चाँद का टुकड़ा दिखती हैं लसिथ मलिंगा की पत्नी, खूबसूरती ऐसी की बॉलीवुड हसीनाएं भी शरमाए, देखें अनदेखी तस्वीरें
11 साल की उम्र में मलिंगा ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. समुन्द्र के किनारे फैली बालू रेट पट टेनिस बॉल से काफी जोर लगाकर मलिंगा गेंदबाजी किया करते थे. मलिंगा को खतरनाक यॉर्कर डालने की वजह से “टो -क्रशर’ भी कहा जाने लगा.
अपनी शानदार गेंदबाजी व अपने चमक-धमक स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले लसिथ मलिंगा, तान्या परेरा नाम की एक चीयरलीडर्स को अपना दिल दे बैठे. काफी टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद लसिथ मलिंगा ने इसी चीयरलीडर्स के साथ शादी कर हमेशा के लिए अपना घर बसा लिया.
श्रीलंकाई शेर मलिंगा के वाइफ तान्या परेरा का जन्म श्रीलंका में हुआ था हालांकि, बाद में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया कॉलेज लाइफ से ही तान्या को डांस का बहुत शौक था. इसलिए वो एक प्रोफेशनल डांसर है जो ऑस्ट्रेलिया में चीयरलिडर का काम भी कर चुकी है.
हालांकि बाद में वापस श्रीलंका आने के बाद तान्या परेरा एक डांस कंपनी की मैनेजर बन गई.मलिंगा तान्या परेरा को देखकर पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे और बाद में ये सफर शादी तक पहुंच गया. मलिंगा और तान्या की शादी 22 जनवरी 2010 में हुई और अभी दोनों के दो बच्चे है.
मलिंगा की मां इसी घर में सिलाई को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना चुकी हैं. वे पॉलिस्टर के कपड़े सिलती हैं. मलिंगा के 10 सालों से यहां नहीं आने की बात बताते हुए स्वर्णा कहती हैं, शायद वह ज्यादा व्यस्त रहते हैं या फिर उन्हें कोलंबो की लाइफ पसंद आ गई है. मलिंगा दस सालों से अपने घर नहीं गये हैं.
