Home आईपीएल रफ्तार के मामले में अभी इन भारतीय गेंदबाजों से पीछे हैं उमरान,...

रफ्तार के मामले में अभी इन भारतीय गेंदबाजों से पीछे हैं उमरान, जाने किसके नाम सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड

380
0

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंजबाज उमरान मलिक अपने तेज रफ्तार से सबको प्रभावित किया है. बुधवार को उन्होने गुजरात टाइटंस के रिद्धिमान साहा को जिस गेंद पर बोल्ड किया उसकी रफ्तार 152.8 किमी प्रति घंटा थी. यह इस सीजन की चौथी सबसे तेज गेंद थी. इस सत्र की सबसे तेज गेंद लॉकी फर्ग्युसन ने की थी जिसकी रफ्तार 153.9 किमी प्रति घंटा की थी. आज हम बात करने जा रहे हैं सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों की.

श्रीनाथ ने फेंकी सबसे तेज गेंद
भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 154.5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. यह रिकॉर्ड आज भी श्रीनाथ के नाम दर्ज है. क्रिकेटर से मैच रेफरी बने जवागल श्रीनाथ भारत के पहले विशुद्ध तेज गेंदबाज थे. लेकिन उमरान मलिक जिस गति से बॉलिंग कर रहे हैं वह श्रीनाथ के कई साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

जवागल श्रीनाथ के अलावा जिन भारतीय गेंदबाजों ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या उससे अधिक स्पीड से गेंद फेंकी है उनमें इरफान पठान 153.7, उमरान मलिक 153.30, मोहम्मद शमी 153.3, जसप्रीत बुमराह 153, इशांत शर्मा 152.6, वरुण एरॉन 152.5 और उमेश यादव 152.2 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं. उमरान मलिक को अगर छोड़ दिया जाए तो इन सभी गेंदबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

Previous articleNo Ball को लेकर फिर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, मैदान पर देखने को मिला हाईवोल्टेज ड्रामा!
Next articleमैच में ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा ने लुटी महफ़िल, बहन साक्षी पंत ने लोगों को बनायाया दीवाना, देखें तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here