Home SPORTS CRICKET 21 छक्के 25 चौके… बेकार गई गायकवाड़ की पारी, राशिद-शमी का धमाल, धोनी पर भारी पांड्या की सेना

21 छक्के 25 चौके… बेकार गई गायकवाड़ की पारी, राशिद-शमी का धमाल, धोनी पर भारी पांड्या की सेना

0
21 छक्के 25 चौके… बेकार गई गायकवाड़ की पारी, राशिद-शमी का धमाल, धोनी पर भारी पांड्या की सेना

आईपीएल (IPL 2023) के पहले मुकाबले में भरपूर रोमांच देखने को मिला. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली. इस मैच में शुभमन गि और राशिद खान (Rashid Khan) ने शानदार प्रदर्शन किया.

शुभमन गिल का दमदार खेल जारी

पिछले सीजन के फाइनल में नाबाद पारी खेलकर गुजरात को चैंपियन बनाने वाले शुभमन गिल (63 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने नये सीजन में उसी अंदाज में बैटिंग शुरू की. गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट की शानदार फॉर्म को यहां भी जारी रखा और गुजरात के लिए तेज शुरुआत की. उन्होंने ऋद्धिमान साहा (25) के साथ 4 ओवरों में 37 रनों की तेज शुरुआत की थी. साहा के बाद बी साई सुदर्शन (22) चोटिल केन विलियमसन की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए और कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर चले गए. दोनों के विकेट डेब्यू कर रहे पेसर राजवर्धन हंगरगेकर (3/36) ने लिये थे.
इस बार गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या (8) कुछ नहीं कर सके लेकिन गिल ने 30 गेंदों में अर्धशतक ठोककर पारी को जारी रखा. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने गिल को आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया.

Rashid Khan का धमाल

विजय शंकर (27) के चयन को लेकर सवाल उठ रहे थे और काफी देर तक जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की, उससे तो ये सवाल भी जायज लगे. लेकिन तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने छोटी लेकिन अहम पारी खेली. 18वें ओवर में आए राशिद खान (Rashid Khan) (10 नाबाद) ने दीपक चाहर पर छक्का और चौका ठोककर टीम की जीत पक्की कर दी. आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों में राहुल तेवतिया (15 नाबाद) ने छक्का-चौका ठोककर मैच खत्म कर दिया.

गायकवाड़ ने मचाई तबाही

CSK ने अपनी बैटिंग में जिस तरह की शुरुआत की थी, उससे तो यही लगा था कि नये सीजन के पहले मैच में ही चेन्नई 200 का आंकड़ा पार कर लेगी. पिछले सीजन में असर छोड़ने में नाकाम रहे युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (92 रन, 50 गेंद, 4 चौके, 9 छक्के) ने इस बार पहले मैच से ही अपने इरादे जाहिर कर दिये थे. डेवन कॉनवे (1) तो तीसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन गायकवाड़ तबाही मचाते रहे. 9वें ओवर में गायकवाड़ ने अल्जारी जोसेफ (2/33) पर 3 छक्के ठोककर सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. CSK के लिए इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड चैंपियन मोईन अली (23) और बेन स्टोक्स (7) खास नहीं कर सके और राशिद खान (2/26) का शिकार बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here