ODI) खेला जा रहा है। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में आमने-सामने हैं।
India vs Australia, 3rd ODI में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तीसरे वनडे में भारत की नजर सीरीज जीतने पर है। टीम इंडिया ने मुंबई में खेले गये पहले वनडे पांच विकेट से जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था। इस तरह सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।
India vs Australia, 3rd ODI
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया 248 रन पर सिमट गई और मुकाबला गंवा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 21 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। भारतीय टीम चार साल बाद अपने घर में कोई वनडे सीरीज हारी है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और विराट कोहली के अर्धशतक के चलते मैच जीतने के करीब पहुंचा था, लेकिन अंत में भारत ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 248 रन पर सिमट गई।
कोहली का अक्षर को रन आउट कराना जबकि रोहित-द्रविड़ के द्वार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना टीम को ले डूबा| टीम सेलेक्शन में मनमानी भी हार का अहम कारण बनी| सूर्या टीम इंडिया के क्रिकेट इतिहास में गोल्डन डक की हैट्रिक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने|