TECH

YouTube वीडियोज़ में विज्ञापनों से मिलेगी मुक्ति, बस करना होगा ये छोटा काम

YouTube के जरिए फिल्म, ड्रामा, कॉमेडी, फैशन, और शिक्षा के साथ कई चीजों से जुड़ी वीडियो देखी जा सकती हैं. शुरुआती समय में किसी youtube पर वीडियो (Video) देखने के दौरान सिर्फ एक विज्ञापन (Advertisement) दिखाया जाता था. लेकिन समय के साथ यूट्यूब पर विज्ञापनों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में क्या आप भी यूट्यूब ऐड से परेशान है और बिना ऐड (Ad) के वीडियो देखना चाहते हैं.

विज्ञापन के बिना यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए प्रीमियम वर्जन (Premium Version) डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के तौर पर कुछ पैसे देने होते हैं.
1.अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में यूट्यूब के जरिए वीडियो देखते हैं तो इसके लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाए.
2. क्रोम ब्राउजर में यूट्यूब सर्च करें.
3. इसके बाद किसी भी वीडियो को चालू कर दे.
4. ऊपर सर्च बार में URL पर क्लिक करके यूट्यूब (Yout–ube) में T के बाद एक हाइफन (–) लगा दें.
5. अब आप मुफ्त में कंप्यूटर या लैपटॉप से बिना ऐड यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं.

स्मार्टफोन ऐसे देखें बिना ऐड यूट्यूब वीडियो
1.स्मार्टफोन में ऐड के बिना यूट्यूब वीडियो देखने के लिए अपने क्रोम ब्राउजर में जाएं.
2. इसके बाद क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में खोलें.
3. क्रोम ब्राउजर डेस्कटॉप मोड में खुलने के बाद इसमें यूट्यूब सर्च करें.
4. यूट्यूब में किसी भी वीडियो को प्ले कर दे.
5. इसके बाद यूआरएल पर क्लिक कर यूट्यूब में T के बाद एक हाइफन लगा दें.
6. इस तरह आप इस स्मार्टफोन में भी एक फ्री वीडियो देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *