CRICKET

W,W,W… शाहीन अफरीदी ने उड़ाई कंगारुओं की खुमारी, रफ़्तार के सामने ख्वाजा, लाबुशेन, स्मिथ भी खा गए गच्चा

Shaheen Afridi: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 318 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 264 रनों पर सिमट गई. जिसके चलते कंगारू टीम ने 54 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पाकिस्तानी गेंदबाज टूट गए. तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

शाहीन ने अपने दो ओवर की गेंदबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दे डाले. शाहीन ने पहले उस्मान ख्वाजा (Shaheen Afridi Wicket of Usman Khawaja) को रिज़वान के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया और उसके बाद मार्नस लाबुशेन  (4) को भी ठीक उसी अंदाज़ में विकेट के पीछे कैच कराया और लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया को दो शुरुआती झटके दे डाले.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की स्कोर 63.3 ओवर में 187 रन है. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और मीर हमज़ा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं.


ऐसी ही और मज़ेदार खबर के लिए लॉग ऑन करें www.thefocuslive.com इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्वीटरयूट्यूबइंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *