साउथी-मिल्ने के तूफान में उड़ा भारत, श्रेयस अय्यर-सुन्दर की रिकॉर्ड पचासा, टीम इंडिया का शर्मनाक रिकार्ड
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल को 3-3 विकेट मिला. दो विकेट साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन के खाते में भी आया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
बता दें कि अब तक खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया था वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के पास सीरीज़ में 1-0 की बढ़त है और मेज़बान टीम सीरीज़ जीतने की पूरी कोशिश करेगी. इस लिहाज़ से भारतीय टीम पर जीत का दबाव ज़रूर होगा. लेकिन भारतीय टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज़ को बराबरी पर खत्म करे.