CRICKET

32 छक्के-चौके, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन को 4 घंटे रुलाया, शतक से चूके गुरबाज, राशिद-मुजीब का धमाल

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान (ENG vs AFG) से हो रही है| इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मध्य टूर्नामेंट का 13वां मैच (England vs Afghanistan, 13th Match) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi ) में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया|

हालांकि बटलर का यह फैसला अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित किया| अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों को निशाना बनाया|

Image

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के न्यौता देने पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रन सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। मध्यक्रम में इकराम ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, आखिर में मुजीब और इब्राहिम ने तेजी से 28-28 रन जबकि राशिद खान ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मैच में स्पिनर आदिल राशिद ने सबसे अधिक तीन विकेट, मार्क वुड ने दो विकेट और टॉप्ली, लिविंगस्टोन, रूट ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इसके साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पावरप्ले का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले| वहीं गुरबाज के जोड़ीदार इब्राहिम जादरान ने थोडा संभलकर खेलते हुए अहम मौकों पर रन बटोरने की कोशिश की।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के पहले पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड के आमंत्रण पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए पहले पावरप्ले के 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन जोड़े| आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान का यह सर्वोच्च स्कोर हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 31 गेंदों में 46* और जादरान ने 30 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। इससे पहले वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का पहले पावरप्ले में स्कोर 61/0 रन था। हालांकि इस मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *