विश्व के 4 ऐसे बल्लेबाज जिन्होने दो देशों की तरफ से शतक लगाए, लिस्ट में कई बड़े नाम
न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच रविवार को खेले गए एकमात्र वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मार्क चैपमैन रहे जिन्होने 75 गेंदों पर 101* की तूफानी पारी खेली. इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. चैपमैन दो देशों की तरफ से शतक बनाने वाले विश्व के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. आईये जानते हैं उनसे पहले यह रिकॉर्ड कौन-कौन बना चुका है.
# मार्क चैपमैन (हांगकांग-न्यूजीलैंड)
27 वर्षीय मार्क चैपमैन ने अपने करियर की शुरूआत 2015 में हांगकांग की तरफ से की थी. उन्होने डेब्यू मैच में ही यूएई के खिलाफ नाबाद 124 रन की आतिशी पारी खेली थी. इसके बाद 2018 में वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बने. रविवार (31 जुलाई) को उन्होने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ 75 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.
# इयान मॉर्गन (आयरलैंड-इंग्लैंड)
इंग्लैंड के सफलतम कप्तानों में शुमार इयान मॉर्गन ने क्रिकेट करियर का आगाज 2008 में आयरलैंड के लिए किया था. इस दौरान उन्होने अपने पांचवे वनडे मैच में कनाडा के खिलाफ 115 रन की शतकीय पारी खेली. साल 2009 में मॉर्गन इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए. जहां उन्होने अपने 40वे मैच बांग्लादेश के खिलाफ 110* बनाकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. मॉर्गन अब तक इंग्लैंड के लिए 12 वनडे शतक बना चुके हैं.
# एड जोय (इंग्लैंड-आयरलैंड)
मॉर्गन जहां आयरलैंड क्रिकेट टीम छोड़ इंग्लैंड में आए वहीं एड जोए इंग्लैंड क्रिकेट टीम से आयरलैंड पहुंचे. वह 2006 से 2007 तक इंग्लिश टीम के खेले. जहां करियर के 9वे मैच में उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (109 रन) शतक बनाया. 17 मैच खेलने के बाद जोय 2011 में आयरलैंड चले गए. जहां उन्होने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 134 रन की शतकीय पारी खेलकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया.
# कैपलर वेसलेस (ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका)
कैपलर क्रिकेट इतिहास के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होने यह कारनामा क्रिकेट के दोनो प्रारूपों में किया है. वह 1982 से 1985 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले जहां उन्होने 54 वनडे मैच में एक शतक और 24 टेस्ट में 4 शतक बनाए. वहीं 1991 में वह वापस साउथ अफ्रीका आ गए जहां उन्होने 1994 तक 55 वनडे और 24 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होने 2-2 शतक बनाए.