ENTERTAINMENT

27 साल से गुमनाम जिंदगी जी रही “राजा हिंदुस्तानी” की अभिनेत्री, प्यार के चलते बर्बाद हुआ करियर

Pratibha Sinha : बॉलीवुड इंडस्ट्री में 60 के दशक की सबसे बड़ी अभिनेत्री थी माला सिन्हा, जिन्होंने उस समय के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया था. माला सिन्हा की पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि 60 के दशक की हर बड़ी फिल्मों में वो हीरो के अपोजिट नजर आती थीं, हालांकि, इससे उलट माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं थीं और एक सुपरफ्लॉप स्टार किड साबित हुईं थीं, क्या थी माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा की कहानी यही आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

म्यूजिक डायरेक्टर के साथ जुड़ा था Pratibha Sinha नाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) म्यूजिक डायरेक्टर नदीम के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. बताते हैं कि इस बारे में प्रतिभा की मां माला सिन्हा को भी पता था और उन्होंने बेटी को नदीम से दूर रहने की हिदायत भी दी थी. हालांकि, नदीम के प्यार में चूर प्रतिभा ने अपनी मां की एक ना सुनी.

Pratibha Sinha Life Facts Mala Sinha Daughter Raja Hindustani Pardesi  Pardesi Girl | Pratibha Sinha Life Facts: एक अफेयर ने खराब कर दिया था Mala  Sinha की बेटी प्रतिभा का पूरा करियर,

कहते हैं कि नदीम के प्यार में पड़ीं प्रतिभा ने अपने करियर पर ध्यान ही नहीं दिया था, यही कारण था कि उन्हें फिल्मों में वैसी सफलता नहीं मिली जैसी कि वे चाहती थीं, प्रतिभा ने कुल 12 फिल्मों में काम किया था लेकिन बावजूद इसके वे अपनी पहचान बना पाने में नाकामयाब साबित हुई थीं. उन्हें केवल 27 साल पहले आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने परदेसी परदेसी के लिए याद किया जाता है

गुलशन कुमार हत्याकांड में आया नदीम का नाम और फूट गई प्रतिभा की किस्मत 

गुलशन कुमार हत्याकांड में नाम आने के बाद म्यूजिक डायरेक्टर नदीम एकाएक देश छोड़कर ब्रिटेन भाग गए थे, इस घटना का सबसे बुरा असर प्रतिभा पर पड़ा क्योंकि उनका नाम नदीम से जुड़ता आया था.

नदीम के फरार होने के बाद प्रतिभा (Pratibha Sinha) से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने दूरी बना ली और धीरेधीरे उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, बता दें कि प्रतिभा अब अपनी मां के साथ मुंबई में ही रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *