CRICKET

वर्ल्ड कप के बीच इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर टूटा गम का पहाड़, बहन का हुआ निधन

Shahid Afridi Sister Death : ICC वनडे वर्ल्ड कप के बीच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी की बहन का निधन हो हो गया है. इसकी जानकारी खुद पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी ने दी है.  अफरीदी की बहन काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. बहन की बीमार को लेकर अफरीदी ने 16 अकटूबर को सोशल मीडिया पर खबर दी थी, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के लिए लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ की दरख्वास्त की थी, लेकिन आज उन्होंने अपनी बहन की इंतकाल की खबर शेयर की.

आज अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स ( ट्विटर )पर बहन के इंतकाल की खबर दी. उन्होंने लिखा, “ज़ाहिर तौर पर हम सभी अल्लाह के हैं और सभी को उसी के पास लौट जाएंगे. भारी मन के साथ हम आपको बता रहे हैं कि हमारी प्यारी बहन का आज इंतकाल हो गया है.”

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1713918265339019390?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1713918265339019390%7Ctwgr%5Ee0bbc3fdb9c46f3967bccdbd1deb63538f9f4e63%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.asianetnews.com%2Fsports%2Fcricket%2Fworld-cup-2023-pakistani-ex-cricketer-shahid-afridi-sister-fighting-for-her-life-in-hospital-cricketer-travelling-back-to-pakistan-dva%2Farticleshow-zog542q

शाहीद अफरीदी ने नमाजे-जनाजा की भी जानकारी दी. इससे पहले उन्होंने 16 अक्टूबर को बहन के बीमार होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, “बहन मैं आपको देखने के लिए जल्द वापस आ रहा हूं. मेरी बहन इस समय अपनी ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रही है, मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि आप उनकी सेहत के लिए दुआ करें, जो मेरे लिए बहुत अहम है.अल्लाह मेरी बहन को जल्दी सेहतयाब करे और लंबी उम्र दे”.

11 भाई बहन है शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी के 11 भाई-बहन है, जिसमें 6 भाई और पांच बहने शामिल है. शाहिद अफरीदी पांचवें नंबर के भाई हैं। बता दें कि उनके भाई तारिक अफरीदी और अशफाक अफरीदी भी क्रिकेटर रह चुके हैं। वहीं, शाहिद अफरीदी भी पांच बच्चों के पिता है. शाहिद अफरीदी ने 1996 से 2011 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है. बता दें कि शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी इस समय ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *