शमी की मैजिक बॉल पर फिर चित्त हुए बटलर, लगातार दूसरी बार लौटाया पवेलियन, देखें VIDEO
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. जहां भारत को 100 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पूरी तरह पस्त नज़र आई. दूसरे वनडे में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का विकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने हासिए किया, अब इस घटना का वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
इस मैच में जोस बटलर इंग्लैंड के लिए महज़ 5 गेंद खेलकर 4 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से छक्का तो दूर एक बाउंड्री भी देखने को नहीं मिली। गौरतलब है कि इंग्लिश टीम 82 रनों तक 3 विकेट गंवा चुकी थी, ऐसे में सभी की निगाहें पिछले मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान जोस बटलर(30) पर ही टिकी थी. हालांकि इस बार वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और शमी ने उन्हें बड़ा झटका दिया.
सीरीज 1-1 से बराबर
लॉर्ड्स वनडे में जीत के बाद मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जायेगा. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में केवल 146 रन ही बना सकी.