Home ENTERTAINMENT इरफान खान से लेकर नर्गिस तक कैंसर ने छीनी इन सितारों की जिंदगी

इरफान खान से लेकर नर्गिस तक कैंसर ने छीनी इन सितारों की जिंदगी

0
इरफान खान से लेकर नर्गिस तक कैंसर ने छीनी इन सितारों की जिंदगी

Celebs Died Beacuse Of Cancer: : शुक्रवार को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मॉडल पूनम पांडे के कैंसर से निधन की खबर सामने आई. एक पोस्ट में कहा गया था कि एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है. 32 वर्षीय एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर से फैंस में हड़कप मच गया. कुछ फैंस ने खबर की सत्यता को लेकर भी सवाल किए हैं.

पूनम पांड के बहाने आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन-से सेलेब्स हैं जिन्हे कैंसर के चलते अपनी जान गवांनी पड़ी?


इरफान खान

Irrfan Khan -thefocuslive.com                                                          बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है. इरफान खान का भी इसी गंभीर बीमारी से निधन हुआ था. कोलन कैंसर ने साल 2020 में एक्टर की जान ले ली थी. एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया था और उनके फैंस भी बुरी तरह टूट गए थे. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्हें आज भी याद किया जाता है.


फिरोज खान

Remembering FerozKhan on his 78th birth anniversary. | by BollywooDirect | Mediumहमेशा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता फिरोज खान इस गंभीर बीमारी से पीडित थे. एक्टर को लंग्स कैंसर था और इस बीमारी के चलते 27 अप्रैल 2009 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दें कि फिरोज खान ने अपनी जिंदगी के आखिर पलों को बेंगलुरु में बिताया था. एक्टर के निधन से ना सिर्फ इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था बल्कि फैंस भी सदमे में थे.


नरगिस

Nargis - Biography - IMDbहिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस, जो अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में हमेशा कामयाब हुई, उन्हें भी इस गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा था. बता दें कि नरगिस ने पैनक्रियाटिक कैंसर का सामना किया था और साल 1981 में 3 मई को इसी बीमारी से नरगिस ने दुनिया छोड़ दी थी. एक्ट्रेस का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति था.


आदेश श्रीवास्तव

Aadesh Shrivastava, Abir Goswami, Sushant Singh Rajput: Actors who died youngआदेश श्रीवास्तव का ना भी इस लिस्ट में शामिल है. आदेश हमेशा ही अपने म्यूजिक को लेकर सुर्खियों में रहते थे. आदेश को म्यूजिक इतना शानदार होता था कि लोगों के दिलों की धड़कने थम-सी जाती थी. आदेश को भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा, जिसकी खबर उन्हें साल 2015 में मिली थी. जब उन्हें इसके बारे में पता लगा उसके महज 40 दिन बाद ही एक्टर का निधन हो गया था.


ऋषि कपूर

Rishi Kapoor - IMDbबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से फैंस को झटका लगा था. ऋषि कपूर भी ल्यूकेमिया कैंसर से पीड़ित थे और करीब दो साल तक उन्होंने इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ी. हालांकि इस बीमारी से वो जीन नहीं पाए और उन्होंने दुनिया छोड़ दी. ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग के लिए बहुत मशहूर थे. फैंस को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती थी.


सुजाता कुमार

Sujata Kumar is no more : The Tribune Indiaअभिनेत्री सुजाता कुमार भी मेटास्टिक कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई थी. कई फिल्मों में अभिनय कर लोगों के दिलों में उतरने वाली सुजाता कुमार को चौथी स्टेज पर जाकर इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता लगा था. हालांकि इस बीमारी से उनकी जान नहीं बच सकी और आखिरकार वो भी दुनिया को छोड़कर चली गई.


सिंपल कपाड़िया

Simple Kapadia - Timeless Indian Melodies | Facebookहिंदी फिल्म एक्ट्रेस और कॉस्ट्यूम डिजाइनर सिंपल कपाड़िया का भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निधन हुआ था. बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बहन ने भी इस गंभीर बीमारी से तीन साल तक लड़ाई लड़ी और अपने 51वें जन्मदिन पर वो जिंदगी की जंग हार गई थी. साल 2009 में 10 नवंबर को सिंपल की मौत हो गई थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here