उस्मान ख्वाजा बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, मार्श-कमिंस, पैरी-लियोन को भी बड़ा अवार्ड
Cricket Australia Awards: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने एलन बॉर्डर मेडल जीता. वहीं, एश्ले गार्डेनर को बेलिंदा क्लार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पिछले एशेज सीरीज से मिचेल मार्श से ने वापसी की थी. इस सीरीज में इस ऑलराउंडर ने 118 रनों की पारी शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श का जलवा देखने को मिला. इस वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर ने 49 की एवरेज से रन बनाए. साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ 177 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
उस्मान ख्वाजा बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में उस्मान ख्वाजा को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स के विजेताओं का चयन अंपायर्स, खिलाड़ियों और मीडिया के वोटिंग के आधार पर किया जाता है. मिचेल मार्श को 223 वोट मिले. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को 144 वोट मिले, वह दूसरे स्थान पर रहे. स्टीव स्मिथ को 141 वोट मिले. इसके बाद क्रमशः मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड रहे.
Travis Head with his wife at the Australian Cricket Awards.
A beautiful picture! pic.twitter.com/kJ1eXwzhSC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2024
Pat Cummins & his wife during Australian cricket awards 2023. pic.twitter.com/evUxNaFyk1
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2024
Ellyse Perry won the Australian Women's ODI & T20I Player of the Year award. 🐐 pic.twitter.com/QqsFMzUoI6
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2024
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स 2024 के विनर-
- शेन वार्न पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: नाथन लियोन
- वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी-20 महिला खिलाड़ी: एलिसे पेरी
- वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला खिलाड़ी: एलिसे पेरी
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष खिलाड़ी: मिचेल मार्श
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 पुरुष खिलाड़ी: जेसन बेहरेनडॉर्फ
- वर्ष की महिला घरेलू खिलाड़ी: एलिसे विलानी और सोफी डे
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष घरेलू खिलाड़ी: कैमरून बैनक्रॉफ्ट
- BBL13 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: मैट शॉर्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स)
- WBBL9 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: चमारी अटापट्टू (सिडनी थंडर)