Home SPORTS CRICKET 72 साल बाद हैंडलिंग द बॉल आउट हुआ कोई बल्लेबाज़, मुश्फिकुर ने बेवकूफी से गंवाया विकेट, VIDEO

72 साल बाद हैंडलिंग द बॉल आउट हुआ कोई बल्लेबाज़, मुश्फिकुर ने बेवकूफी से गंवाया विकेट, VIDEO

0
72 साल बाद हैंडलिंग द बॉल आउट हुआ कोई बल्लेबाज़, मुश्फिकुर ने बेवकूफी से गंवाया विकेट, VIDEO

Handling The Ball Dismissal, BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद यहां पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम डगमगा गई. 145 के स्कोर पर ही टीम ने 8 विकेट गंवा दिए. इसी दौरान अनुभवी मुश्फिकुर रहीम का विकेट जिस तरह से गिरा उसने हर तरफ बवाल शुरू कर दिया. दरअसल यह आउट उन्हें दिया गया हैंडलिंग द बॉल के लिए.

कैसे आउट हुए मुश्फिकुर रहीम?

बांग्लादेश ने 47 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अनुभवी रहीम ने पारी को संभाला. स्कोर 104 तक पहुंच गया था तब ही उन्होंने ऐसी गलती कर दी जिसकी शायद उनके जैसे अनुभवी क्रिकेटर से किसी को उम्मीद नहीं थी. 2017 में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत हैंडलिंग द बॉल को नियम बनाया गया था. पारी के 41वें ओवर में काइल जैमीसन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती एक गेंद को रहीम ने प्लेड किया और गेंद को हाथ से रोक लिया. इसके बाद कीवी खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दिया.

2017 से पहले 7 खिलाड़ी हुए ऐसे आउट

नियम के मुताबिक यह आउट देना का बिल्कुल सही तरीका था. आईसीसी द्वारा 2017 में इसको एक नियम के तहत लाकर नया नियम बनाया गया था. अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जहां पिछले महीने टाइम आउट पर चर्चा हो रही थी. वहीं अब हैंडलिंग द बॉल पर चर्चा होने लगी है. मुश्फिकुर रहीम इस तरह आउट दिए जाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं.

 

वहीं 2017 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले मुश्फिकुर पहले खिलाड़ी बने हैं. जबकि आईसीसी की रिलीज के अनुसार 2017 से पहले 7 खिलाड़ियों को इस तरह टेस्ट क्रिकेट में आउट दिया जा चुका था. आईसीसी की रूल बुक में यह नियम 37.1.1 और 37.1.2 क्लॉस में दर्ज है. 2017 में इसे अपडेट करके ऑब्स्ट्रक्टिंग का फील्ड विकेट का एक तरीका बनाया गया था. रहीम के विकेट को भी OBS यानी Obstructing The Field ही लिखा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here