CRICKET

नासिर हुसैन.. मोईन अली से लेकर शोएब बशीर तक, इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं ये 16 मुस्लिम खिलाड़ी

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. दूसरा मैच विशाखापट्नम में जारी है. इस मैच में इंग्लैंड ने 20 वर्षीय राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज़ शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को मौका दिया है. बशीर वीज़ा प्रोब्लम्स के चलते पहला मैच नहीं खेल सके थे.

बशीर उन चुनिंदा मुस्लिम क्रिकेटर में शामिल हैं जिन्हे इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. बशीर समेत कुल 16 मुस्लिम क्रिकेट इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.

1. इफ्तिखार अली खान पटौदी (Ifitikhar Ali Khan Patudi)
इस सूची में पहला नाम इफ्तिखार पटौदी जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए केवल तीन टेस्ट क्रिकेट मैच खेले. इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम में चले गए जहां वह टीम में बतौर कप्तान खेले. और एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो इंडिया और इंग्लैंड दोनों के लिए खेले हैं.

2.नासिर हुसैन (Nasser Hussain)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में सबसे सफल मुस्लिम खिलाड़ी नासिर हुसैन माने जाते हैं. नासिर हुसैन 96 टेस्ट क्रिकेट व 88 वनडे क्रिकेट मुकाबले खेले हैं. वह साल 1999 से 2003 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं. नासिर हुसैन का सम्बन्ध भारत से रहा है.

3. आफताब हबीब (Aftab Habib)
दाएं हाथ के बैटर अफताब 1999 में इंग्लिश टीम का हिस्सा बने थे. हांलकी, वह केवल दो टेस्ट मैच ही खेल सके. इस समय आफताब हॉंगकांग क्रिकेट टीम के कोच हैं.

4. उस्मान अफजल (Usman Afzal)
उस्मान अफज़ाल एक पाकिस्तानी मूल के अंग्रेजी क्रिकेटर थे. जिन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वह बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज और कभी-कभी बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज हैं.

5 .कबीर अली (Kabir Ali)
तेज गेंदबाज कबीर अली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत बहुत ही दमदार अंदाज में की थी. लेकिन चोट की वजह से उनका करियर अधिक नहीं चल सका. उन्होंने एक टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट व 14 वनडे क्रिकेट में 20 विकेट हासिल किए.

6 .ओवैस शाह (Owais Shah)
साल 2001 में डेब्यू करने वाले ऑवेश शाह ने 71 वनडे क्रिकेट और 6 टेस्ट क्रिकेट मुकाबलों में 2000 से ज्यादा रन बनाए है.

7 .साजिद महमूद (Sajid Mahmood)
तेज गेंदबाज साजिद महमूद साल 2011 के वर्ल्डकप में इंग्लिश टीम का हिस्सा थे. उन्होने 26 वनडे क्रिकेट में 30 विकेट और 8 टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट दर्ज किए हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था.

8 .अमजद खान (Amjad Khan)
बतौर तेज गेंदबाज साल 2009 में डेब्यू करने वाले अमजद खान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक टेस्ट क्रिकेट व एक टी-20 मुकाबला खेला है. अमज़द क्रिकेटर के अलावा बैरियस्टर भी हैं.

9 .अज़मल शहज़ाद (Ajmal Shahzad)
शहज़ाद का क्रिकेट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रही. उन्होने साल 2010 में डेब्यू किया था. वह अपने करियर में 10 वनडे व एक टेस्ट मैच में ही इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे.

10 .मोईन अली (Moeen Ali)
मोईन अली वर्तमान समय में विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर में एक माने जाते हैं. वह लगभग 50 टेस्ट क्रिकेट व 82 वनडे क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम 200 से ज्यादा विकेट दर्ज है.

11 .आदिल राशिद (Adil Rashid)
आदिल राशिद पिछले 9 वर्षों से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है. स्पिनर गेंदबाज राशिद 73 मुकाबले में 113 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 10 टेस्ट क्रिकेट में 38 विकेट हासिल किए हैं.

12 .हसीब हमीद (Haseeb Hameed)
बतौर बल्लेबाज साल 2016 में डेब्यू करने वाले हसीब हमीद ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 5 टेस्ट क्रिकेट मुकाबले खेले हैं. वह 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेले थे.

13.ज़फर अंसारी (Zafar Ansari)
बाएं हाथ के बल्लेबाज जफर अंसारी ने साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था. वह केवल एक वनडे क्रिकेट मुकाबले ही खेल पाए. हालांकि उन्होंने तीन टेस्ट क्रिकेट खेले हैं.

14.शाकिब महमूद (Shaqib Mahmood)
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने 9 फरवरी को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. वह साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा वह लैंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए भी खेलते हैं.

15. रेहान अहमद (Rehan Ahmed)
19 साल के रेहान अहमद ने 2022 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. उन्होने अभी तक 2 टेस्ट, 6 वनडे और 7 टी२० मैच खेले हैं. रेहान राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज हैं.

16. शोएब बशीर (Shoaib Bashir)
पाकिस्तान मूल के शोएब बशीर इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले 20वें मु्स्लिम क्रिकेटर हैं. बशीर एक राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 जून 2023 को एसेक्स के खिलाफ समरसेट के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *