CRICKET

VIDEO:15 छक्के जड़ 49 गेंद पर ठोके 137, टी 20 में जीशान ने मचाई तबाही, ओवर में सबसे ज्यादा रन ठोक रचा इतिहास

Austria vs Hungary के बीच एक बेहद ही धमाकेदार टी 20 मुकाबला खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रिया ने पहले बल्लेबाजी की.पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रिया ने कप्तान रजमल की 95 रन की पारी के दम पर उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब हंगरी की टीम खासकर उसके ओपनर जीशान ने रनचेज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हंगरी की तरफ से 80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए जीशान ने 49 गेंदों पर 137 रन की धुआंधार पारी खेली. ये जीशान के टी20 करियर का पहला शतक है.

इससे पहले उन्होंने सिर्फ 3 अर्धशतक लगाए थे. जीशान ने अपने पहले और विस्फोटक शतक की स्क्रिप्ट अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 7वें मैच में लिखी. जीशान ने 49 गेंदों की इनिंग में 15 छक्के और 07 चौके जड़े. जीशान ने एक तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आधे से ज्यादा रन बना दिए.

जीशान कुकीखेल (Zeeshan Kukikhel) ने मैच के दौरान एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए 30 रन बटोरे जो हंगरी की तरफ से रिकॉर्ड है. हंगरी की तरफ से दूसरा सबसे सफल बल्लेबाज का स्कोर 18 रन रहा. हंगरी ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

गेंदबाजी में भी जीशान ने मचाया धमाल

इससे पहले ऑस्ट्रिया ने जब पहले बल्लेबाजी की तो जीशान ने गेंद से एक विकेट भी चटकाया था. जीशान ने मैच में ऑस्ट्रिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मेहर चीमा को क्लीन बोल्ड कर विकेट हासिल किया था. मैहर चीमा ने ने 33 रन की पारी खेली. जीशान ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 23 रन देकर 1 विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *