CRICKET

VIDEO:एलिस्टर कुक की क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, ठोक दिया ऐतिहासिक शतक, हाशिम अमला का धमाल

काउंटी क्रिकेट में Essex vs Gloucestershire मुकाबला खेला जा रहा है. Essex vs Gloucestershire मैच में सर एलिस्टर कुक ने शानदार शतकीय पारी खेली. Essex की तरफ से खेलते हुए कुक 311 गेंदों पर 17 चौके जड़ते हुए 145 रन बनाये. काउंटी डिवीजन वन में एसेक्स के लिए इस सीजन कुक का प्रदर्शन शानदार रहा है.

पूर्व कप्तान कुक ने अपनी टीम के लिए इस सीजन का चौथा शतक लगाया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान कुक ने इस सीजन आठ मैचों में 50 से अधिक की औसत के साथ 658 रन बनाए हैं. कुक इस सीजन के सातवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह सीजन के संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

हाशिम अमला ने क्रिकेट से लिया संन्यास, सुपर लीग खेलना जारी रखेंगे | Hashim Amla Retires From All Formats Of Cricket | Hindi News, क्रिकेटइस दौरान 145 कुक का सर्वोच्च स्कोर रहा है. वहीँ सरे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला ने 79 रन और दूसरी पारी 28 रन का योगदान दिया. पूर्व क्रिकेटर्स अमला और कुक काउंटी में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

Image37 साल के कुक ने काफी जल्दी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि इसके बावजूद कुक इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पूर्व कप्तान कुक ने 161 टेस्ट की 291 पारियों में 45.35 की औसत के साथ 12472 रन बनाए हैं.

कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट में कुक का सर्वोच्च स्कोर 294 रहा है. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में कुक पांचवें स्थान पर काबिज हैं. कुक अपने करियर में 332 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेल चुके हैं.

कुक इस दौरान उनके बल्ले से 25 हजार से अधिक रन निकले हैं. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वह अब तक 73 शतक लगा चुके हैं. पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज कुक ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 118 अर्धशतक भी लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *