Home SPORTS CRICKET 66666.. निकोलस पूरण-वसीम की आतिशबाजी, परेरा का धमाल, मुंबई इंडियंस की 5वीं जीत, पॉइंट टेबल में उलटफेर

66666.. निकोलस पूरण-वसीम की आतिशबाजी, परेरा का धमाल, मुंबई इंडियंस की 5वीं जीत, पॉइंट टेबल में उलटफेर

0
66666.. निकोलस पूरण-वसीम की आतिशबाजी, परेरा का धमाल, मुंबई इंडियंस की 5वीं जीत, पॉइंट टेबल में उलटफेर

International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग T20 2024 के 18वें मैच में एमआई अमीरात ने शारजाह वॉरियर्स को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हराया| इसके साथ ही एमआई अमीरात ने सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये मैच में पहले खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 129 का स्कोर बनाया| जवाब में एमआई अमीरात ने 11.1 ओवर में 133/2 का स्कोर बनाकर विजय प्राप्त की। एमआई के वक़ार सलामखिल (3/18) को उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

MI Emirates vs Sharjah Warriors, 18th Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारजाह वॉरियर्स के लिए निरोशन डिकवेला और जॉनसन चार्ल्स की ओपनिंग जोड़ी ने 34 रन जोड़कर अच्छी साझेदारी दिलाई। सलामी बल्लेबाज डिकवेला ने 7 गेंदों में ताबड़तोड़ 17 रनों की पारी खेली| निरोशन पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। मार्क दयाल 9 रन का ही योगदान ही दे सके। वहीं, चार्ल्स ने 31 गेंदों में 29 रनों की बेहद ही धीमी पारी खेली। कप्तान लुईस ग्रेगोरी ने 11 रन बनाये और 14वें ओवर में 83 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। इसी स्कोर पर डेनियल्स सैम्स भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। जेम्स फुलर ने 4 रनों का स्कोर खड़ा किया।

शॉन विलियम्स ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और MI Emirates की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मार्क वाट ने 8 और महीश तीक्षणा ने 9 रनों का योगदान दिया। वहीं क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे। एमआई अमीरात की तरफ से वकार सलामखिल ने सबसे अधिक तीन विकेट, ट्रेंट बोल्ट और अकील होसैन ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई (MI Emirates) की शुरुआत जबरदस्त रही। मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 80 रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई। वसीम ने 13 गेंदों में 4 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाये और छठे ओवर में आउट हुए, जबकि परेरा ने 27 गेंदों में 5 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 47 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद आंद्रे फ्लेचर के साथ मिलकर कप्तान निकोलस पूरन ने 12वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। फ्लेचर ने 18 गेंदों में तेजी से नाबाद 22 और पूरन ने 9 गेंदों में 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 24 रन बनाये। शारजाह वॉरियर्स के लिए जेम्स फुलर और मुहम्मद जवादुल्लाह ने एक-एक विकेट चटकाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here