Home SPORTS CRICKET 66664444…. रिज़वान-रुसो के तूफ़ान में उड़ गई बाबर की टीम,  मात्र 30 गेंदों पर बन गए 128 रन

66664444…. रिज़वान-रुसो के तूफ़ान में उड़ गई बाबर की टीम,  मात्र 30 गेंदों पर बन गए 128 रन

0
66664444…. रिज़वान-रुसो के तूफ़ान में उड़ गई बाबर की टीम,  मात्र 30 गेंदों पर बन गए 128 रन

PSL 2023 : पाकिस्तान में आयोजित पीएसएस में शुक्रवार को मुल्ताई सुल्तान और पेशावर जाल्मी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 210 रन बनाए. इस दौरान रिज़वान ने 66 और राइलो रुसो (Rilee Rossouw) ने 75 रन की आतिशी पारी खेली.

PSL में चला रिज़वानरूसो का बल्ला

इस मुकाबले में पेशावर के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने शान मसूद के साथ पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े.मोहम्मद रिज़वान ने 42 गेंदों पर 66 रन बनाए.वहीं राइलो रुसो (Rilee Rossouw) ने तूफानी पारी खेलकर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन ठोके.रूसो ने महज चौके छक्कों से 14 गेंदों पर 60 रन अपने नाम किये.इसके अलावा डेविड मिलर ने 14 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. इस पारी में 26 चौके और 4 छक्के लगे जिससे 128 रन बने.

पेशावर (PSL) के गेंदबाज़ कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन सलमान इरशाद ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट झटके.उनके अलावा सुफियान मुकीम ने 1 विकेट अपने नाम किया.यहां से पेशावर जालमी को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में  211 रनों का टारगेट हासिल करना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here