‘उसने महिला अंपायर के साथ’..जॉनसन से हाथापाई के बाद यूसुफ पठान पर ऑस्ट्रेलिया ने लगाया भद्दा आरोप, भड़के गंभीर ने लताड़ा
लीजेंड्स लीग कुछ मीठी और कुछ खट्टी यादें देकर विदा हो गया. गंभीर की टीम ने फाइनल में पठान की भीलवाड़ा किंग्स को मात देकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
लीजेंड्स लीग के दौरान कई ऐसे मौके आये जब खिलाड़ियों में तनातनी देखने को मिली. लीजेंडस क्रिकेट लीग का क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. मैच में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और ऑस्ट्रेलिया दिग्गज मिचेल जॉनसन के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
भीलवाड़ा किंग्स और इंडियन कैपिटल्स के मध्य मैच मे दोनों के बीच बात हाथापाई तक आ गयी. वहीं इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. झड़प के बाद ऑस्ट्रेलिया से आई हुई जानकारी के मुताबिक यूसुफ (Yusuf Pathan) ने महिला अंपायर को स्लेज किया था.
दरअसल, मैच के दौरान जॉनसन के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद को अंपायर ने वाइड घोषित नहीं किया. जिसके चलते उन्होंने यूसुफ (Yusuf Pathan) अंपायर किम कोटन को स्लेज किया. इसको देखकर मिचेल भड़क उठे.
ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर ने फॉक्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया, “मिच [जॉनसन] ने कुछ नहीं किया। [पठान] महिला अंपायरों को छींटाकशी कर रहा था। जिसके बाद ये सब हुआ।”
मैच में जॉनसन ने युसूफ पठान के साथ गाली-गलौच की थी और बात धक्का देने तक आ गई थी. इसके बाद लीग ने भी जॉनसन के ऊपर कड़ा एक्शन लिया और 50 फीसदी मैच फीस काटने का निर्णय सुना दिया.
वहीं गंभीर ने जॉनसन को गलत बताते हुए कहा कि मेरी टीम का कोई खिलाड़ी नियम के अंदर रहकर कुछ करता है, तो ठीक है. लेकिन इसके विपरीत जाकर कुछ करेगा तो मैं बैक नहीं करूंगा. गंभीर ने कहा कि स्लेजिंग कर सकते हैं लेकिन गलत बर्ताव नहीं होना चाहिए.