Home Blog Page 455

शाहरूख खान से मिलने ‘मन्नत’ पहुंचे सऊदी अरब के मंत्री, सलमान,अक्षय और सैफ भी हुए प्रोग्राम में शामिल

बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान के ऑरा और चार्म का हर कोई कायल हो चुका है. एक्टर के मन्नत में हाल ही में कई दिग्गज हस्तियां एक साथ पहुंचीं और अपनी मौजूदगी से खास समा बांधा. सलमान खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे बीटाउन के बड़े सुपरस्टार के अलावा एक्टर के घर पर कुछ खास मेहमान भी पहुंचे, जिनके साथ बॉलीवुड स्टार्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

खास मेहमानों से मिले शाहरुख खान
दरअसल, सऊदी अरब रेड सी फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन Mohammed Al Turki और कई दूसरे मेहमानों का स्वागत शाहरुख खान ने जोरों शोरों से किया. Al Turki ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शाहरुख खान संग अपनी फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों कैमरे को देखकर स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं.

सऊदी अरब के मिनिस्टर ऑफ कल्चर बदर बिन फरहान असलौद ने भी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स संग अपनी मुलाकात के खास पलों को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. मंत्री ने शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और सलमान खान के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में सभी लोग एक दूसरे के साथ खास टाइम एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. सऊदी अरब के मंत्रियों संग बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर तरफ छाई हुई है.

     View this post on Instagram           

A post shared by Mohammed Al Turki (@moalturki)

वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो एक्टर हाल ही में स्पेन में अपनी फिल्म पठान की शूटिंग पूरी करके लौटे हैं. शाहरुख की मचअवेटेड फिल्म अगले साल जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में दिखेंगे.

कप्तान बाबर आजम को इनाम में मिली जीप, PCB ने की पैसों की बारिश, तमाम बल्लेबाजों को पछाड़ बने नंबर 1

0

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे क्रिकेट में लगातार कमाल कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बाबर ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज में दो शतक और अर्द्धशतक जड़ा.

बाबर आजम सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. बाबर आजम को उनकी जबर्दस्त बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया. मैन ऑफ़ द सीरीज बने बाबर आजम को इनाम में जीप दी गयी. वहीं मैन ऑफ द मैच बनने पर बाबर आजम को 1 लाख पाकिस्तानी रूपये बतौर इनाम दिए गये.

तीसरे वनडे मैच का हाल

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 210 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 37.5 ओवर में आसानी के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. बाबर आजम के शतक के अलावा इमाम-उल हक ने 100 गेंद पर 89 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. पाकिस्तान ने इसके साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम की. बाबर का वनडे में यह 16वां शतक है.

बाबर आजम ने रचा इतिहास

बाबर वनडे में सबसे तेज 16 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर बाबर आजम ने तमाम दिग्गजों को पछाड़ दिया है. बाबर ने केवल 84 वनडे पारियों में 16 शतक करियर में लगाने का कमाल किया है. वहीं अफ्रीका के हाशिम अमला ने 94 वनडे पारी खेलकर अपने करियर में 16 शतक लगाने में सफल रहे थे.

धोनी ने दिखाई ईमानदारी, लिविंगस्टोन का कैच पकड़ने बाद अंपायर से कहा-रिप्ले देखकर फैसला दो

0

पंजाब किंग्स के खिलाफ चैन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की प्रतिभा और ईमानदारी दोनों ही एकसाथ मैदान पर देखने को मिली. इस रोमांचक मुकाबले के दौरान स्टंप के पीछे एक शानदार डाइविंग कैच लपकने के बाद धोनी ने ईमानदारी का अद्भुत उदाहरण पेश किया. दिग्गज विकेटकीपर ने लेग साइड की दिशा में एक शानदार कैच लपकने के बाद कैच की वैधता के बारे में अनिश्चित होने के कारण खुद ही थर्ड अंपायर को फैसला देने के लिए इशारा किया.

सीएसके के खिलाड़ियों ने जमकर अपील की लेकिन धोनी ने ऑनफील्ड अंपायर से इस फैसले को सत्यापित करने के लिए कहा. सभी फैंस के लिए ये एक खुशी का क्षण था क्योंकि धोनी ने खेल को निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ने दिया और एक बार फिर अपनी भावनाओं को खुदपर हावी नहीं होने दिया.

हालांकि, उस वक्त पंजाब के खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन, बावजूद इसके धोनी ने ईमानदारी दिखाई और कैच के लिए अपील नहीं की. हुआ यूं कि सीएसके के दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए लिविंगस्टोन को लगभग छका दिया था.

लियाम लिविंगस्टोन ने लेग-साइड की दिशा में डिलीवरी को फ्लिक करने की कोशिश की थी लेकिन, वो ऐसा करने में कामयाब ना हो सके थे. विकेटकीपर धोनी ने जल्दी से एक शानदार डाइव लगाई और कैच लपक लिया. रियल टाइम में देखने पर ऐसा लगा कि धोनी ने कैच पकड़ लिया है.

https://twitter.com/Peep00470121/status/1510633734365904898?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1510633734365904898%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fms-dhoni-asks-umpire-to-check-replays-to-confirm-catch-watch-video-96997

धोनी के कैच पकड़ते ही सीएसके के खिलाड़ियों ने जमकर अपील की. लेकिन, कुछ ही पल में धोनी ने कैच के बारे में संदेह की भावना महसूस की और ऑन-साइड अंपायर से टीवी अंपायर के निर्णय के लिए मामले को छोड़ने पर विचार करने के लिए कहा. तीसरे अंपायर ने फिर रिप्ले को करीब से देखा और इस नतीजे पर पहुंचे कि गेंद धोनी के दस्तानों में आने से पहले टप्पा खाई थी और बल्लेबाज को नॉटआउट दिया गया.

40 की उम्र में भी बरकरार धोनी का जलवा, विकेट के पीछे ‘सुपरमैन’ बनकर किया शिकार, खास रिकॉर्ड भी तोड़ा

0

आईपीएल 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. पंजाब किंग्स ने शुरुआती दो ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे. चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ही ओवर में अपनी फिटनेस का बेहतरीन नज़ारा पेश किया और एक ज़बरदस्त रनआउट किया.

पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में जब क्रिस जॉर्डन की बॉल पर भानुका राजापक्षा ने डिफेंसिव शॉट खेला तो बॉल क्रीज़ के पास थी. राजापक्षा और शिखर धवन के बीच हल्का-सा कन्फ्यूज़न हुआ, इसी बीच क्रिस जॉर्डन ने बॉल को विकेटकीपर की तरफ फेंका. एमएस धोनी अपनी जगह पर खड़े थे और वहां से दौड़ पड़े. स्टम्प की तरफ आते हुए एमएस धोनी ने बॉल को लपका और तुरंत छलांग लगा दी. ऐसा करते हुए उन्होंने स्टम्प पर सटीक निशाना साधा और भानुका राजपक्षा आउट हो गए.

40 साल के एमएस धोनी की फिटनेस के कमेंटेटर्स भी फैन हो गए. हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर दोनों ने ही एमएस धोनी की फिटनेस की तारीफ की और उन्हें एक बार फिर मौजूदा वक्त में भी बेहतरीन एथलीट करार दिया.

धोनी ने बनाया खास रिकॉर्ड
रविवार को जैसे ही पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर कदम रखा अपने नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड कर लिया. यह महेंद्र सिंह धोनी के करियर का 350वां टी-20 मुकाबला है. महेंद्र सिंह धोनी दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जिनके नाम यह रिकॉर्ड है.
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले (भारतीय प्लेयर)
• रोहित शर्मा- 372
• एमएस धोनी- 350*
• सुरेश रैना- 336
• दिनेश कार्तिक- 329
• विराट कोहली- 328

रसेल ने की छक्कों की बारिश तो गदगद हुए किंग खान, कहा-बॉल को ऐसे उड़ते हुए देखे …

0

आईपीएल 15 के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीम ने पंजाब किंग्स(PBKS) को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. पंजाब के खिलाफ केकेआर के हीरो ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रहे. इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जमकर चौके-छक्कों की बारिश की और गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट भी चटकाया जिसके दम पर केकेआर को एक आसान जीत प्राप्त हुई. रसेल की मसल पावर परफॉर्मेंस को देखकर बॉलीवुड के किंग खान (शाहरुख खान) भी उनके मुरीद हो गए हैं और मैच के बाद उन्होंने इस हरफनमौला खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की है.

मैच के बाद शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘तुम्हारा स्वागत है मेरे दोस्त (आंद्रे रसेल), बॉल को हवा में ऐसे उड़ते हुए देखे बहुत दिन हो गए थे.’ केकेआर के को-ऑनर ने आगे लिखते हुए शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे टीम के तेज गेंदबाज़ उमेश यादव के प्रदर्शन को भी शानदार बताया और कप्तान श्रेयस अय्यर समेत पूरी टीम को बधाई दी है.

बता दें कि केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मैच में आंद्रे रसेल ने 31 बॉल पर 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. अपनी इनिंग के दौरान रसेल ने 8 छक्के और 2 चौके लगाए, इस बीच उनका स्ट्राइकरेट लगभग 226 का रहा. इतना ही नहीं रसेल ने केकेआर के लिए बॉलिंग करते हुए भी एक विकेट चटकाया था. गौरतलब है कि मैच के बाद आंद्रे रसेल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं, उन्होंने तीन मैच में 95 रन बनाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस मौजूद हैं जिन्होंने 2 मैच में 93 रन बनाए हैं.

आंद्रे रसेल की फॉर्म केकेआर की टीम के लिए काफी अच्छा संकेत हैं, क्योंकि ये कैरेबियाई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर बैट और बॉल दोनों से ही मैच को केकेआर के खेमे की तरफ करने का दम रखता है. बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने टूर्नामेंट में अब तक तीन में से दो मुकाबले जीत लिए हैं.

इतिहास में पहली बार होगा चतुर्थकोणिय सीरीज का आयोजन, भारत-पाक, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होगा घमासान

0

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड की आगामी बैठक में भारत की मौजूदगी में चार देशों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखने की तैयारी कर ली है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के इस पर सहमति जताने की उम्मीद नहीं है. आईसीसी के मौजूदा नियमों के अनुसार एक सदस्य बोर्ड अधिकतम तीन देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है क्योंकि तीन देशों से अधिक के टूर्नामेंट की मेजबानी का आधिकार सिर्फ वैश्विक संस्था को है.

PCB ने लगाया जोर
लेकिन रमीज के ‘श्वेत पत्र’ प्रस्ताव के अनुसार आईसीसी इस टूर्नामेंट का वार्षिक संचालन कर सकता है जिसके जरिए उसे मीडिया अधिकार और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से 75 करोड़ डॉलर का संभावित राजस्व मिलेगा. चार देशों के इस टी20 सुपर लीग टूर्नामेंट के प्रस्ताव में भारत को चार प्रतिभागी देश में से एक के रूप में रखा गया है. रमीज ने 10 अप्रैल को आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को रखने की योजना बनाई है. प्रस्ताव के अनुसार भारत और पाकिस्तान के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया हैं. अगर यह प्रस्ताव स्वीकार होता है तो एशियाई पड़ोसी देश वार्षिक टूर्नामेंट में शीर्ष स्तर पर भिड़ेंगे.

BCCI अभी भी नहीं है राजी
पत्र के अनुसार प्रतियोगिता का मेजबान चार प्रतिभागियों के बीच से रोटेशन के आधार पर चुना जाएगा. हालांकि पता चला है कि बीसीसीआई के इस टूर्नामेंट को स्वीकृति देने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमारा भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) पूरी तरह से भरा हुआ है. इसके अलावा भी कई अन्य पहलू हैं और अब तक की स्थिति के अनुसार सिर्फ आईसीसी प्रतियोगिताओं में उनसे (पाकिस्तान) खेलने की नीति में कोई बदलाव नहीं है. साथ ही हमें नहीं लगता कि आईसीसी चार देशों के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तैयार होगा और राजा के प्रस्ताव को ठुकरा दिया जाएगा.’

सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में होता है मुकाबला
भारत और पाकिस्तान 2012 से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. दोनों टीम के बीच सीमित ओवरों की पिछली सीरीज 2012 में हुई थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी हाल में एक विदेशी समाचार एजेंसी को साक्षात्कार में कहा था कि बोर्ड का ध्यान अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर है.

ICC Test Ranking: उस्मान ख्वाजा ने लगाई तगड़ी छलांग, रोहित-कोहली को हुआ नुकसान, कोहली टॉप 10 से बाहर …

0

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक-एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं. रोहित बल्लेबाजी सूची में अब भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं, उनके 754 अंक हैं और एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर हैं. कोहली के 742 रेटिंग अंक हैं और वह 10वें स्थान पर खिसक गये हैं.

रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडर सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. अश्विन और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में क्रमश: अपने दूसरे और चौथे स्थान पर बने हुए है.

वनडे रैंकिंग में कोहली ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है और रोहित एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. गेंदबाजों में शीर्ष 10 में केवल एक भारतीय बुमराह छठे स्थान पर काबिज हैं.

लाबुशेन पहले पायदान पर हैं काबिज
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं. उनके 892 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. वहीं स्टीव स्मिथ एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. केन विलियमसन एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं वहीं जो रूट को जो स्थान का नुकसान हुआ है वो चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पांचवें स्थान पर काबिज है.

उस्मान ख्वाजा की हुई टॉप-10 में एंट्री
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा को छह स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके खाता में 757 अंक हो गए हैं. उसके बाद रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड और विराट कोहली आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं.

पुरुष अपने काम से रखें मतलब, महिलाओं के कपड़ों में ना लें दिलचस्पी: हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी तमिल फिल्म ‘वालिमई’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. पहले भी हुमा कुरैशी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर ‘महारानी’ और ‘लीला’ जैसी वेब सीरिज में दमदार एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में रही हैं.

ई टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने अपनी फिल्म ‘वालिमई’ को लेकर अनुभवों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म ‘वालिमई’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के बाद फिल्म और भी लोगों तक पहुंचेगी.

इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर हुमा कुरैशी मेरे लिए यह फिल्म बहुत बड़ा अवसर था. मुझे हमेशा से एक्शन फिल्में पसंद रही हैं. मैं सिर्फ फिल्म का हिस्सा नहीं हूं बल्कि फिल्म का प्लॉट मेरा कैरेक्टर प्लॉट को आगे लेकर जाता है. मैं फिल्म में कुछ जोड़ पा रही थी इसलिए यह फिल्म मेरे काफी महत्वपूर्ण भी थी.

इस फिल्म के एक्टर फिल्म को शूट करने के दौरान कई बार चोटिल हुए थे ऐसे में हुमा कुरैशी को डर लगा या नहीं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अजीत सर को कई बार शूटिंग के दौरान चोट पहुंची लेकिन इस बात का हमेशा हम ध्यान रखते थे कि सबकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए चाहे वो एक्टर हो, स्टंट मैन हो या पूरी टीम हो. कई बार इंजरी हो जाती है लेकिन ये कभी भी और कहीं भी हो सकती है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पूरी सावधानी बरती गई थी.

साउथ के सुपरस्टार अजीत के साथ काम करने के अनुभव पर हुमा कुरैशी ने कहा कि वो एक शानदार सुपरस्टार हैं. मैं तमिल समझ सकती हूं लेकिन बोल नहीं सकती हूं, ऐसे में अपने डायलॉग को जोड़ कर बोलना पड़ता था. ऐसे में अगर आपका को-स्टार हेल्पिंग ना हो तो पूरी प्रक्रिया काफी मुश्किलों भरी हो जाती है. मैं हमेशा उन्हें सॉरी कहती थी और वो माफी मत मांगो कहते थे. वो काफी विनम्र और प्यारे इंसान हैं.

बॉलीवुड में पे डिस्पेरिटी यानि वेतन में असामनता को लेकर हुमा कुरैशी ने कहा महिलाओं को अक्सर क्रेडिट नहीं दिया जाता है. पूरी दुनिया ही पुरुष प्रधान है और ये गलत है. पेपर पर हमें सामान अधिकार हैं लेकिन असल में नहीं है. हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. क्या हम कभी सौ फीसदी समान पेमेंट पाएंगे? मुझे नहीं लगता. लेकिन हमारा उद्देश्य है कि हम सवाल करते हैं और इस दिशा में काम करते हैं और देखें कि हम किस तरह की दुनिया की ओर जा रहे हैं.

2022 में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किए जाने पर हुमा कुरैशी ने कहा कि ये बिल्कुल सच है. पुरुषों को अपने काम से मतलब रखना चाहिए. उन्हें महिलाओं के कपड़े, उनकी शरीर की बनावट से दूर रखना चाहिए. महिलाओं को फैसला करना चाहिए वो क्या पहनने में कंफर्टेबल हैं और पुरुषों को बीच में नहीं पड़ना चाहिए. मुझे लगता है कि महिलाओं को वस्तु की तरह समझना बंद करना चाहिए . जहां हम पुरुषों के लिए कपड़े पहन रहे हैं. हम खुद के लिए अच्छे कपड़े पहनते हैं, हमें खुशी महसूस होनी चाहिए.

वहीं, अपने भाई शकिब सलीम की सफलता पर उन्होंने कहा कि वो मेरा छोटा भाई है. उसे एक्टिंग करते देख मैं इमोशनल हो जाती हैं. मैं उसे लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं. अगर हमारे बीच लड़ाई भी होती है तो मैं कहती हैं चलो छोड़ो, जाने. लेकिन अगर कोई और करे तो मुझपर असर होता है. हम उस पर बहुत गर्व करते हैं खासकर जब वो क्रिकेटर का किरदार निभाता है. वो हमेशा से टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते थे. वो बचपन में घंटो प्रैक्टिस करता था. हमें लगता था वो एक दिन इंडिया की जर्सी पहनेगा लेकिन लाइफ के प्लान अलग होते हैं. खासकर ’83’ हमारे लिए काफी इमोशनल फिल्म थी.

पठान के सेट से वायरल हुआ शाहरूख खान का नया फोटो, फैंस बोले- ‘किंग इज बैक’

फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘पठान’ के स्पेन शेड्यूल को पूरा किया है.  शेड्यूल  पूरा होने के बाद किंग खान ने सेट पर फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरूख खान पठान लुक में हैं. फोटो में किंग खान के बाल लंबे नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक लैदर जैकेट और डेनिम जिंस पहन रखा है और आंखों पर उन्होंने चश्मा भी लगाया है. वहीं एक दूसरे फोटो में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. अन्य फोटो में वह फैंस के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/Cbr398ohcgN/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4b27bcc9-9fff-4121-8d7d-54cfdb52dc68

बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. सिड आनंद ने  कहा है कि वह   भारत की सबसे बड़ी इवेंट फिल्म बनाना चाहते हैं.  उन्होंन कहा, ‘पठान का स्पेन शेड्यूल हमारी उम्मीदों, कल्पनाओं से बेहतर रहा है और हम इसे लेकर बेहद रोमांचित हैं. यह ऐसी फिल्म है जो बड़े स्केल पर बनाई गई है और हमने जो हासिल किया उससे मैं बहुत खुश हूं. फिल्म दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित होने जा रही है. यह फैक्ट कि हमने बिना किसी परेशानी के शानदार स्पेन शेड्यूल को पूरा कर लिया पूरे प्रोडक्शन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.’

ICC वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पछाड़ा, जानें भारत की स्थिति

0

आईसीसी की ताजा वनडे टीम रैंकिंग में बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम छठे नंबर पर पहु्ंच गई है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 2-1 से शिकस्त दी. बांग्लादेश के इस शानदार प्रदर्शन का सिला उसे आईसीसी की वनडे रैंकिग में भी मिला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की हालिया रैंकिंग में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए छठा स्थान हासिल कर किया.

29 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेल गए पहले वनडे मैच में मेजबान पाकिस्तान को 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान नीचे फिसलकर सातवें पर पहुंच गई. इस ताजा रैंकिंग के पहले पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर थी.

दोनों टीमों के रेटिंग अंक 93
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अगर दोनो टीमों के रेटिंग अंकों की बात की जाए तो 93-93 पॉइंट्स हैं. इसका मतलब यह हुआ अगर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने में सफल रही तो वह बांग्लादेश को फिर पीछे छोड़ देगी.

वनडे की ताजा रैंकिंग में कौन कहां
आईसीसी की वर्तमान वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो न्यूजीलैंड 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है. इंग्लैंड के 119 अंक हैं वह दूसरे स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 117 अंकों के साथ तीसने नंबर पर है. टीम इंडिया के 110 अंक हैं और वह चौथे पायदान पर है. जबकि साउथ अफ्रीका 102 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. इनके अलावा बांग्लादेश 93 अंकों के साथ छठे, पाकिस्तान 93 अकों के साथ 7वें, श्रीलंका 81 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें, वेस्टइंडीज 77 अंकों के साथ 9वें और अफगानिस्तान 68 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर बरकरार है.