जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं खलील अहमद, जीते हैं लग्जरी लाइफ
आईपीएल 2022 में खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. खलील अहमद अपनी धारदार गेंदबाज की वजह से भारत के वसीम अकरम के रूप में जाने जाते हैं. हालांकि खलील अहमद का प्रदर्शन टीम इंडिया की तरफसे कुछ ख़ास नहीं रहा. खलील अहमद फ़िलहाल जमकर पसीना बहा रहे हैं.
आईपीएल में खलील ने 2 मैचों में झटके 4 विकेट
गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं दिल्ली की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और खलील अहमद ने दो विकेट हासिल किये थे. खलील अहमद अब तक आईपीएल में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
खलील अहमद के जीवन से जुड़ी जानकारी
खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 मु’स्लिम परिवार में राजस्थान के टोंक में खुर्शीद आलम के यहाँ हुआ था. शुरुआत में खलील के माता-पिता क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे. खलील के माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें. खलील के पिता खुर्शीद अहमद एक स्थानीय अस्पताल में एक कम्पाउण्डर के तौर पर काम करते हैं और उनकी माता एक गृहिणी है.
🔝 spell 🔥
This one's for the fans, says Khaleel Ahmed 💙❤️#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | @imK_Ahmed13#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals | #GTvDC pic.twitter.com/4YH0tmirtm
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 2, 2022
खलील की आईपीएल सैलरी और नेट वर्थ
इसके अलावा परिवार में तीन बहनें भी हैं. आपको बता दें खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. खलील अहमद का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख था.खलील अहमद की सम्पत्ति की बात की जाये तो उनकी नेटवर्थ 14 Crore रूपये हैं.