Home SPORTS CRICKET ख़्वाजा दोहरे शतक से चूके, तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड, कैमरुन ने जड़ा तूफ़ानी शतक, AUS ने ठोके इतने रन

ख़्वाजा दोहरे शतक से चूके, तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड, कैमरुन ने जड़ा तूफ़ानी शतक, AUS ने ठोके इतने रन

0
ख़्वाजा दोहरे शतक से चूके, तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड, कैमरुन ने जड़ा तूफ़ानी शतक, AUS ने ठोके इतने रन

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया.  उन्होंने 180 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर जहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया वहीं कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ख्वाजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में एक पारी में 150 का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Usman Khwaja ने हासिल किए ये बड़े रिकॉर्ड

ख्वाजा ने अपनी पारी की 346वीं गेंद पर 150 रन पूरे किए और शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर कर दिया. ख्वाजा मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने और उन्होंने और भी उपलब्धियां हासिल कीं.

उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) अपने पहले दोहरे शतक से 20 रन पहले आउट हो गए. उन्होने 422 गेंदों पर 180 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में ख्वाजा ने 21 चौके लगाए. ख्वाजा के अलावा कैमरून ग्रीने ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया. उन्होने 170 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 114 रन बनाए. दोनो खिलाड़ियों ने पांचवे विकेट के लिए 208 रन जोड़े.

ख्वाजा ने रचा इतिहास

उस्मान ख्वाजा 2001 में मैथ्यू हेडन के बाद 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बने. वह खेल के इतिहास में भारत में टेस्ट में 150 रन के आंकड़े को पार करने वाले केवल चौथे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज हैं. वहीं भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हेडन के पास है. जिन्होंने 2001 में चेन्नई में भारत के खिलाफ 203 रन बनाए थे. ख्वाजा अगर ऐसे ही खेलते रहते हैं तो इसे तोड़ सकते हैं.

Image

भारत में 150 से अधिक स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज

जिम बर्क – 1956 में ब्रेबॉर्न में 161 रन
ग्राहम यलोप – 1979 में ईडन गार्डन्स में 167 रन
मैथ्यू हेडन – 2001 में चैन्नई में 203 रन
उस्मान ख्वाजा – 2023 में अहमदाबाद में नाबाद 150*

ऐसी ही रोचक और मज़ेदार खबरों के लिए सबसे पहले www.thefocslive.com पर बने रहे. आप हमें फेसबुक, ट्वीटर और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here