कतर फीफा वर्ल्डकप में होगी पैसों की बारिश, सबसे फिसड्डी टीम भी बनेगी IPL चैंम्पियन से अमीर
रविवार से कतर में FIFA वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है. दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह प्राइज मनी के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. इससे ज्यादा UEFA चैंपियंस लीग फुटबॉल (10.6 हजार करोड़ रुपए) और फॉर्मूला-1 मोटर स्पोर्ट्स (6.5 हजार करोड़ रुपए) में प्राइज मनी मिलती है.
FIFA इस टूर्नामेंट 3.6 हजार करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटेगा. इसमें फाइनल जीतने वाले वर्ल्ड चैंपियन को 359 करोड़ रुपए मिलेंगे. ये इंडियन क्रिकेट लीग (IPL) की टोटल प्राइज मनी (46.5 करोड़ रुपए) से 7.6 गुना ज्यादा है.
फीफा वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी करीब 3.6 हजार करोड़ करोड़ रुपए है. चैंपियन टीम को करीब 359 करोड़ रुपए, जबकि रनरअप को 245 करोड़ रुपए मिलेंगे. तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 220 और 204 करोड़ रुपए मिलेंगे. खास बात यह है कि टूर्नामेंट में 32वें यानी आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी. उसे भी 73 करोड़ रुपए मिलेंगे.
The #FIFAWorldCup party is about to get started! 🙌
🏟️ 🇶🇦 17:30 local time. It's going to be big. pic.twitter.com/Uj65drRkWV
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 19, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी 45.68 करोड़ रुपए है. IPL की बात करें तो कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ रुपए है. वहीं, फीफा की कुल प्राइज मनी 3.6 हजार करोड़ है. ये क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से 80 गुना ज्यादा है.