आईपीएल 2022 में 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें सनराइजर्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की. पंजाब ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. जिसके जवाब में हैदराबाद ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
उमरान ने मचाया कोहराम
रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होने कोटे के 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. उमरान ने पंजाब की पारी के 20वें ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट हासिल किए. इस ओवर में एक रन आउट समेत चार विकेट गिरे. उमरान ने इस ओवर की पहली, चौथी और पांचवी गेंद पर विकेट लिया.
Please give him a blue jersey already. #UmranMalik pic.twitter.com/Yc5myHCvWx
— Syed (@aamirsspk) April 17, 2022
उमरान मलिक आईपीएल इतिहास के चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होने 20वा ओवर मेडन किया है. इससे पहले 2008 में इरफान पठान, 2009 में लसिथ मलिंगा और 2017 में जयदेव उनादकट ऐसा कर चुके हैं.
भुवनेश्वर ने तोड़ा जहीर का रिकॉर्ड
इस मैच में भुनेश्वर ने तीन विकेट हासिल किए. उन्होने 4 ओवर में 22 रन खर्च किए. वह आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होने जहीर खान (52), सदीप शर्मा (52) को पीछे छोड़ दिया. भुवनेश्वर के नाम 53 विकेट हो गए हैं.