TECH

Facebook से हर महीने कर सकते हैं मोटी कमाई! बस करना होगा ये काम

Performance Bonus Program on Facebook : क्रिएटर्स के लिए मेटा ने कमाई के दरवाजे खोल दिए हैं. Meta ने फेसबुक पर Performance Bonus शुरु किया है. जिसके ज़रिए क्रिएटर्स तगड़ी कमाई कर सकते हैं. इस नए बोनस की टेस्टिंग करने के लिए चुनिंदा क्रिएटर्स को आमंत्रित किया गया है.

  • How To Earn Money On Facebook
  • Performance Bonus Program on Facebook
  • Meta is adding new bonuses for creators to get paid for Facebook posts

क्या है Facebook Performance Bonus

मेटा ने फेसबुक पर क्रिएटर्स को अधिक कमाई करने के लिए परफॉरमेंस बोनस कार्यक्रम की शुरु किया है. जिसके जरिए क्रिएटर्स हर महीने 1000 अमेरीकन डॉलर (करीब 83 हज़ार भारतीय रूपये) से लेकर 30000 अमेरीकन डॉलर (करीब 24 लाख 91 हज़ार भारतीय रूपये) तक कमा सकते हैं. मेटा ने यह कदम नये क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए उठाया है. इस कार्यक्रम का मकसद नये क्रिएटर्स को बढ़ावा देना है. खासतौर पर ऐसे क्रिएटर्स के लिए जिन्होने अभी शुरुआत की है.
Performance Bonus Program on Facebook www.thefocuslive.com
फेसबुक पर इस तरह देखें Performance Bonus Program का डैशबॉर्ड. फोटो-engadget से साभार

Facebook Performance Bonus Eligibility

इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए फेसबुक स्वंय क्रिएटर्स को आमंत्रित करेगा. इसके लिए क्रिएटर्स के पास पिछले 30 दिनों में (60 से कम) 500 फॉलोअर्स (1,000 से कम) होने चाहिए. प्रोग्राम में शामिल होने के बाद रील्स और फोटो के जरिए अपनी क्रिएटिविटी शेयर करने के लिए फेसबुक क्रिएटर्स को रिवॉर्ड देगा. यह रिवार्ड प्रत्येक महीने अपडेट होगा. रिवार्ड की राशि 1000 डॉलर से लेकर 30000 हज़ार डॉलर तक हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *