ENTERTAINMENT

Jawan: दमदार एक्शन, आंधी जैसी एंट्री…शाहरुख खान ने एक बार फिर किया इंप्रेस

Jawan : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान आज रिलीज हो चुकी है. एक बार फिर किंग खान थिएटर्स पर छा गए हैं और सुबह से ही इस फिल्म के शो शुरू हो गए हैं. जवान को मास फिल्म कहा जा रहा है. इस फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया गया है और कई मुद्दों पर इस फिल्म में खुलकर बात की गई है. इस वजह से भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी जवान देखने के लिए तैयार हैं तो आईये पहले ये पढ़ लें…
  • जवान में शाहरुख खान के अलग-अलग अवतार फैंस को देखने को मिलेंगे. इसकी वजह से इसे लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. जवान में शाहरुख का जो लुक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वो है जिसमें वह गंजे नजर आ रहे हैं. लाइफ में पहली बार शाहरुख इस रोल के लिए गंजे हुए हैं.
  • जवान अपने पहले सीन से ही दर्शकों को शानदार लगी है. इसकी ओपनिंग बहुत अच्छी है और SRK की एंट्री बहुत ही ग्रैंड है. गंजे लुक में शाहरुख एकदम मस्त लग रहे हैं. वहीं शाहरुख के एक्शन सीन की बात करें तो ये भी जबरदस्त हैं.
  • नयनतारा फिल्म में बहुत खूबसूरत लगी हैं. यह उनकी शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म हैं उनकी एक्टिंग भी काफी अच्छी है. सान्या मल्होत्रा को रोल छोटा है.
  • साउथ की तरह बॉलीवुड में भी विजय सेतुपति लोगों को इंप्रेस करने में सफल हुए हैं. उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी एक्टिंग से किंग खान के फैंस भी काफी खुश है.
  • फिल्म में किसानों की आत्महत्या पर असरदार तरीके से बात की गई है और जवान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है.
  • फिल्म में एक चीज खलती है वो है इसके गाने. गाने फिल्म के पेस को स्लो कर रही है.

शाहरुख खान की जवान में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस भी देखने लायक है. दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी हमेशा से फैंस को पसंद आई है. इस फिल्म को डायरेक्ट और लिखा साउथ डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee) ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म पठान (Pathaan) का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *