TECH

जियो ला रहा है सबसे सस्ता 5G Phone, फोटो और फीचर्स आये सामने, जानें कीमत

Jio Phone इस साल के अंत तक या दिवाली के खास मौके पर सबसे सस्ता 5G फोन लॉंन्च कर सकता है. Jio Phone 5G की एक फोटो भी सामने आई है जिससे फोन की डिजाइन के बारे में जानकारी मिली है. इससे पहले जियो सबसे सस्ता 4G फोन लॉंच कर चुकी है.

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा और फोन को ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा. इसके अलावा फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं. टिप्स्टर @ArpitNahiMila ने Jio Phone 5G की फोटो शेयर की है जिसमें फोन का फ्रंट और बैक हिस्सा दिख रहा है.
Jio Phone 5G के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का हो सकता है. दूसरा लेंस AI सपोर्ट वाला 2 मेगापिक्सल का होगा. Jio Phone 5G की डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच वाली हो सकती है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. फोन की बॉडी प्लास्टिक की होगी. बैक पैनल पर जियो का लोगो होगा.

फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा. 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाई-फाई 5 और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा.

लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Jio Phone 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती. इसमें Unisoc 5G या Dimensity 700 सीरीज का प्रोसेसर मिल सकता है. इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Jio Phone 5G को स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *