WWWW… अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, एक झटके में तोड़ दिए ये 3 बड़े रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले इंडियन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 78 रन से जीत दर्ज की. जिसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसके घर में शिकस्त दी है. इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
- भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीती
- आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया
- सीरीज़ में 11 विकेट लेने वाले अर्शदीप बने मैन ऑफ द सीरीज़
- संजू सैमसन ने पहला शतक बनाया
संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह का धमाल
पर्ल में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने संजू सैमसन के करियर के पहले शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए थे. संजू सैमसन (108 रन) के अलावा तिलक वर्मा (52 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर सिमट गई. दूसरे वनडे में शतक बनाने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज डी जॉर्जी ने इस मैच में 81 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. इसके अलावा 2 विकेट आवेश खान को मिले.
Arshdeep Singh ने बनाया दमदार रिकॉर्ड
तीसरे वनडे मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 30 रन देकर 4 विकेट झटके.इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा यह पांचवा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर भी अर्शदीप सिंह का ही नाम है. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 37 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अर्शदीप सिंह ने दूसरी बार 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किया है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे में ऐसा करने वाले वह पांचवे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका में बाहर के किसी गेंदबाज द्वारा एक ही वनडे सीरीज में दो बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह का नाम शामिल हो गया है. वह ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं. इसके अलावा इस पूरे सीरीज में अर्शदीप सिंह ने तीन मैचों में कुल 10 विकेट झटके.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजों का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन
- 5/37 – अर्शदीप सिंह, जोहान्सबर्ग, 2023
- 4/27 – वेंकटेश प्रसाद, मुंबई डब्ल्यूएस, 1996
- 4/27 – आवेश खान, जोहान्सबर्ग, 2023
- 4/29 – मुनाफ पटेल, जोहान्सबर्ग, 2011
- 4/30 – अर्शदीप सिंह, पार्ल, 2023
वनडे में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा
- 3- युजवेंद्र चहल
- 3-कुलदीप यादव
- 2-सुनील जोशी
- 2- अनिल कुंबले
- 2- अर्शदीप सिंह