Home SPORTS CRICKET 66666..रोहित के एशियन गेम में छक्कों के तूफ़ान से दहला चीन, नेपाल ने फिर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार 200+

66666..रोहित के एशियन गेम में छक्कों के तूफ़ान से दहला चीन, नेपाल ने फिर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार 200+

0
66666..रोहित के एशियन गेम में छक्कों के तूफ़ान से दहला चीन, नेपाल ने फिर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार 200+

Asian Games Mens T20I 2023 में नेपाल और मालदीव के मध्य टूर्नामेंट का 7वां मैच खेला जा रहा है. Maldives vs Nepal, 7th Match में नेपाल ने पहले खेलते हुए 212 रन का स्कोर खड़ा किया. नेपाल की तरफ से कुशल ने 35 रन महज 18 गेंद पर कूट दिए. नेपाल के लिए सबसे अधिक रन रोहित पुडेल ने बनाये, रोहित ने 27 गेंद पर 3 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 52 रन बनाये. वहीं कुशल मल्ला ने 3 छक्कों की मदद से 47 रन की नाबाद पारी खेली. गुलशन ने 35 रन का योगदान दिया. जवाब में मालदीव की 58 रन पर 06 विकेट खोकर हार की कगार पर खड़ी है.

इससे पहले ग्रुप ए के मैच में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 273 रनों से जीत दर्ज की थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत थी. नेपाल ने इस मैच में कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए थे.

उस मैच में नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने नॉटआउट 137 रन ठोके, मल्ला ने 50 गेंदों पर ये रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया था. कुशल मल्ला ने महज 34 गेंदों पर शतक ठोक दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here