Home SPORTS CRICKET 20 छक्के-49 चौके, कैफ-रैना की टूक-टूक बल्लेबाजी, स्मिथ ने ठोका शतक, शान से फाइनल में रैना की टीम

20 छक्के-49 चौके, कैफ-रैना की टूक-टूक बल्लेबाजी, स्मिथ ने ठोका शतक, शान से फाइनल में रैना की टीम

0
20 छक्के-49 चौके, कैफ-रैना की टूक-टूक बल्लेबाजी, स्मिथ ने ठोका शतक, शान से फाइनल में रैना की टीम

Legends League Cricket 2023: सुरेश रैना की कप्तानी वाली अरबनाइजर्स हैदराबाद ने Legends League Cricket 2023 के पहले क्वालीफायर में मणिपाल टाइगर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम (Lalabhai Contractor Stadium, Surat) में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने मणिपाल को 75 रन से पराजित किया. Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad, Qualifier 1 में हैदराबाद टीम की इस जीत में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर ड्वेन स्मिथ ने अहम भूमिका निभाई. सलामी बल्लेबाज स्मिथ ने 42 गेंदों पर शतक ठोककर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. ओपनर स्मिथ ने लीजेंड्स लीग इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये. स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में 226.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये.

Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad, Qualifier 1

मैच में मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के कप्तान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टॉस जीतकर रैना (Suresh Raina) एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आमंत्रण पर अरबनाइजर्स (Urbanrisers Hyderabad won) की ओर से ओपनर ड्वेन स्मिथ ने 53 गेंदों पर 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 120 रन की पारी ताबड़तोड़ खेली. हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारत के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह ने 26 गेंदों पर 5 चौके और छक्का जड़ते हुए तेजी से 39 रन बनाए. वहीं रिकी क्लार्क ने 19 गेंदों पर 6 चौके और छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली. असगर अफगान ने आखिर में महज 8 गेंदों पर नाबाद दो छक्के जड़ते हुए 23 रन कूट डाले. अरबनाइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद कैफ की मणिपाल टाइगर्स टीम विशाल लक्ष्य के सामने बेबस नजर आई. मणिपाल टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी. मणिपाल की ओर से एंजेलो परेरा ने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 73 रन बनाए. हालांकि परेरा की पारी टीम के काम नहीं आ सकी. कप्तान मोहम्मद कैफ 14 गंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मणिपाल टाइगर्स की पूरी टीम 16.3 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई. अरबनाइजर्स हैदराबाद की ओर से वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज जेरोम टेलर और पीटर ट्रेगो ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here